आउटसोर्स को गुड न्यूज़....... 19 अप्रैल 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com
आउटसोर्स को गुड न्यूज़.......
19 अप्रैल 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा
सीएम ने किया सरकार रिपीट का दावा
इंदोरा को 161 करोड़ की सौगात
40 हजार कर्मचारियों की सरकार पर निगाहें
बढ़ गई एडमिशन की डेट
काली पट्टी वाले किये अरेस्ट
प्रीति बनी मिस इंडिया
फुला देंगें विधायकों की सांसे
पांवटा में होगा स्वास्थ्य मेला
22 लाख की धोखाधड़ी का आरोपी
सिरमौर कोरोना मुक्त और....... कोविड/सूचना एवं जन संपर्क विभाग बुलेटिन।
(आज की तस्वीर)
स्थानीय (सिरमौर)
1- डिग्री काॅलेज मे हुई अध्यापक अभिभावक संघ व भवन निधि समिति की बैठकें।
पांवटा साहिब के श्री गुरु गोबिंद सिंह जी राजकीय महाविद्यालय में अध्यापक अभिभावक संघ व् भवन निधि समिति की बैठकों का आयोजन किया गया। सर्व प्रथम काॅलेज प्राचार्या डॉक्टर वीना राठौर द्वारा सभी सदस्यों का स्वागत किया गया। तत्पश्चात प्रधानाचार्या द्वारा जुलाई माह 2022 में होने वाली नैक ग्रेड हेतु पांच साल बाद होने वाले निरीक्षण की तैयारियों के बारे में सदस्यों को अवगत कराया गया। अध्यापक अभिभावक संघ व् भवन निधि कमेटी के सदस्यों द्वारा भी नैक ग्रेड हेतू हर संभव सहायता प्रदान का आश्वासन दिलाया। दोनों बैठकों में जय राम ठाकुर मुख्य मंत्री हिमाचल प्रदेश, गोविन्द सिंह ठाकुर शिक्षा मंत्री हिमाचल प्रदेश व् उर्जा मंत्री सुख राम चौधरी का महाविद्यालय में नए अकादमिक ब्लाॅक का उद्घाटन करने पर व् महाविद्यालय को लगभग 11.50 करोड के लागत से बनने वाले कला व् वाणिज्य भवन के शिलान्यास करने पर विशेष धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया
गया कि महाविद्यालय के छात्रों व् जनता की बहुत समय से लंबित मांग को पूरा किया गया। इसके अतिरिक्त बैठकों में लघु विकास कार्यों के प्रस्ताव भी पारित किये गए। PTA की बैठक में राजेश शर्मा महाविद्यालय PTA अध्यक्ष, कल्याण राणा PTA प्राध्यापक सदस्य, चीनू बंसल PTA प्राधयापक सदस्य, इंदरजीत सिंह PTA अभिभावक सदस्य, नरेश बत्रा कार्यालय अधीक्षक एवं सचिव PTA ने भाग लिया। भवन निधि की बैठक में निर्मल कौर अध्यक्ष नगर परिषद, अनिल सैनी सदस्य भवन निधि कमेटी, गुलाब सिंह पुंडीर सहायक अभियंता, अजय कनिष्ठ अभियंता, विम्मी रानी प्राध्यापक सदस्य भवन निधि ने भाग लिया। बैठक का संचालन नरेश बत्रा द्वारा किया और बैठक के अंत में विम्मी रानी प्रधायापिका भूगोल द्वारा सभी सदस्यों का सहयोग हेतू व् बैठक में भाग लेने हेतू धन्यवाद किया गया।
2- मनेश कुमार ने संभाला अतिरिक्त उपायुक्त सिरमौर का कार्यभार।
सिरमौर जिला में हरियाणा के भिवानी से संबंध रखने वाले मनेश कुमार ने अतिरिक्त उपायुक्त का कार्यभार संभाल लिया है। 2018 बैच के आईएएस अधिकारी इससे पूर्व अम्ब में बतौर उप मंडलाधिकारी कार्यभार संभाल चुके
हैं। उन्होंने बताया कि उनकी प्राथमिकता जिला में लोगों की समस्याओं को दूर करना और सरकार की सभी योजनाओं का लाभ आम आदमी तक पहुंचाना है। इसके अतिरिक्त सभी विभागों में बेहतर समन्वय स्थापित करना भी उनकी प्राथमिकता रहेगी।
