बड़ा अलर्ट जारी....... 20 अगस्त 2021- पांवटा साहिब से आज का खबर नामा- ddnewsportal.com
बड़ा अलर्ट जारी.......
20 अगस्त 2021- पांवटा साहिब से आज का खबर नामा
खुले डैम के दरवाजे, विश्व पटल पर हिमाचल, फिर दरकी पहाड़ी, धुआं रहित रसोई, 30 तक छुट्टियाँ, साइबर सेल की एडवाइजरी, बाढ़ का खतरा, ओबीसी की पैरवी, अनूठा रक्षाबंधन और....... कोविड/सूचना एवं जनसंपर्क विभाग बुलेटिन।
(आज की तस्वीर)
स्थानीय (सिरमौर)
???????? अलर्ट- भारी बारिश के चलते खोले गये डैम के द्वार, नदी नालों से रहें दूर।
बीती रात से हिमाचल और उत्तराखंड के उपरी इलाकों मे हो रही भारी बारिश के चलते हिमाचल के सिरमौर के गिरि नदी पर बने जटौण डैम और उत्तराखंड के टौंस नदी पर ईछाड़ी डैम और डाकपत्थर बैराज के द्वार खोल दिये गये हैं जिससे निचले इलाकों मे नदियों के जलस्तर मे बढ़ौतरी होगी।
डीएसपी पांवटा साहिब वीर बहादुर ने जानकारी देते हुए बताया कि डैम के द्वार खोले जाने से यमुना, गिरि, टौंस और बाता नदी मे जलस्तर मे भारी बढौतरी हो सकती है इसलि लोग नदियों के किनारे न जाएं।
2- ताकि बारिश से बच सकें दो वक्त की रोटी कमाने वाले।
इनकी सोंच है कि कैसे गरीब और जरूरतमंद लोगों की मदद कर सके। और जब भी मौका मिलता है तो मदद करने चले आते हैं। चाहे कच्चे मकान वालों को बरसात से बचने के लिए तिरपाल देनी हो या राशन। या बारिश से बचने को कामगारों को छाते देने हो ये हर समय मदद को पंहुच जाते हैं। ये चीजें कहने को छोटी छोटी है लेकिन जरूरतमंद लोगों के लिए यह बहुत बड़ी मदद
साबित होती है। हम बात कर रहे हैं सालवाला पंचायत के युवा व जिला सिरमौर के मजदूर नेता प्रदीप चौहान की। जनसेवा इनके रग रग में बसी हुई है। यही कारण है कि वह हर पल लोगों की मदद को खड़े रहते हैं। अब शुक्रवार को पांवटा साहिब विधानसभा के अंतर्गत भंगानी जोन अध्यक्ष व मजदूर कांग्रेस नेता प्रदीप चौहान ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की जयंती के अवसर पर ग्राम सालवाला पुरुवाला ने गरीब लोगों की सहायता हेतु छतरियां दान दी। जिससे वह बारिश में भीगने से बच सके। साथ ही अन्य जरूरत का सामान भी दान किया गया। प्रदीप चौहान ने ग्राम वासियो को कांग्रेस के समय मे किया गया विकास कार्य व पूर्व प्रधानमंत्री स्व राजीव गांधी द्वारा किये गए अनैकों जनहित कार्यो से सभी को अवगत करवाया एव कांग्रेस के साथ चलने एव आगामी विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को मतदान करने हेतु निवेदन किया। इस मौके पर उनके साथ अत्तर सिंह, जीत सिंह, राजेन्द्र, राहुल, ओमप्रकाश, पिंकू, दीपक कुमार सहित अन्य ग्रामवासी मौजूद रहे।
3- भाजपा महिला मोर्चा ने कोरोना वाॅरियर्स को बांधी राखी।
भाजपा महिला मोर्चा सिरमौर और पांवटा साहिब ने पांवटा साहिब मे फ्रंटलाईन पर कार्य कर रहे वारियर्स को राखियाँ बांधी। इनमे विशेषकर नगर परिषद पांवटा साहिब के सफाई कर्मचारी सहित स्वास्थ्य और पुलिस कर्मचारी शामिल है। भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्षा शिवानी वर्मा ने
