स्कूल प्रबंधन को चेतावनी....... 23 जुलाई 2021- पांवटा साहिब से आज का खबर नामा- ddnewsportal.com

स्कूल प्रबंधन को चेतावनी.......  23 जुलाई 2021- पांवटा साहिब से आज का खबर नामा- ddnewsportal.com

स्कूल प्रबंधन को चेतावनी.......

23 जुलाई 2021- पांवटा साहिब से आज का खबर नामा

RTPCR टेस्ट ज़रूरी, शराब फैक्ट्री सीज, जासूसी प्रकरण पर धरना, राज्यपाल दिल्ली में, कोताही बर्दाश्त नहीं, 8 को ग्राम सभा, ठेकेदारी या नेतागिरि, बोर्ड-निगम में ताजपोशी, विजिलेंस की एफआईआर और....... कोविड/सूचना एवं जनसंपर्क विभाग बुलेटिन।

(आज की तस्वीर)


(हिमाचल)

1- कोताही पर नपेंगे प्रबंधक-प्रिंसिपल, होगी एफआईआर।

प्रदेश सरकार ने भले ही 2 अगस्त से 10वीं से जमा दो तक की कक्षाओं के लिए स्कूल खोलने का निर्णय लिया है लेकिन साथ ही स्कूलों को चेतावनी भी जारी हो गई है। यह चेतावनी एसडीएमए यानि राज्य आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ ने जारी की है। कैबिनेट डिसीजन के बाद SDMA की अधिसूचना जारी होती है। इसी अधिसूचना के तहत स्कूल प्रबंधन को स्पष्ट तौर पर कहा गया है कि

स्कूलों मे कोविड-19 प्रोटोकॉल यानि एसओपी के पालन मे जरा सी भी कोताही बरती गई तो कड़ा ऐक्शन लिया जाएगा। जरूरत पड़ी तो बड़े स्तर पर एफआईआर दर्ज कर आपदा प्रबंधन कानून के तहत कार्रवाई अमल मे लाई जाएगी। एसडीएमए ने कहा है कि सभी स्कूलों मे सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखना होगा तथा सभी मास्क कि उपयोग करेंगे। यदि कोई विद्यार्थी भी फेस मास्क नही पहनेंगे तो भी कार्रवाई स्कूल प्रबंधन पर ही होगी। यह कड़े निर्णय कोरोना की रोकथाम के लिए लिये गये हैं। साथ ही ट्रेनिंग स्कूलों मे दाखिले के लिए टीका लगना जरूरी है। अन्यथा RTPCR टेस्ट की रिपोर्ट को अनिवार्य कर दिया गया है। यह रिपोर्ट 72 घंटे से पुरानी नही होनी चाहिए। इसके अलावा कोचिंग सेंटर्स मे भी कडाई से नियमों का पालन करने के आदेश जारी किए गये हैं। अमूमन देखा गया है कि एक छोटे से कमरे मे कईं बच्चों को एकसाथ ठूंस ठूंसकर भरा जाता है। अब ऐसा नही चलेगा। यदि किसी कोचिंग अकादमी या सेंटर मे नियमों की अनदेखी होगी तो अभिभावक और छात्र खुद भी इसकी शिकायत कर सकते हैं। 5वीं और 8वीं कक्षा के विद्यार्थी परामर्श लेने स्कूल जा सकते हैं।  

2- तीन बोर्ड-निगम को मिले उपाध्यक्ष, सरकार ने की नियुक्ति।

ऐसा प्रतीत हो रहा है कि प्रदेश सरकार उप चुनाव जीतने के लिए चौतरफा घेराबंदी कर रही है। प्रदेश सरकार ने शुक्रवार को तीन बोर्ड-निगमों में उपाध्यक्षों की नियुक्ति की है। भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष रश्मिधर सूद को हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास बोर्ड का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। शुक्रवार को प्रधान सचिव पर्यटन सुभाशीष पांडा की ओर से इस बाबत लिखित निर्देश जारी कर दिए हैं। उधर, फतेहपुर से ओम प्रकाश चौधरी को पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास निगम का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इस संबंध में अतिरिक्त मुख्य सचिव(एसजेएंडई) की ओर से अधिसूचना जारी की गई है। वहीं, संजय गुलेरिया को राष्ट्रीय बचत राज्य सलाहकार बोर्ड हिमाचल प्रदेश का उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है। इस संबंध में अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त प्रबोध सक्सेना की ओर से अधिसूचना जारी की गई है। इन नियुक्तियों को प्रदेश में होने वाले लोकसभा व विधानसभा उपचुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है। 

3- तीसरी लहर की तैयारी- प्राथमिकता वाले समूह को किया जा रहा चिंहित।

हिमाचल प्रदेश सरकार कोरोना की संभावित तीसरी लहर से निपटने की हर संभव कोशिश में जुटी हुई है। इन्ही कौशिशों के तहत अब स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन को अलर्ट कर दिया है। जिला उपायुक्तों और मुख्य चिकित्सा अधिकारियों से जिलों में कोविड-19 की जांच के लिए प्राथमिकता