3- महिला मोर्चा ने पोषण अभियान के तहत बांटे फल व जूस।
भाजपा महिला मोर्चा द्वारा जिला स्तर पर प्रस्तावित पोषण अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस अभियान को मंडल पांवटा साहिब महिला मोर्चा ने अलग अलग जगह आयोजित किया जा रहा है। शहर में वार्ड नं 5 की आँगनबाड़ी में भी ये प्रोग्राम रखा गया। जहाँ पर गर्भवती महिलाओं को पोषण आहार के बारे में बताया गया। साथ ही महिलाओं और
बच्चों को फल सब्जी जूस बांटे गए। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता संतोष गुलाटी ओर रंजना ने इस कार्यक्रम मे महिला मोर्चा का साथ दिया। इस मौके पर मण्डल अध्यक्ष भाजपा अरविन्द गुप्ता, जिला अध्यक्षा भाजपा महिला मोर्चा शिवानी वर्मा, चेयरपर्सन नगर परिषद निर्मल कौर, अध्यक्षा पांवटा महिला मोर्चा कृष्णा धीमान, पूनम गुप्ता, नेहा, सीमा और वार्ड के सदस्य उपस्थित रहे। साथ ही जिला अध्यक्षा शिवानी वर्मा और जिला प्रभारी संजु शर्मा, अध्यक्षा कृष्णा धीमान और जिले के पांचों मंडल की समस्त महिला मोर्चा ने सीएम की घोषणाओ का स्वागत किया।
4- 21 अप्रैल को पुरूवाला में आयोजित होगा स्वास्थ्य मेला: महाजन
उपमंडल अधिकारी पांवटा साहिब की अध्यक्षता में आज उपमंडलाधिकारी कार्यलय के सभागार में 21 अप्रैल 2022 को पांवटा साहिब के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पुरूवाला में आयोजित होने वाले स्वास्थ्य मेले की व्यवस्थाओं को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपमंडलाधिकारी विवेक महाजन ने बताया कि 21 अप्रैल 2022 को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पुरूवाला में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एवं स्वास्थ्य परिवार कल्याण विभाग की ओर से आयोजित होने वाले स्वास्थ्य
मेले का उद्घाटन बहुउद्देशीय परियोजनाएं एवं ऊर्जा मंत्री, सुखराम चौधरी द्वारा किया जाएगा। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि 21 अप्रैल 2022 को सुबह 10:00 बजे से सायं 4:00 बजे तक स्वास्थ्य मेले के दौरान विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा मेडिसिन, बाल रोग, हड्डी रोग, आंख व कान तथा डेंटल, स्त्री रोग, सुगर सहित अन्य रोगों की नि:शुल्क जांच की जाएगी। इसके अतिरिक्त कोविड़-19 टेस्ट, अनीमिया टेस्ट तथा कोविड़-19 से बचाव हेतु वैक्सीन भी लगायी जाएगी। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य मेले में हिमकेयर कार्ड, आयुष्मान कार्ड तथा ई-श्रम कार्ड भी बनाए जाएंगे। इस दौरान ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन भी किया जाएगा। बैठक में अधिशाषी अभियंता जल शक्ति विभाग अरशद अहमद, खण्ड चिकित्सा अधिकारी राजपुरा ड़ॉ. अजय देओल, खण्ड विकास अधिकारी रवि प्रकाश जोशी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
5- राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड में कल इन 06 स्थानों पर लगाया जाएगा बूस्टर डोज, कॉविड -19 टीकाकरण यहाँ...