बताया कि मोर्चा की बहनो ने अपने हाथों से राखियाँ बनाई है। जिन्हे कोरोना वायरस से लोगों को बचाने वाले फ्रंटलाईन वाॅरियर्स को बांधा गया। साथ ही आशा वर्कर्स और नर्सों को भी राखियाँ बांधी। इस मौके पर शिवानी वर्मा सहित पांवटा साहिब मंडल की अध्यक्षा कृष्णा धीमान आदि मौजूद रही। शिवानी वर्मा ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस बार भी महिला मोर्चा ने राखी का पर्व बहुत ही धूमधाम से मनाया। शुक्रवार को मोर्चा ने स्थानीय नर्स बहनो, आशा वर्कर्स बहनों, स्वच्छता कर्मचारियों भाइयो तथा पुलिस कर्मचारियों भाइयो को राखी बांधी। इन सभी लोगों ने कोरोना काल मे फ्रंटलाईन पर काम करने लोगों की सुरक्षा की है जिसके लिए यह सभी बधाई के पात्र है।
4- ओबीसी वर्ग की भलाई के लिए किये जायेंगे कार्य- धनोटिया
प्रदेश में ओबीसी वर्ग की भलाई के मुद्दों को सरकार के समक्ष बड़े प्रमुखता से रखें जायेंगे। ताकि इस वर्ग के लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ मिल सके। यह बात ओबीसी कमिशन के प्रदेश अध्यक्ष रामलोक धनोटिया ने पांवटा साहिब पत्रकार वार्ता में कही। रामलोक धनोटिया एक दिवसीय सिरमौर दौरे पर थे। पांवटा साहिब के लोक निर्माण विश्राम गृह में पत्रकार
वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने ओबीसी वर्ग के लिए बहुत सी योजनाएं चलाई है। उन्होंने कहा कि ओबीसी के प्रणाम पत्र की अवधि एक साल के लिए मान्य होती है जिसकी मान्यता कम से कम 5 साल के लिए करवाने के लिए मुख्यमंत्री से बात की जायेगी। उन्होंने कहा की कांगडा ओबीसी बैंक से बच्चों की पढ़ाई के लिए देने वालें लोन की प्रक्रिया को और सरल की जायेगी जिससे पढ़ाई करने वालें बच्चों को परेशानी न करनी पड़े। रामलोक धनोटिया ने कहा कि ओबीसी वर्ग के लोगों की समस्याओं को हर समय सरकार के समक्ष प्रमुखता से रखी जायेगी। इस मौके ओबीसी मोर्चा के प्रदेश सचिव सुभाष चौधरी, हुक्म सिंह बेंस, भाजपा मंडल अध्यक्ष अरविंद गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष देवेंद्र चौधरी, अविनाश सैनी, मनमोहन शर्मा, दिनेश कुमार, रोहित चौधरी, अशोक कुमार और दाताराम आदि मौजूद रहे।
5- पांवटा खण्ड में कल भी 15 स्थानों पर होगा कॉविड-19 टीकाकरण।
खण्ड चिकित्सा अधिकारी ड़ॉ. अजय देओल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि उपमंडल पांवटा में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों के लिए 21 अगस्त को 15 स्थानों पर कॉविड -19 टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 21अगस्त शनिवार को राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड के सिविल अस्पताल पांवटा, ज्ञान चंद धर्मशाला, इ.एस.आइ. मालवा कोटन, मोबाइल
टीम के माध्यम से ,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजपुरा, सत्संग भवन पांवटा, उप स्वास्थ्य केंद्र धौलाकुआं टाटा कॉ., तिरुपति फार्मा, उप स्वास्थ्य केन्द्र पुरुवाला एस.जी., उप स्वास्थ्य केन्द्र तारूवाला अमरकोट, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भंगानी, उप स्वास्थ्य केन्द्र शिवपुर, उप स्वास्थ्य केंद्र नवादा नन्ज़, सी.सी.आई. राजबन, उप स्वास्थ्य केंद्र अजोली, उप स्वास्थ्य केंद्र लौहगढ़ इन सभी स्थानों पर कॉविड -19 से बचाव के लिए वैक्सीन लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी क्षेत्रवासी तथा बाहर से आए प्रवासी मजदूर एवं जिन्होंने अभी तक वैक्सीन नहीं लगवाई है वह इन केन्द्रों पर जाकर टीका लगवा सकते हैं। ड़ॉ. अजय देओल ने बताया कि टीका लगवाने के लिए आधार कार्ड या अन्य कोई भी फोटोयुक्त पहचान पत्र अपने साथ ज़रुर लाएं। उन्होंने क्षेत्रवासियों तथा प्रवासी मजदूरों से टीकाकरण का लाभ उठाने की अपील की।