वाले लोगों और समूहों को चिह्नित करने के लिए कहा गया है। कोरोना संक्रमित लोगों के संपर्क में आए व्यक्तियों, जुकाम जैसे लक्षणों वाले व्यक्तियों, कारागार के बंदियों, शिक्षण संस्थानों, छात्रावासों, फैक्ट्री या उद्योगों में कार्यरत मजदूरों, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, नर्सिंग होम, पर्यटन स्थलों, होटल सहित अन्य भीड़भाड़ वाले स्थानों में चिह्नित आबादी और संस्थानों में कोरोना जांच के लिए प्राथमिकता देने को कहा है। स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी ने बताया कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर से बचाव के लिए परस्पर दूरी बनाए रखने, साबुन से हाथ धोना और मास्क का उपयोग करना आदि नियमों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए हैं। 

4- हिमाचल हाईकोर्ट आदेश- तीन साल का अनुबंध कार्यकाल पूरा करने वाले डॉक्टरों को तुरंत करें नियमित।

हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय ने सरकार को आदेश जारी किये हैं कि प्रदेश के चार मेडिकल कालेजों में तीन साल का अनुबंध कार्यकाल पूरा करने वाले वरिष्ठ रेजिडेंट और ट्यूटर डॉक्टरों को तुरंत नियमित किया जाएं। न्यायाधीश सुरेश्वर ठाकुर और न्यायाधीश संदीप शर्मा की खंडपीठ ने डॉक्टर रेजिडेंट पॉलिसी के क्लॉज 7.4 को मनमाना और अन्यायपूर्ण भी घोषित कर रद्द कर

दिया। सरकार को निर्देश दिया कि वह याचिकाकर्ताओं को उन्हीं मेडिकल कॉलेजों में वरिष्ठ रेजिडेंट, ट्यूटर विशेषज्ञ के रूप में सेवा जारी रखने की अनुमति दें, जहां वे नियुक्त हुए थे। याचिकाओं में दिए तथ्यों के अनुसार वर्ष 2016 में प्रदेश सरकार ने डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन, लाल बहादुर शास्त्री गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज मंडी, मेडिकल कॉलेज चंबा और डॉ. राधा कृष्ण सरकारी मेडिकल कॉलेज हमीरपुर को खोलने का फैसला किया। इन कॉलेजों के लिए विज्ञापन के माध्यम से विभिन्न विशिष्टताओं में रेजिडेंट डॉक्टरों के चयन के लिए उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए थे। शुरू में ये नियुक्तियां केवल छह माह के लिए की गई थी। विज्ञापन में यह विशेष रूप से निर्धारित किया था कि वरिष्ठ रेजिडेंसी के कार्यकाल को प्रदर्शन के अनुसार तीन साल तक बढ़ाया जा सकता है। सभी याचिकाकर्ताओं ने आवेदन किया और साक्षात्कार में भाग लिया और उन्हें अपने संबंधित क्षेत्रों में सफल घोषित किया गया। 10 अप्रैल, 2017 को जारी पत्र द्वारा सरकार ने याचिकाकर्ताओं को उनकी योग्यता के अनुसार विभिन्न विशिष्टताओं में ट्यूटर के रूप में नियुक्त करने की स्वीकृति दी। हालांकि याचिकाकर्ताओं की नियुक्ति शुरू में छह महीने के लिए थी, लेकिन बाद में साल दर साल इसका नवीनीकरण होता रहा। सरकार की ओर से तैयार की गई नियमितीकरण नीति के अनुसार यदि कोई अनुबंध पर नियुक्त व्यक्ति, जिसने तीन साल की निरंतर सेवा पूरी कर ली है, वरिष्ठता के आधार पर उसे नियमित किया जाएगा। याचिकाकर्ताओं ने भी अपने लिए इस नियमितीकरण नीति का लाभ देने की मांग की थी। लेकिन राज्य सरकार का तर्क था कि विचाराधीन पद से जुड़ी प्रकृति और जिम्मेदारी को ध्यान में रखते हुए नियमितीकरण का लाभ याचिकाकर्ताओं को नहीं दिया जा सकता। राज्य सरकार ने तर्क  दिया कि सरकार द्वारा समय-समय पर बनाई गई नियमितीकरण नीति चिकित्सा शिक्षा विभाग पर लागू नहीं होती है। सरकार की इस दलील को न्यायालय ने पूरी तरह से खारिज कर दिया। और उक्त चिकित्सकों को तुरंत नियमित करने के आदेश जारी कर दिये हैं।

5- जासूसी प्रकरण पर तपी कांग्रेस, शिमला मे धरना प्रदर्शन।

पेगासस जासूसी मामले में हिमाचल प्रदेश कांग्रेस उग्र हो गई है। शुक्रवार को कांग्रेस ने राजभवन तक विरोध जुलूस निकाला। प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर की अध्यक्षता में केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि केंद्र सरकार ने लोकतंत्र की मर्यादाओं को