खण्ड चिकित्सा अधिकारी राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड ड़ॉ. अजय देओल ने जानकारी देते हुए बताया कि राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड में फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं, वरिष्ठ नागरिकों व गंभीर बीमारी ग्रस्त व्यक्तियों के लिए 20 अप्रैल 2022 को 06 स्थानों पर इस महामारी से बचाव हेतु बूस्टर डोज लगाई जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि 15 से 18 आयु वर्ग के लिए भी 20 अप्रैल 2022 को 01 स्थान पर कॉविड -19 टीकाकरण आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं, वरिष्ठ नागरिकों व गंभीर बीमारी ग्रस्त व्यक्तियों जिनकी दूसरी डोज को नौ माह हो चुके हो, वह व्यक्ति बूस्टर डोज लगवाने के पात्र होंगे। उन्होंने बताया कि 20 अप्रैल 2022 को राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड में सिविल अस्पताल पांवटा साहिब, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कफोटा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जाखना, उप स्वास्थ्य केंद्र
गोज्जर, उप स्वास्थ्य केंद्र किल्लोड, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र माजरा में कॉविड -19 से बचाव हेतु बूस्टर डोज लगाई जाएगी। उन्होंने कहा कि बूस्टर डोज लगवाने के लिए लाभार्थियों को कॉविड -19 टीकाकरण की दूसरी डोज के समय उपयोग किए गए मोबाइल नंबर व फोटो युक्त पहचान पत्र टीकाकरण स्थल पर लाना अनिवार्य होगा। उन्होंने बताया 20 अप्रैल 2022 को 15 से 18 आयु वर्ग के लिए आर बी एस के टीम 1 द्वारा कॉविड -19 से बचाव हेतु वैक्सीन लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि 15 से 18 वर्ष की आयु के सभी क्षेत्रवासी तथा बाहर से आए प्रवासी यहाँ टीका लगवा सकते हैं। ड़ॉ. अजय देओल ने कहा कि टीका लगवाने के लिए आधार कार्ड या अन्य कोई भी फोटोयुक्त पहचान पत्र जिसमें आयु दर्शाई गई हो अपने साथ ज़रुर लाएं।
6- 12 से 14 आयु वर्ग के लिए इन 02 स्थानों पर कॉविड -19 टीकाकरण।
खण्ड चिकित्सा अधिकारी राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड ड़ॉ. अजय देओल ने जानकारी देते हुए बताया कि राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड में 12 से 14 आयु वर्ग के लिए भी 20 अप्रैल 2022 को 02 स्थानों पर कॉविड -19 टीकाकरण आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 20 अप्रैल 2022 को राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बड़वास,
मोबाइल टीम पांवटा साहिब में कॉविड -19 से बचाव हेतु वैक्सीन लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि 12 से 14 वर्ष की आयु के सभी क्षेत्रवासी तथा बाहर से आए प्रवासी यहाँ टीका लगवा सकते हैं। ड़ॉ. अजय देओल ने कहा कि टीका लगवाने के लिए आधार कार्ड या अन्य कोई भी फोटोयुक्त पहचान पत्र जिसमें आयु दर्शाई गई हो अपने साथ ज़रुर लाएं।
7- जिला स्तरीय समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक 25 अप्रैल को।
जिला स्तरीय समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक 25 अप्रैल को प्रातः 10.30 बजे उपायुक्त कार्यालय के बचत भवन में आयोजित की जाएगी। जिसकी अध्यक्षता सांसद शिमला संसदीय क्षेत्र सुरेश कश्यप करेगें। यह जानकारी उपायुक्त सिरमौर रामकुमार गौतम ने देते हुए बताया कि इस बैठक में केंद्र सरकार द्वारा जिला सिरमौर में चलाई जा रही विभिन्न विकासात्मक योजनाओं पर समीक्षा की जाएगी। उपायुक्त ने सभी विभागों के अधिकारियों को इस बैठक में उपस्थित रहने के निर्देश जारी किए हैं।
8- नाहन में भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम आयोजित।