(हिमाचल)
1- हिमाचल की कला-संस्कृति को लाना है विश्व पटल पर- अनुराग
हिमाचल प्रदेश के सपूत व केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की कला और संस्कृति को अगले 10 वर्षों में विश्व पटल पर पहचान दिलाना उनकी प्राथमिकता है। शिमला में शुक्रवार को प्रेस वार्ता में अनुराग ठाकुर ने कहा कि हिमाचल के संगीत की मिठास पूरे देश में चर्चित है। हमें अपनी संस्कृति को बढ़ावा देना है। इस विरासत को लुप्त नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा कि आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर अपने संकल्प में
कला और संस्कृति क्षेत्र को चुना है। हिमाचल देवभूमि है। यह एक बड़ा कारण है कि हमारी संस्कृति बहुत अच्छी है। चंबा के रुमाल, थाल, कांगड़ा की पेंटिंग, ऊपरी शिमला की नाटी सहित प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में बहुमूल्य चीजें हैं। इन्हें देश के साथ विदेश में पहचान दिलाने के लिए काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो विश्वास हिमाचल के लिए दिखाया है, उसके लिए हिमाचल हमेशा उनका ऋणी रहेगा। वोकल फॉर लोकल हमारा बड़ा अभियान है। इसमें हिमाचल की सभी लोकल वस्तुओं एवं संस्कृति को बढ़ावा देना है। केंद्रीय युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि हिमाचल सरकार जमीन दे। हम खेलों को बढ़ावा देने में
कोई कमी नहीं रखेंगे। प्रदेश में खेल स्टेडियमों और एकेडमी निर्माण के लिए सभी राजनीतिक दलों को एकजुट होना होगा। जब एक स्वर में प्रदेश से आवाज उठेगी तो उसे कोई नहीं रोक सकेगा। वहीं, 2024 के आम चुनावों, महंगाई व पेट्रोल डीजल की कीमतों पर पूछे गए सवाल पर अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस इन मुद्दों पर चुनाव लड़ना तो दूर 2024 तक अपना अध्यक्ष ही चुन लें तो यही बड़ी बात होगी। अनुराग ठाकुर ने बताया कि भारत ने मेक इन इंडिया से 55 करोड़ की वैक्सीन देश की जनता को निशुल्क दी। भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए काम किया जा रहा है। कोरोना से निबटने के लिए करोड़ों का प्रावधान किया। हिमाचल को 6 ट्रॉमा सेंटर दिए, एनएचएम को 1432 करोड़ दिए। कुल मिलाकर स्वास्थ्य क्षेत्र में ही हिमाचल को 42 करोड़ के प्रोजेक्ट दिए।
2- किन्नौर मे फिर खिसकी चट्टानें, एनएच बंद।
हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले के निगुलसरी में पहाड़ दरकने का सिलसिला नहीं थम रहा है। शुक्रवार सुबह भी पहाड़ी से चट्टानें गिरने के कारण एनएच-5 कईं घंटे तक बंद रहा। इससे मार्ग के दोनों ओर वाहनों की कतारें लग गईं। एनएच प्राधिकरण ने कड़ी मशक्कत के बाद नेशनल हाईवे को यातायात के लिए बहाल किया। प्रशासन ने एहतियात के तौर पर लोगों को अगले दो दिन तक इस मार्ग पर अनावश्यक सफर न करने की हिदायत दी है। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार सुबह करीब 6 बजे निगुलसरी के पास पहाड़ी