तार-तार कर दिया है। जासूसी कांड के खुलासे के बाद मोदी सरकार पूरी तरह बेनकाब हो गई है। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से इस्तीफा देने और मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट के जज से करवाने की मांग की गई। राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर को ज्ञापन भी सौंपा गया। राजभवन के बाहर राठौर ने कहा कि इस घटना ने सिद्ध किया है कि भाजपा का नैतिक पतन हो चुका है। पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और अन्य महत्वपूर्ण लोगों के फोन टैप कर मोदी सरकार ने किसी भी व्यक्ति के निजता के अधिकार का हनन किया है। देश के संविधान की अवहेलना भी की है। पत्रकारों के अधिकारों का हनन किया जा रहा है। राजनेताओं सहित जजों और विपक्षी दलों के फोन टैप कर उनकी जासूसी की जा रही है। राठौर ने कहा कि भाजपा सरकार झूठ बोलकर देश को गुमराह करने का प्रयास कर रही है। देश में ऑक्सीजन की कमी से किसी की मौत नहीं हुई, केंद्र का यह दावा झूठा है। सैनिक शिविर पर आतंकी हमला इंटेलिजेंस फेलियर था। केंद्र ने आज तक इसकी जांच रिपोर्ट किसी को नहीं बताई। उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से भी पूछा कि कोरोना कॉल में केंद्र के पैकेज से हिमाचल को कितना हिस्सा मिला। इस मौके पर महिला कांग्रेस अध्यक्ष जैनब चंदेल, सेवादल अध्यक्ष अनुराग शर्मा, युकां के कार्यकारी अध्यक्ष यदोपति ठाकुर, एनएसयूआई अध्यक्ष छतर सिंह ठाकुर सहित गंगूराम मुसाफिर, केहर सिंह खाची, चेतराम ठाकुर, आदर्श सूद, वेद प्रकाश ठाकुर, सुशांत कपरेट, आनंद कौशल, अमित नंदा, इंद्र जीत सिंह, सत्यजीत नेगी, यशवंत सिंह छाजटा, शहरी अध्यक्ष जितेंद्र चौधरी आदि मौजूद रहे। 

6- सरकार ने नही सुनी तो खुद बनवाया शहीद पति का स्मारक।

हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर के संगड़ाह उपमंडल मे एक वीर नारी ने अपने आप पैसे जोडकर अपने शहीद पति का स्मारक बनाया। एक तरह से यह प्रदेश की पिछले 20 वर्ष से कांग्रेस-भाजपा की सरकारों पर एक तमाचा है। पिछले 20 वर्ष से हर चुनाव में शहीद की पत्नी को पति का स्मारक बनाने

के लिए नेता आश्वासन देते पर चुनाव के बाद सब भूल जाते। सरकारों और नेताओं ने नहीं सुना तो अब शहीद की पत्नी ने पाई-पाई जोड़कर इकट्ठे किए करीब 60 हजार रुपये से खुद ही पति का स्मारक बनवा दिया। भवाई पंचायत के कुफर गांव के नायक कुलदीप सिंह 21 जुलाई 2001 को सियाचिन में ग्लेशियर की चपेट में आने से शहीद हो गए थे। उस समय उनके चार बच्चों में सबसे छोटी बेटी की उम्र दो वर्ष थी। शहीद की पत्नी फुलमा देवी ने अपने सभी बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। शहीद की पत्नी ने 20 वर्षों तक क्षेत्र में वोट मांगने आने वाले नेताओं से उम्मीद की थी कि वह उनके शहीद पति की याद में कोई कार्य करेंगे। लेकिन, ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। नेताओं की निष्क्रियता को देखते हुए फुलमा ने स्वयं ही पति की प्रतिमा बनाकर उन्हें श्रद्धांजलि देने का मन बनाया। उन्होंने राजस्थान जाकर शहीद पति की प्रतिमा बनवाई और गांव में उनकी याद को अमर कर दिया। शहीद कुलदीप की 20वीं पुण्यतिथि पर स्थानीय पंचायत प्रधान जोगेंद्र ठाकुर ने उनकी प्रतिमा का अनावरण किया। उन्होंने फुलमा देवी द्वारा स्वयं ही क्षेत्र के वीर सपूत की प्रतिमा बनवाने के लिए उनकी प्रशंसा की। वहीं शहीद की पत्नी फुलमा देवी ने बताया कि पति की शहादत के कुछ समय बाद अधरंग से उनका आधा शरीर बेकार हो गया। यदि सेना मदद न करती तो शायद मेरे बच्चे अनाथ हो जाते।

7- राज्यपाल ने राष्ट्रपति-उप राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से की भेंट।

हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने आज नई दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद से भेंट की। यह एक

शिष्टाचार भेंट थी। इसके बाद राज्यपाल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भी शिष्टाचार भेंट की। साथ ही उन्होंने उप राष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडु से भी मुलाकात की। यह एक शिष्टाचार भेंट थी। हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल के रूप में दिल्ली का यह उनका पहला दौरा है। 

8- मुख्यमंत्री ने किया काॅफी टेबल बुक आइकन्ज आॅफ हिमाचल का विमोचन।

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज यहां एक राष्ट्रीय दैनिक समाचार पत्र द्वारा प्रकाशित काॅफी टेबल बुक ‘आइकन्ज आॅफ हिमाचल’ का विमोचन किया। मुख्यमंत्री ने हिमाचल के प्रतिष्ठित व्यक्तियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि समूह द्वारा सम्मानित इन व्यक्तियों ने मातृ भूमि के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया है और अन्यों को विकास व उन्नति के