उपायुक्त कार्यालय के सभागार में भारतीय मानक ब्यूरो के सौजन्य से आज विभिन्न विभागों के जिला प्रमुखों के लिए एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम ने की। उन्होंने बताया कि बीआईएस देश का गुणवत्तापूर्ण पारिस्थितिकी तंत्र है और भारतीय मानकों में निर्धारित गुणवत्ता, सुरक्षा और प्रदर्शन मानकों पर आधारित अनुरूपता आकलन योजनाओं के माध्यम से अंतिम उपयोगकर्ताओं की जरूरतों को पूरा करता है। उन्होंने कहा कि आईएसआई मार्क ग्राहकों को उत्पादों और सेवाओं की गुणवत्ता, सुरक्षा और विश्वसनीयता की थर्ड पार्टी गारंटी प्रदान करने का एक माध्यम है। उपायुक्त ने कहा कि भारतीय मानक ब्यूरो की मानकीकरण एवं प्रमाण योजना उपभोक्ताओं और उद्योगों को लाभ पहुंचाने के साथ-साथ विशेष रूप से उत्पाद सुरक्षा एवं उपभोक्ता संरक्षण की दिशा में कार्य करती है। इसके द्वारा खाद्य सुरक्षा, पर्यावरण संरक्षण, भवन और निर्माण इत्यादि जैसे क्षेत्रों में गुणवत्ता का अनुश्रवण भी सुनिश्चित किया जाता है। इस अवसर पर उपायुक्त ने जिलावासियों अपने घरों में पुराने पड़े गहनों की हॉल मार्किंग नजदीकी हॉल मार्किंग केंद्र पर अवश्य करवाने की अपील की ताकि उन गहनों की गुणवत्ता का पता चल सके। उपायुक्त ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए कि उत्पादों पर आईएसआई मार्क होना नितांत आवश्यक है। इसके अतिरिक्त अधिकारियों को समय-समय पर निरीक्षण करना चाहिए तथा उत्पादों के नमूने एकत्रित करके उनकी उचित जांच की जानी चाहिए। तय मानकों के अनुसार जांच में यदि कोई कमी पाई जाती है तो सम्बन्धित उत्पाद निर्माता के विरूद्ध उचित कार्रवाई अमल में लाई जानी चाहिए। भारतीय मानक ब्यूरो के राज्य शाखा प्रमुख अनिमेष कुमार ने विभागीय कार्यप्रणाली की विस्तृत जानकारी प्रदान की। बैठक में बीआईएस केयर ऐप के बारे में जानकारी दी गई, जिसके माध्यम से भारतीय मानकों, बीआईएस लाइसेंस, अनिवार्य आईएसआई मार्क के तहत उत्पादों, प्रयोगशाला सुविधाओं के बारे में आसानी से मूल्यांकन किया जा सकता है। बीआईएस केयर ऐप के जरिए उत्पादों पर आईएसआई मार्क और ज्वैलरी पर हॉलमार्क की प्रामाणिकता की जांच की जा सकती है। बैठक में सरकारी विभागो द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाली वस्तुओं व उत्पादों के गुणवता के बारे में भी जानकारी दी, जिसके लिए भारतीय मानक और बीआईएस लाइसेंस उपलब्ध हैं, जिनका उपयोग विभाग द्वारा उनकी खरीद और निविदाओं में किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि भारतीय मानक ब्यूरो के अर्न्तगत यदि किसी वस्तुओं की गुणवत्ता में कमी पाई जाती है तो वह कार्यालय दूरभाष नंबर 0179 2235435/36/37 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त बीआईएस केयर एप पर भी शिकायत कर सकते हैं। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त सिरमौर मनेश राव, सहायक आयुक्त प्रियंका चंद्रा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
9- विधायकों की सांसे न फुला दी तो कहना: सुनील
बीते कल दिल्ली में आम आदमी पार्टी में शामिल होने के दूसरे ही दिन अल्ट्रा मैराथन धावक सुनील शर्मा ने प्रदेश में आते ही मोर्चा संभाल लिया है। मंगलवार को उन्होंने जिला सिरमौर के मुख्यालय नाहन और पांवटा साहिब में पत्रकार वार्ता कर भाजपा सरकार पर खूब वार किये। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के पहाड़ चढ़ते आप की सांसें फूलने के बयान पर उन्होंने तीखा पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा ही नहीं, प्रदेश के सभी 68 विधायक उनके साथ दौड़ें। सांसें न फूला दीं तो कहना। मीडिया से बातचीत में सुनील ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में आप की एंट्री से भाजपा सरकार बौखला गई है। प्रदेश में अब बी और सी ग्रेड की सरकारों का जमाना जा चुका है। अब ए ग्रेड की सरकार का जमाना है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार खेल मंत्री के गृह जिला के खिलाड़ियों के लिए तो पॉलिसी बनाती है, लेकिन दूसरे जिलों