से चट्टानें गिरने का सिलसिला शुरू हुआ। एनएच-5 पर भारी भरकम चट्टानें आने से मार्ग यातायात के लिए बंद हो गया। सूचना मिलते ही एनएच प्राधिकरण की मशीनरी ने दोपहर साढ़े 12 बजे तक एनएच को यातायात के लिए बहाल कर दिया गया। गौरतलब है कि निगुलसरी में बीते 11 अगस्त को भी पहाड़ी से चट्टानें गिरने के कारण सवारियों से भरी एचआरटीसी, टिपर और अखबार की गाड़ी सहित करीब आधा दर्जन भूस्खलन की चपेट में आ गए थे। हादसे में 28 लोगों की मौत हो गई थी। इसके बाद भी उक्त स्थान पर लगातार चट्टानें गिरने का सिलसिला जारी है। उधर, एनएच प्राधिकरण के कनिष्ठ अभियंता मोहन मेहता ने बताया कि सर्वे के बाद भू वैज्ञानिकों की रिपोर्ट आना बाकी है। रिपोर्ट आने के बाद ही स्थायी बंदोबस्त किया जाएगा। एसडीएम भावानगर मनमोहन सिंह ने जिले के लोगों से आह्वान किया है कि वे बारिश के दिनों में अधिक सफर न करें। दो दिन तक मौसम विज्ञान केंद्र के भारी बारिश के पूर्वानुमान के बीच उक्त मार्ग पर सफर करना खतरे से खाली नहीं है।
3- हिमाचल के स्कूल विद्यार्थियों के लिए 28 अगस्त तक बंद, 29-30 की छुट्टी।
हिमाचल प्रदेश मे कैबिनेट की बैठक 24 अगस्त को है जबकि पिछली बैठक मे स्कूल विद्यार्थियों के लिए 22 अगस्त तक बंद करने का निर्णय सरकार ने लिया था। यही कारण है कि आज मुख्य सचिव की और से आदेश जारी किए गये हैं कि हिमाचल प्रदेश में सभी स्कूल अब 28 अगस्त तक बंद रहेंगे। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने बीते दिनों मंत्रिमंडल की बैठक में 22 अगस्त तक स्कूलों को बंद रखने का फैसला लिया था। लेकिन
शुक्रवार को जारी नए आदेशों के तहत अब स्कूल 28 अगस्त तक बंद रहेंगे। वहीं, 29 और 30 अगस्त को सरकारी अवकाश है। ऐसे में 30 अगस्त तक स्कूल बंद रहेंगे। हालांकि, सभी शिक्षकों और गैर शिक्षकों को सरकारी अवकाश को छोड़कर स्कूलों में नियमित तौर पर आना अनिवार्य रहेगा। शिक्षक स्कूलों से ही विद्यार्थियों को ऑनलाइन पढ़ाई करवाएंगे। पांचवीं और आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों को स्कूलों में शिक्षकों से परामर्श लेने के लिए पूर्व में की गई व्यवस्था पर रोक रहेगी। वहीं, आईटीआई और कोचिंग सेंटरों को लेकर आदेश में कोई भी बात नहीं हुई। लिहाजा, ये पूर्व की तरह खुले रहेंगे। प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव राम सुभग सिंह की ओर से जारी ये आदेश तुरंत प्रभाव से लागू माने जाएंगे। नियम तौडने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।
4- भाजपा सरकार ने महिलाओं को चूल्हे के धुएं से दिलाया छुटकारा- सरवीण
हिमाचल प्रदेश की सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीन चौधरी ने कहा कि प्रदेश में महिलाओं को खाना पकाने के चूल्हे के धुएं से छुटकारा दिलाने तथा पर्यावरण संरक्षण में हिमाचल गृहणी सुविधा योजना ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इस योजना के तहत लगभग 2.92 लाख हजार
पात्र परिवारों को निःशुल्क गैस कनैक्शन उपलब्ध करवाए गए हैं। शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के शाहपुर में मुख्यमंत्री गृहणी सुविधा योजना के तहत 172 पात्र परिवारों को गैस कनैक्शन वितरित करने के उपरांत कहा कि आगामी वर्ष में नए पात्र परिवारों को गैस कनैक्शन प्रदान करने और मुफ्त रिफिल देने की व्यवस्था को यथावत रखने के लिए 20 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। इस दौरान उन्होंने अपनी ऐच्छिक निधि से 50 जरूरतमंद लोगों को 15 लाख के चेक वितरित किए। इसके उपरांत मंत्री सरवीन चैधरी ने शाहपुर में लोगों की समस्याओं को सुना और अधिकांश का मौके पर ही निपटारा कर दिया व शेष समस्याओं के समाधान के लिए सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए।