भरपूर अवसर प्रदान कर हजारों जिन्दगियों को रोशन किया है। उन्होंने कहा कि उद्योगपतियों का भी प्रदेश के विकास में उल्लेखनीय योगदान रहा है।
जय राम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश जैसे छोटे राज्य ने विभिन्न क्षेत्रों में अग्रणी स्थान प्राप्त कर देश के बड़े राज्यों को प्रगति की राह दिखाई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की विकासात्मक यात्रा में भागीदार बनने के लिए उद्योगपतियों को प्रदेश में निवेश के लिए सरकार ने कई कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश को व्यापार में सुगमता में 7वें स्थान पर आंका गया है। प्रदेश में उद्योगपतियों द्वारा निवेश के लिए सौहार्दपूर्ण वातावरण प्रदान कर हिमाचल प्रदेश देश का तीव्र विकास वाला राज्य बन गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने उद्योगपतियों को प्रदेश में निवेश करने के लिए आकर्षित करने के उद्देश्य से 7 व 8 नवम्बर, 2019 को धर्मशाला में ग्लोबल इन्वेस्टर्ज मीट का आयोजित किया। इस सम्मेलन में 96700 करोड़ रुपये के 707 समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित किए गए। सम्मेलन के एक माह के भीतर ग्राउंड ब्र्रेकिंग समारोह आयोजित किया गया, जिसमें 13600 करोड़ रुपये की परियोजनाएं आरम्भ की गईं। अब प्रदेश सरकार 10 हजार करोड़ रुपये लागत की परियोजनाओं के दूसरे ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह की तैयारी कर रही है। जय राम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार ने राज्य में बल्क ड्रग पार्क तथा चिकित्सा उपकरण पार्क की स्वीकृति का मामला केन्द्र सरकार से उठाया है। बल्क ड्रग पार्क के लिए जिला ऊना में 1400 हेक्टेयर भूमि का चयन कर लिया गया है, जिसके लिए 8000 करोड़ रुपये आकर्षित होंगे। स्वीकृति मिलने के उपरान्त चिकित्सा उपकरण पार्क को जिला सोलन के नालागढ़ में स्थापित किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड-19 महामारी के कारण प्रदेश में विकास कार्य प्रभावित हुए हैं, लेकिन राज्य सरकार कृतसंकल्प है कि विकास की गति बाधित न हो। उन्होंने राज्य सरकार की नीतियों और कार्यक्रमों पर विश्वास बनाए रखने और हिमाचल प्रदेश को निवेश गंतव्य के रूप में चुनने के लिए उद्योगपतियों का आभार व्यक्त किया। समूह के शाखा प्रमुख विकास भारद्वाज ने कहा कि काॅफी टेबल बुक आम आदमी की सफलता की गाथा है, जिन्होंने ने कड़ी मेहनत से सफलता की ऊंचाइयां हासिल की हैं। इस मौके पर शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज, निदेशक सूचना एवं जन सम्पर्क हरबंस सिंह ब्रसकोन और अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे। 

9- प्रोफेसर एसपी बंसल केंद्रीय विश्वविद्यालय के नए कुलपति।

हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला के नए कुलपति प्रो. एसपी बंसल होंगे। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने प्रो. सत प्रकाश बंसल की नियुक्ति के

आदेश जारी किए हैं। अब शिक्षा मंत्रालय के अवर सचिव सीपी रतनाकरण ने राष्ट्रपति कार्यालय से मंजूरी मिलने के बाद वीरवार को यह आदेश जारी किए हैं। प्रो. बंसल आगामी पांच वर्षों तक अथवा 70 वर्ष आयु तक कुलपति के पद पर बने रहेंगे। 12 जून, 2018 को उन्होंने हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर में कुलपति के पद पर ज्वाइन किया था।

10- हरबंस सिंह ब्रासकोंन को सीएम के स्पेशल सेक्रेट्री का अतिरिक्त कार्यभार।

निदेशक सूचना एवं जनसंपर्क हरबंस सिंह ब्रासकोंन को मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के स्पेशल सेक्रेट्री का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। इस विषय मे

मुख्य सचिव अनिल खाची ने आदेश जारी किये। गौरतलब है कि हरबंस सिंह ब्रासकोंन एक योग्य एवं कर्मठ अधिकारी हैं तथा कुछ दिन पूर्व ही पदोन्नत होकर आईएएस बने हैं। उनकी छवि एक ईमानदार एवं कर्मठ अधिकारी की है। इसी के चलते उनके कद और पद मे बढ़ौतरी हुई है। अब वह सीएम के स्पेशल सेक्रेट्री का अतिरिक्त कार्यभार भी संभालेंगे। 


स्थानीय (सिरमौर)

1- सिरमौर में एचपी शिवा परियोजना के अंर्तगत 300 हेक्टेयर भूमि में रोपित किए जाएगें उच्च किस्म के फलदार पौधे- ऊर्जा मंत्री।