के लिए कुछ नहीं करती। एथलीटों की अनदेखी हो रही है। वह दो लाख किलोमीटर दौड़कर इतने नहीं थके, जितने पिछले 6 वर्षों में प्रदेश विधानसभा व सचिवालय शिमला के चक्कर लगाकर थक गए हैं। उन्होंने पूछा कि आखिर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर एथलीटों के लिए क्यों पॉलिसी नहीं बनाते। सुनील शर्मा ने कहा कि इंडिया में खेलों में भी राजनीति हावी हो रही है। न तो यहां पर खिलाड़ियों को खेल स्टेडियम व अन्य सुविधाएं मिल रही हैं, न ही उन्हें बेहतर कोच मिलते हैं। जो बेहतर कोच होते हैं, उन्हें राजनीति के चलते दरकिनार कर दिया जाता है। उन्होंने केंद्र सरकार पर फुटबाल, हॉकी व एथलीट की अनदेखी के भी आरोप लगाए। सुनील शर्मा ने कहा कि केंद्र व हिमाचल सरकार हॉकी को भुला ही चुकी है। इंडिया कहीं भी फुटबाल में टॉप 100 में नहीं आता है, एथलीट तो भूल ही जाएं।
(हिमाचल)
1- मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने किया सरकार रिपीट का दावा।
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंगलवार को इंदौरा में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि साढ़े चार साल के कार्यकाल में लोगों से जो प्रेम भाजपा सरकार को मिला है, उससे दावे से कह सकता हूं कि प्रदेश में भाजपा सरकार रिपीट करेगी। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस को सीखने की आदत डालने की नसीहत भी दी। उन्होंने कहा कि विधानसभा सत्र में जब कांग्रेस नेताओं से 2012-17 तक रही उनकी सरकार में किए गए कार्यों के
बारे में पूछा गया, तो उनके पास कोई जवाब नहीं था। इसके बाद मैंने अपने कार्यकाल में किए गए कार्य गिनाए और उन्हें इससे सीखने की नसीहत भी दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि जब कोरोना काल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के वैज्ञानिकों से वैक्सीन बनाने की गुजारिश की थी, उस दौरान कई कांग्रेस नेताओं ने सरकार का समर्थन नहीं किया। देश के वैज्ञानिकों ने कड़ी मेहनत करके वैक्सीन बना ली तो उस समय कांग्रेस नेताओं ने लाइनों में लगकर वैक्सीन लगवाई।
2- इन्दौरा विधानसभा क्षेत्र के लिए 161 करोड़ रुपये की सौगात।
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कांगड़ा जिला के इन्दौरा विधानसभा क्षेत्र के लिए 161 करोड़ रुपये की 13 विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास के उपरान्त इन्दौरा में एक विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुए इन्दौरा में अग्निशमन उप-केन्द्र खोलने, सुघ भटोली में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खोलने, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बडुखर को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में स्तरोन्नत करने, सनियाल और सुरजपुर मंे आयुर्वेदिक औषधालय खोलने, राजकीय प्राथमिक पाठशाला बडुखर को राजकीय माध्यमिक पाठशाला में स्तरोन्नत करने, राजकीय माध्यमिक पाठशाला राजखास को राजकीय उच्च पाठशाला तथा राजकीय उच्च पाठशाला गगवाल और सहोदा को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं में स्तरोन्नत करने, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गंगथ में दो नए ट्रेड शुरू करने, पशु अस्पताल इन्दौरा को पॉलीक्लिनिक में स्तरोन्नत करने तथा पशु औषधालय कन्दरौड़ी को पशु अस्पताल में स्तरोन्नत करने की घोषणाएं कीं। जय राम ठाकुर ने पशु औषधालय घेटा को मुख्यमंत्री आरोग्य पशु औषालय में स्तरोन्नत करने की भी घोषणा की। उन्होंने क्षेत्र की पांच सड़कों के लिए 10 लाख रुपये प्रत्येक प्रदान करने, क्षेत्र में पुल निर्माण के लिए 15 लाख रुपये, राजकीय स्नातक महाविद्यालय इन्दौरा में रसायन शास्त्र की कक्षाएं शुरू करने, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मंगवाल में वाणिज्य