5- बच्चे ऑनलाइन काम कर रहे हों तो अभिभावक रखें ध्यान- राठौर
साइबर सेल का मानना है कि यदि अभिभावक बच्चों पर ऑनलाइन स्टडी या ब्राऊजिंग के दौरान ध्यान देते रहें तो उनके बच्चे साइबर ठगी और असुरक्षित साईट पर जाने से बच सकते हैं। साइबर सेल शिमला के एएसपी नरवीर सिंह राठौर ने बताया कि किसी भी सुरक्षित खोज इंजन या किसी अन्य उपकरण के साथ घर पर कंप्यूटर के उपयोग के भौतिक अभिभावकीय पर्यवेक्षण को प्रतिस्थापित न करें। कोई खोज फ़िल्टरिंग सॉफ़्टवेयर या उपकरण सही नहीं है। सोशल मीडिया सुरक्षा पर खुद को भी शिक्षित करें और किशोरों के साथ वर्तमान खतरों और अनुचित आचरण के दीर्घकालिक प्रभावों के बारे में खुली चर्चा करें, जिसमें तस्वीरें/वीडियो ऑनलाइन पोस्ट करना शामिल है। कंप्यूटर
को खुली जगह पर रखें। एक नियम बनाएं कि जब बच्चे ऑनलाइन हों तो दरवाजे हमेशा खुले रहें। अपने बच्चों को किसी भी साइट से तुरंत बाहर निकलने की सलाह दें जिससे उन्हें असहज या चिंतित महसूस हो। माता-पिता को उन लोगों पर नज़र रखनी चाहिए जिनके साथ उनके बच्चें बात कर रहे हैं और वे कौन सी साइट ब्राउज़ कर रहे हैं। यह उनकी गोपनीयता पर बिल्कुल भी आक्रमण नहीं कर रहा है, बल्कि यह डिजिटल स्पेस में पालन-पोषण कर रहा है। उन्होंने कहा कि यदि आपको अपने बच्चे के बारे में अनुपयुक्त सामग्री मिलती है तो कृपया संबंधित सेवा प्रदाता और/या पुलिस से यथाशीघ्र संपर्क करें। अधिकांश बच्चे अपने माता-पिता को यह बताना नहीं चाहेंगे कि क्या उन्हें इस डर से ऑनलाइन धमकाया या परेशान किया जाता है कि वे इंटरनेट का उपयोग खो देंगे। सुनिश्चित करें कि आपके बच्चे यह समझें कि यदि वे आपको किसी समस्या के बारे में बताएंगे तो उन्हें परेशानी नहीं होगी। 13 साल से कम उम्र के बच्चों को Facebook, Instagram, SnapChat, iTunes और कई अन्य पर अनुमति नहीं है। नियमों को तोड़ने के लिए अपने बच्चे का समर्थन न करें क्योंकि वे इन खातों के बिना अकेले नहीं हैं। अपने बच्चे को यह समझाएं कि सभी सोशल नेटवर्किंग प्रोफाइल को निजी पर सेट किया जाना चाहिए। साइट को यथासंभव सुरक्षित बनाने के लिए उपलब्ध सभी सुरक्षा सेटिंग्स का उपयोग करें। छोटे बच्चों को बिना किसी पर्यवेक्षण के 'Google' ब्राउज़ करने की अनुमति न दें। बच्चों को सर्च इंजन और वे कैसे काम करते हैं, इसके बारे में सिखाया जाना चाहिए। अपने बच्चे को स्नैपचैट जैसे ऐप्स का उपयोग करने की अनुमति न दें जो पोस्ट को तुरंत हटा दें। ऐप्स आपको बच्चे के ऑनलाइन अनुभव की निगरानी करने से रोकते हैं और हो सकता है कि आपको कभी पता न चले कि उसे क्या झेलना पड़ रहा है। यदि आप अपने बच्चे के व्यवहार में अचानक बदलाव देखते हैं, तो अन्य बातों के अलावा, फेसबुक, व्हाट्सएप आदि पर उसकी ऑनलाइन गतिविधि की जांच करें।
6- पहाड़ी दरकने से मलबे मे दबे दो व्यक्ति, एक की मौत।
प्रदेश के मंडी जिले मे मलबे तले दबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि एक घायल हो गया है। मामला उपमंडल करसोग के रामपुर सड़क मार्ग के किनारे फिरनु में देर रात हुआ जब रेत की खान की पहाड़ी दरकने से 2 व्यक्ति मलबे में दब गए। जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि के अन्य गंभीर रूप से घायल है। घायल को उपचार के लिए आईजीएमसी शिमला में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है अवैध खनन के चलते यह