जिला सिरमौर मे एचपी शिवा परियोजना के अंतर्गत 300 हेक्टेयर भूमि में उच्च किस्म के अमरूद, मौसमी, लीची व अनार के फलदार पौधे रोपित किए जाएगें। यह जानकारी उर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने आज पांवटा साहिब विकास खण्ड की ग्राम पंचायत पुरूवाला में शिवा परियोजना के शुभारंभ अवसर पर दी। उन्होंने बताया कि इस परियोजना का मुख्य उद्देशय सिरमौर

के बागवानों की अर्थिकी को दोगुणा करना है। उन्होंने बताया कि इस परियोजना के प्रथम चरण में 12 स्थानों में 19992 फलदार पौधे रोपित किए जाएगें जिसके तहत आज ग्रांम पंचायत पुरूवाला, ग्रांम पंचायत जामनीवाला के खारा व क्लाथा बढाणा के किल्लौड में पौधा रोपण किया गया। इस परियोजना के अंतर्गत विकास खण्ड पांवटा साहिब में 150 हेक्टेयर व विकास खण्ड नाहन में 150 हेक्टेयर भूमि पर उच्च किस्म के फलदार पौधे रोपित किए जाएगें। इसके अतिरिक्त पांवटा विकासखण्ड के ग्रांम पंचायत बगायनी के उपरवाडी व ज्ञानीवाला, ग्रांम पंचायत अंबोया के चंदेला, ग्रांम पंचायत माजरा के फतेहपुर व ग्रांम पंचायत महासू के जगवास को प्रथम चरण में पौधा रोपण के लिए चयनित किया गया है। इसी तरह इस परियोजना के प्रथम चरण में नाहन विकास खण्ड की ग्रांम पंचायत नेहली धीडा के जुडग, ग्रांम पंचायत शीतला के खेरी चांगण, ग्रांम पंचायत बर्मा पापडी के बजारी व ग्रांम पंचायत त्रिलोकपुर के बडियों में भी फलदार पौधे रोपित किए जाएगें। उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश में बागवानी के सर्वांगीण विकास तथा ग्रामीण युवाओं को बागवानी के क्षेत्र में स्वरोजगार उपलब्ध करवाने हेतु प्रदेश सरकार द्वारा एशियन विकास बैंक की सहायता से प्रदेश के 7 जिलों का चयन किया गया जिसमें सिरमौर जिला भी शामिल है। उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश उपेष्ण कटिबंधीय बागवानी सिंचाई एंव मूलवर्धन परियोजना (एचपी शिवा)  चलाई जा रही है जिसके प्रथम चरण में 10 हजार हेक्टेयर भूमि में फलदार पौधे रोपित किए जाएंगे जिससे प्रदेश के 25000 बागवान परिवार लाभान्वित होगे। वर्ष 2021-22 के दौरान प्रदेश के 7 जिलों के 28 विकासखण्डों में लगभग 4000 हैक्टेयर भूमि में उच्च किस्म के फलदार पौधे

रोपित किए जाएगें। उन्होंने बताया कि इन पौधों के सही देखभाल करने पर अनुमान के अनुसार लगभग 2 से 3 वर्षों में प्रति हैक्टेयर 25 से 28 लाख रूप्ये की फल उत्पादित होगें। जो कि बागवानों की आर्थिकी में मददगार साबित होगें। इसके अतिरिक्त उत्पादित फलों को मार्केटिक के लिए भी शिवा परियोजना प्रोत्साहित करेगी। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि इस योजना के अंतर्गत सामूहिक क्लस्टरों के चयन करने पर लाभार्थियों को विधायक निधि से सिंचाई के लिए ट्यूबवेल भी दिया जाएगा। ताकि इस योजना के अंतर्गत पौधो को सिंचाई के लिए पानी की कमी न हो।

ये की घोषणाएं- 

इस मौके पर ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने खारा जामनीवाला में 1 करोड 62 लाख की लागत से पीने के पानी का टयूबवेल लगाने की घोषणा की। उन्होंने बताया कि खारा में सिचाई नहर की रखरखाव व नवीनीकरण के लिए 35 करोड़ रूपये की डीपीआर को मंजूरी के लिए भेजा गया है। उन्होंने पंचायत में शीघ्र ही मोबाईल टावर लगाने का आश्वासन भी दिया और जामनीवाला स्कूल में कॉमर्स की कक्षाएं शुरू करने की घोषणा की। इस अवसर पर बीडीसी चेयरमैन हितेन्द्र कुमार, एचपी शिवा परियोजना नोडल अधिकारी राजेश्वर परमार, उप निदेशक बागवानी सतीश शर्मा, विषयवाद विशेषज्ञ बीएम चौहान, प्रधान पुरूवाला सुषमा देवी व प्रधान खारा जामनीवाला बलबीर धीमान, चरणजीत सिंह मौजूद रहे।

2- नाहन शहीद स्मारक पर 26 जुलाई को कारगिल शहीदों को दी जाएगी श्रद्धांजलि।

कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य पर 26 जुलाई 2021 को यहां शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित कर कारगिल ऑपरेशन के शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। यह जानकारी सहायक आयुक्त प्रियंका चंद्रा ने कारगिल विजय दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर बुलाई गई बैठक की अध्यक्षता करते