संकाय व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला इन्दौरा में विज्ञान संकाय की कक्षाएं शुरू करने और सुरदावा खेल मैदान के लिए 20 लाख रुपये प्रदान करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में शुगर मिल स्थापित करने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज 161 करोड़ रुपये की विकासात्मक परियोजनाएं समर्पित करने से यह इन्दौरा विधानसभा क्षेत्र को आगामी समय में प्रदेश का सबसे विकसित क्षेत्र बनाने में मददगार साबित होगा। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के बावजूद राज्य सरकार विकास की गति को बढ़ाने में सफल रही है। इसका श्रेय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जाता है, जिन्होंने देश के 135 करोड़ लोगों को निःशुल्क वैक्सीन उपलब्ध करवाई। उन्होंने कहा कि टीकाकरण ने देश के लोगों को इस वायरस से सुरक्षा प्रदान की और स्वदेशी वैक्सीन निर्मित करने के साथ ही विश्व का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान सफलतापूर्वक चलाया गया।
3- हजारों आउटसोर्स कर्मचारियों को जल्द मिलेगा स्थायी नीति का तोहफा: ठाकुर
हिमाचल प्रदेश सरकार के विभिन्न विभागों, निगमों और बोर्डों में सेवारत हजारों आउटसोर्स कर्मचारियों को जल्द ही स्थायी नीति का तोहफा मिल सकता है। प्रदेश सरकार ने इनके लिए स्थायी नीति बनाने की कवायद तेज कर दी है। आउटसोर्स कर्मचारियों को लेकर गठित कैबिनेट सब कमेटी के अध्यक्ष मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने वर्ष 2000 से 31 मार्च 2022 तक डाइंग कैडर घोषित किए गए पदों का ब्योरा पांच दिनों के भीतर निर्धारित प्रपत्र पर उपलब्ध करवाने के आदेश जारी किए हैं। ये जानकारी सभी प्रशासनिक सचिवों, विभागाध्यक्षों, बोर्ड, निगमों, सोसाइटी व ट्रस्ट से मांगा गया है ताकि
आउटसोर्स कर्मचारियों के लिए नीति बनाई जा सके। प्रपत्र में 2000 से 31 मार्च 2022 तक डाइंग कैडर घोषित पदों के नाम, स्वीकृत पदों की संख्या, वर्तमान में भरे हुए पद, समाप्त किए गए पदों की संख्या आदि का ब्योरा देना होगा। आउटसोर्स कर्मियों को विभिन्न विभागों में न्यूनतम वेतन पर नियुक्ति देने पर भी मंथन हो रहा है। चुनावी साल में प्रदेश की भाजपा सरकार करीब 35 हजार आउटसोर्स कर्मचारियों के लिए जल्द स्थायी नीति लाने की तैयारी कर रही है। विभिन्न एजेंसियों के माध्यम से इन युवाओं की सेवाएं ली जा रही हैं। प्रदेश सरकार ने आउटसोर्स कर्मियों के हितों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और इन्हें किसी भी प्रकार के शोषण से बचाने के लिए कैबिनेट सब कमेटी का गठन किया है। कमेटी ने अब स्थायी नीति बनाने की कसरत तेज कर दी है।
4- हिमाचल- जमा दो में दाखिले की बढ़ गई डेट।
हिमाचल प्रदेश शिक्षा विभाग ने प्रदेश के सरकारी स्कूलों में दाखिलों की अंतिम तारीख 25 अप्रैल तक बढ़ा दी है। पहली से 12वीं कक्षा में 25 अप्रैल तक विद्यार्थी बिना लेट फीस के दाखिले ले सकेंगे। इससे पूर्व एक से सात अप्रैल तक दाखिलों की अवधि निर्धारित की गई थी। पांच अप्रैल को नौवीं और 18 अप्रैल को 11वीं कक्षा के नतीजे निकलने के बाद शिक्षा विभाग ने 25 अप्रैल तक दाखिलों की तारीख बढ़ा दी है।
5- काली पट्टी बांधकर जा रहे थे मुख्यमंत्री के घेराव को, फिर हुआ ये...