हादसा हुआ। जब देर रात पहाड़ी से रेत निकली जा रही थी उस वक्त अचानक रेत की पहाड़ी दरक गई और दो व्यक्ति इसकी चपेट में आ गए, जिसमें एक व्यक्ति की जान चली गई जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घयल हो गया। आनन-फानन जेसीबी की मदद से दोनों को मलबे से बाहर निकाला गया और उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल कुमारसैन ले जाया गया। जहां चकित्सकों ने एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया। जबकि एक को आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया गया। मामले की पुष्टि करते हुए तहसीलदार करसोग राजेन्द्र ठाकुर ने बताया कि देर रात फिरनु के पास पहाड़ी दरकने से एक हादसा हुआ है जिसमें एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई है जबकि एक घायल का उवचार आईजीएमसी में चल रहा है। मृतक की पहचान नंद लाल (57) पुत्र हिमानंद निवासी फिरनु के रूप में हुई है, जबकि घायल व्यक्ति की पहचान रामकृष्ण पुत्र मंगत राम निवासी तेबन के रूप में हुई है जो कि आईजीएमसी में उपचाराधीन है।
7- मुख्यमंत्री ने की पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को पुष्पांजलि अर्पित।
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 77वीं जयंती के अवसर पर आज छोटा शिमला स्थित सद्भावना चौक में उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के सूचना प्रौद्योगिकी, दूरसंचार और शिक्षा के क्षेत्रों में दिए गए योगदान को देशवासी
हमेशा याद रखेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान राजीव गांधी ने आपसी सहमति, सहभागिता के माध्यम से राजनैतिक, आर्थिक, सावर्जनिक जीवन और नैतिकता के क्षेत्र में व्यापक बदलाव का अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया। ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी, वन मंत्री राकेश पठानिया, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर, शिमला नगर निगम की महापौर सत्या कौंडल और अन्य नेताओं ने भी पूर्व प्रधानमंत्री को उनकी जयंती के अवसर पर पुष्पांजलि अर्पित की।
8- मौसम अपडेट- पांच जिलों पर मंडराया बाढ़ का खतरा।
हिमाचल प्रदेश में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। मौसम विभाग ने अगले दो दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से शुक्रवार को जारी बुलेटिन के अनुसार प्रदेश के मैदानी व मध्य पर्वतीय भागों में 20 और 21 अगस्त को भारी बारिश की संभावना है। इन
भागों में 23 अगस्त तक येलो अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश भर में 26 अगस्त तक मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान है। भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए नेशनल फ्लैश फ्लड गाइडेंस बुलेटिन के अनुसार पांच जिलों कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, किन्नौर और शिमला में 21 अगस्त सुबह 11:30 बजे तक अचानक बाढ़ का खतरा है। ऐसे में लोगों व पर्यटकों को नदी-नालों से दूर रहने की सलाह दी गई है।
शाम सात बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन-
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-