हुए दी। उन्होंने बताया कि कारगिल विजय दिवस कार्यक्रम 26 जुलाई को प्रातः 9ः50 बजे आरम्भ होगा और 9ः55 पर कारगिल ऑपरेशन के शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। इसके पश्चात, प्रातः 10 बजे राष्ट्रीय एकता की शपथ भी दिलाई जाएगी। उन्होंने संबंधित विभागों को कारगिल विजय दिवस कार्यक्रम के लिए सभी तैयारियों को पूरा करने के आदेश दिए।
प्रियंका चंद्रा ने बताया कि इस अवसर पर एनसीसी और नेहरू युवा केंद्र के 25 बच्चों द्वारा शहर के बाजार और अन्य भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर लोगों को कोविड उपयुक्त व्यवहार के बारे में जागरूक किया जायेगा। एनसीसी के 5-5 बच्चों की 3 टुकडि़यां गोबिंदगढ़ मोहल्ला, गुन्नुघाट और बड़ा चौक बाजार में लोगों को जागरूक करेंगी जबकि नेहरू युवा केंद्र के 5-5 बच्चों की 2 टुकडि़यां कच्चा टैंक बाजार और बस स्टैंड में कोविड उपयुक्त व्यवहार के बारे लोगों में जागरूकता पैदा करेंगी।

3- शहरी विकास निदेशक मनमोहन शर्मा से की नप पांवटा चेयरपर्सन निर्मल कौर ने मुलाकात।

पांवटा साहिब शहर की प्रथम महिला निर्मल कौर ने शहरी विकास निदेशक मनमोहन शर्मा से शिमला मे मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने शहर के सुनियोजित तरीके से विकास पर विस्तार से चर्चा की। इस महत्वपूर्ण चर्चा के दौरान निदेशक शहरी विकास ने हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया। गोर हो कि वर्तमान नगर परिषद पांवटा साहिब को बने अभी ज्यादा समय

नही हुआ है। लेकिन विकास कार्य शुरूआत से ही तेज गति के साथ चलने लगें हैं। हालांकि बरसात के मौसम मे कईं वार्ड मे जलभराव और विकास कार्य शुरू करने के कारण कीचड़ आदि की समस्या सामने आई है। लेकिन यह समस्या वर्षों पुरानी है। जिसे कईं दशकों से नही सुधारा जा सका। अब जब इस समस्या को सुधारने के लिए जमीनी स्तर पर काम किया जा रहा है तो कईं प्रकार की अड़चने भी आ रही। कईं वार्ड मे इस प्रकार देखने को भी आया है कि काम मे बाधा डल रही है। जानकारों की माने तो जब वर्षों पुरानी समस्या को हल करने के जब सार्थक प्रयास होंगे तो कुछ समय दिक्कत भी होगी लेकिन भविष्य के लिए समस्या का परमानेंट समाधान हो जाएगा। और यही परमानेंट समाधान नगर परिषद कर रही है। बहरहाल, पांवटा साहिब नगर परिषद की चेयरपर्सन और वाईस चेयरमैन अपनी चयनित टीम के साथ नगर के विकास मे जुटे हुए हैं। इस दिशा मे आर्थिक या अन्य तरह की कोई कमी न रहे इसी दृष्टि से शहरी विकास निदेशक से भी चेयरपर्सन निर्मल कौर ने मुलाकात कर नगर के विकास के लिए हरसंभव मदद का आश्वासन लिया है। 

4- टीजीटी काडर से हेडमास्टर की पदोन्नति सूची जल्द करें जारी- मोहनलाल शर्मा

हिमाचल प्रदेश विज्ञान अध्यापक संघ जिला सिरमौर ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि टीजीटी काडर से हेडमास्टर की पदोन्नति सूची अति शीघ्र जारी की जाए। क्योंकि बहुत से प्रशिक्षित स्नातक अध्यापक प्रमोशन में देरी होने के कारण सेवानिवृत्त होते जा रहे हैं जिससे उनमें सरकार के प्रति रोष उत्पन्न हो