इंदोरा में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के कार्यकम में काली पट्टियां बांध सीएम का घेराव करने जा रहे इंदौरा युवा कांग्रेस के 14 कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया है। मनमोहन कटोच, ध्रुव कटोच, नीरज, दिनेश, सोनू आदि
को हिरासत में लेकर इंदौरा थाना ले जाया गया। मौके पर मौजूद अन्य कार्यकर्ताओं ने इस दौरान प्रशासन मुर्दाबाद और मुख्यमंत्री गो बैक के नारे लगाए। युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष मनमोहन कटोच का आरोप है कि इंदौरा विधानसभा क्षेत्र में विकास नहीं हुआ है। अब चुनावी वर्ष है, तो मुख्यमंत्री को यहां की याद आई है। एसएचओ इंदौरा सुरेश ने बताया कि हिरासत में लिए गए कार्यकर्ताओं को एसडीएम कोर्ट में पेश किया गया है।
6- मंडी की प्रीति वर्धन को मिस इंडिया का ताज।
ओल्ड एज होम चंडीगढ़ में नेशनल मिस इंडिया ब्यूटी कांटेस्ट-2022 स्पर्धा में मंडी शहर की प्रीति वर्धन को मिस इंडिया के ताज से नवाजा गया है। निजी एंटरनेटमेंट कंपनी की ओर से करवाई गई इस स्पर्धा में देश भर से 70 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। रविनगर निवासी प्रीति वर्धन को मिस इंडिया का ताज पहनाया गया। प्रीति की 12वीं कक्षा तक की शिक्षा राजकीय कन्या
विद्यालय मंडी से हुई है। नर्सिंग की डिग्री ग्वालियर के नर्सिंग संस्थान से हासिल की है। इन दिनों वह बीकेसी कोविड अस्पताल बांद्रा मुंबई में सेवारत हैं। प्रीति का कहना है कि उन्हें मॉडलिंग का भी शौक है। इनके पिता रविंद्र कुमार रवि परिवहन निगम मंडी से बतौर हेड मेकेनिक पद से सेवानिवृत्त हुए हैं और माता कौशल्या देवी आईपीएच विभाग में बतौर हेड क्लर्क के पद पर कार्यरत हैं। छोटी बहन शालिनी वर्धन चंडीगढ़ में नौकरी करती हैं।
7- 22 लाख की धोखाधड़ी करने वाला चढ़ा पुलिस के हत्थे।
हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के नालागढ़ थाना में जनवरी महीने में दर्ज 22 लाख धोखाधड़ी मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। नालागढ़ एस.एच.ओ. श्यामलाल की अगुवाई में पुलिस ने गुडगांव से आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नालागढ़ वार्ड नंबर 8 निवासी राजीव कुमार ने जनवरी माह में थाना नालागढ़ में एक शिकायत दर्ज करवाई थी जिसमें पीड़ित ने बताया कि उसने एक व्यक्ति को अपने बेटे को विदेश भेजने को लेकर एक व्यक्ति से ऑनलाइन बात की जिसके बाद
व्यक्ति द्वारा उन्हें भरोसा दिलाया गया कि वह उनके बेटे को विदेश भेज देगा जिसके बाद आरोपी द्वारा उनसे 22 लाख रुपए लेने के बाद भी उन्हें बाहर भेजने की बजाए उनके फोन तक उठाने बंद कर दिए जिसके बाद उनके द्वारा थाना नालागढ़ में इस वर्ष जनवरी माह में एक शिकायत दर्ज कराई गई थी मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएचओ नालागढ़ ने तुरंत एफ.आई.आर.दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी जिसके बाद हेड कांस्टेबल भाग सिंह की अगुवाई में टीम ने साइबर सेल की मदद से दिल्ली व गुड़गांव में आरोपी शांतनु जेटली निवासी गुड़गांव जो कि पेशे से एक मैकेनिकल इंजीनियर है उसे गिरफ्तार कर लिया है । आरोपी को कोर्ट में पेश किया जा रहा है।
शाम पांच बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन-
सूचना एवं जन संपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-