रहा है। हिमाचल प्रदेश विज्ञान अध्यापक संघ जिला सिरमौर इकाई के प्रधान मोहन लाल शर्मा ने जारी प्रेस बयान में कहा कि 25 से 30 साल की सेवा के बाद भी टीजीटी बिना प्रमोशन के रिटायर हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि मार्च महीने में विभाग ने लगभग 150 हेडमास्टर्स को पदोन्नति देकर प्रधानाचार्य बनाया था जिसके तीन महीने बाद भी अभी तक टीजीटी केडर से हेड मास्टर की प्रमोशन सूची नहीं निकालना टीजीटी काडर के साथ बड़ा अन्याय है। प्रदेश में बहुत सारे हाई स्कूल बिना मुखिया के चल रहे हैं। बावजूद इसके प्रमोशन सूची ना निकालना समझ से परे है। हिमाचल प्रदेश विज्ञान अध्यापक संघ जिला  सिरमौर इकाई प्रशिक्षित स्नातक अध्यापक वर्ग से प्रवक्ता न्यू पद पर भी अध्यापक लंबे समय से प्रमोशन के  इंतजार में है, इसी क्रम में मुख्य अध्यापक वर्ग से प्रधानाचार्य पद पर पदोन्नति भी अपेक्षित है। हिमाचल प्रदेश में वर्तमान में अधिकतर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय एवं हाई स्कूलों में प्रधानाचार्य एवं मुख्य अध्यापकों के पद रिक्त चल रहे, इसे देखते हुए प्रशिक्षित स्नातक अध्यापक वर्ग को प्रमोशन लाभ देकर, वर्ग में व्याप्त असंतोष को कम किया जा सकता है। हिमाचल प्रदेश विज्ञान अध्यापक संघ जिला सिरमौर इकाई प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर तथा शिक्षा निदेशक उच्च से मांग करता है कि शीघ्र अति शीघ्र प्रशिक्षित स्नातक अध्यापक वर्ग के अध्यापकों को पदोन्नति लाभ देकर उनकी चिर प्रतिक्षित मांगों को पूरा करने की दिशा में कारगर प्रयास अमल में लाया जाए। हिमाचल प्रदेश विज्ञान अध्यापक संघ जिला सिरमौर इकाई कार्यकारिणी द्वारा निर्णय लिया गया कि शीघ्र ही उपरोक्त मांगों तथा प्रशिक्षित स्नातक अध्यापक संवर्ग की अन्य मांगों के संदर्भ में मांग पत्र शिक्षा उपनिदेशक उच्च एवं एलिमेंट्री के माध्यम से प्रदेश सरकार को भेजने के लिए उनके कार्यालय में भेंट कर मांग पत्र सौंपा जाएगा।

5- सिरमौर की समस्त ग्राम पंचायतों में 8 अगस्त को आयोजित होगी ग्राम सभा बैठक।

जिला सिरमौर की समस्त ग्राम पंचायतों में 8 अगस्त 2021 को ग्राम सभा की बैठक आयोजित की जाएगी। यह जानकारी जिला पंचायत अधिकारी अंचित डोगरा ने दी। उन्होंने बताया कि कोविड-19 के चलते यह बैठक आयोजित नहीं हो पाई जिस वजह से ग्राम पंचायतों में विभिन्न योजनाओं के तहत लाभार्थियों का चयन, मनरेगा बजट, ग्राम पंचायत विकास योजना के अनुमोदन तथा ग्राम पंचायतों के वार्षिक बजट को पारित करने में परेशानी आ रही थी और पंचायतों में कई विकासात्मक कार्य नहीं हो रहे थे। उन्होंने बताया कि सभी ग्राम पंचायतों को ग्राम सभा बैठक के दौरान कोविड-19 के संबंध में केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा जारी एसओपी का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

6- शहर की दुर्दशा के लिए सतारूढ़ दल के निकम्मे ठेकेदार जिम्मैवार।

पांवटा साहिब नगर परिषद के वार्ड नंबर आठ के युवा पार्षद डॉक्टर रोहताश नांगिया ने नगर परिषद के ठेकेदारों के खिलाफ मोर्चा खोला है। डॉक्टर नांगिया ने सत्तारूढ़ दल के छुटभैया नेताओं पर विकास कार्यों को बाधित करने का आरोप लगाया है। पांवटा साहिब के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाऊस में पत्रकारों को संबोधित करते हुए डाॅ नांगिया ने कहा कि कुछ सत्तारूढ़ दल के

लोग और ठेकेदार नगर में विकास कार्यों को बाधित करने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सत्तारूढ़ दल के जो लोग लगातार शिकायतें कर विकास कार्य को बाधित कर रहे हैं। वही लोग काम के धीमा होने का आरोप लगा रहे हैं। डॉक्टर नांगिया ने बताया कि नगर परिषद में काम कर रहे ठेकेदारों में अधिकतर सत्ताधारी दल के पदाधिकारी हैं। विकास कार्यों में कोताही होने पर सत्ताधारी नगर परिषद का रवैया उनके प्रति सहानुभूति पूर्वक रहता है। उन्होंने कहा कि बरसात के तुरंत बाद त्यौहारों का मौसम शुरू है। ऐसे समय में बाजार में काम करवाए जाने के व्यवसाईयों को काफी नुकसान हो सकता था। इसी कारण ये काम शुरू करवाया गया। लेकिन कुछ लोगों के बार बार शिकायतें कर काम में व्यवधान पैदा किया। जिससे काम में विलंब पैदा हुआ। उन्होंने कहा कि काम मे देरी और रूकावट पैदा करने वाले ठेकेदारों को ब्लैकलिस्ट कर देना चाहिए। उन्होंने कहा कि कि या तो ठेकेदारी करो या पार्टी का पद संभालो। नगर की दुर्दशा सहन नही की जा सकती।


क्राईम/एक्सीडेंट

1- पांवटा साहिब मे शराब की फैक्ट्री सीज, जानिए कारण।

हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के औद्योगिक क्षेत्र पांवटा साहिब में चल रही शराब की फैक्ट्री को आबकारी विभाग ने सील कर दिया है। निरीक्षण के दौरान फैक्ट्री प्रबंधन दस्तावेज नहीं दिखा सका। विभाग के उप आयुक्त सिरमौर प्रीतपाल सिंह ने गुप्त सूचना के आधार फैक्ट्री की निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान फैक्ट्री में 13802 लीटर ईएनए बिना परमिट के पाया गया। फैक्ट्री में शराब बनाने के लिए जो ईएनए (कच्चा माल) पाया गया, उससे 5155 पेटी देसी शराब बनाई जा सकती थी। विभाग ने इसका आकलन किया। इसमें लाइसेंस फीस, अतिरिक्त लाइसेंस फीस, टीएसए फंड, एक्साइज ड्यूटी, वैट, आयात फीस और बॉटलिंग फीस मिलाकर कुल राजस्व राशि 99 लाख 11 हजार 73 रुपये बनी। यदि विभाग समय पर यह कार्रवाई नहीं करता तो सरकारी राजस्व को एक करोड़ के लगभग चूना लग सकता था। फैक्ट्री को आगामी आदेशों तक सील कर दिया है तथा मामला समाहर्ता दक्षिण रेंज शिमला को आगामी कार्रवाई के लिए भेजा गया है। इस मामले के सामने आने पर कई सवाल भी खड़े हो गया है।

2- कमीशन ऑडियो मामले मे विजिलेंस ने की एफआईआर।

जिला सिरमौर के पांवटा साहिब मे आजकल सुर्खियों मे आए तारूवाला में कंप्यूटर मामले में कमीशन मांगे जाने पर प्रिंसिपल और टीचर के खिलाफ स्टेट विजिलेंस व एंटी करप्शन ब्यूरो द्वारा मामला दर्ज किया गया है। शुक्रवार को स्टेट विजिलेंस एंटी करप्शन ने धारा 7 के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया है। इसकी पुष्टि ब्यूरो के आईजी रामेश्वर ठाकुर ने की है। इस मामले मे हालांकि विभाग ने स्कूल लेक्चरर के बाद स्कूल के प्रिंसिपल को भी सस्पेंड (Suspend) कर दिया है। निलंबित प्रधानाचार्य का मुख्यालय उच्चशिक्षा विभाग के निदेशालय में फिक्स किया गया है। वायरल ऑडियो (Viral Audio) में स्कूल लेक्चरर से बात कर रहे व्यक्ति की शिकायत पर ही मामला दर्ज हुआ है। शिकायतकर्ता के मुताबिक वो पंजाब के रूपनगर की वुड स्क्वायर टैक्नोलाॅजिज  का सेल्जमैन है। इसकी सहयोगी कंपनी कांगड़ा की एसआर टैक्नोलाॅजिज (SR Technologies) है। कंपनी को एंड्राॅयड पैनल (android panel) के अलावा तीन डिजिटल टीचिंग उपकरण (Digital Teaching Equipments) 7 लाख 93 हजार 15 रुपए में उपलब्ध करवाने का आदेश स्कूल द्वारा दिया गया था। गोर हो कि गत दिनों इस मामले मे एक ऑडियो वायरल हुई जिसमे सिस्टम लगाने के लिए 20 प्रतिशत कमीशन की बात कही जा रही है। बहरहाल, अब मामला विजिलेंस के पास आ गया है तो जल्द ही मामले मे दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।

3- शिमला जिले मे कार हादसे मे दो की मौत। 

हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले में ननखड़ी तहसील की बगलती पंचायत के खड़ेला में एक कार हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है। मामला बीती रात का है।  पुलिस ने पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिए हैं। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्जकर हादसे के कारणों की छानबीन शुरू कर दी है। मिली जानकारी के मुताबिक देर रात दो व्यक्ति कार में सवार होकर रामपुर से खड़ेला जा रहे थे। इसी बीच रास्ते में कार गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। अंधेरा होने के कारण पुलिस और स्थानीय लोगों को शवों को गहरी खाई से निकालने में मुश्किलों का सामना करना पड़ा। मृतक की पहचान सतपाल (46) पुत्र मोतीलाल निवासी खड़ेला और नित्यानंद (37) पुत्र केवल राम खड़ेला के रूप में हुई है। थाना प्रभारी ननखड़ी चमन लाल ने कहा कि पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद देर रात दोनों को गहरी खाई से सड़क तक पहुंचाया और पोस्टमार्टम के लिए ननखड़ी सीएससी सेंटर पहुंचाया। यहां पर दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवाकर शवों को परिजनों को सौंप दिया गया है। 

4- पांवटा साहिब के जंगल बने शराब माफिया के ठिकाने, पुलिस ने किये नष्ट।

पांवटा साहिब उपमंडल के सिंघपुरा पुलिस ने डांडा कालाअंब के जंगल मे बनाई जा रही कच्ची शराब को नष्ट किया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि उक्त जंगल मे शराब माफिया कच्ची शराब बना रहा है। जिस पर सिंघपुरा

पुलिस टीम एएसआई भरत सिंह, हेड कांस्टेबल ओम प्रकार और एचएचसी मित्र सिंह ने सुबह ही दबिश देकर 9 ड्रमों मे रखी करीब अढाई हजार मिलीलीटर कच्ची लाहण को तबाह कर दिया। हालांकि माफिया मौके से फरार हो गये थे। डीएसपी बीर बहादुर सिंह ने बताया कि आगामी दिनों मे वन विभाग के साथ मिलकर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा।  


शाम सात बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन-

सूचना एवं जन संपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-