Paonta Sahib: रणवीर सिंह चौहान अध्यक्ष तो प्रोo टीo एस चौहान चुने सचिव, भरली कॉलेज में पीटीए का गठन ddnewsportal.com
Paonta Sahib: रणवीर सिंह चौहान अध्यक्ष तो प्रोo टीo एस चौहान चुने सचिव, भरली कॉलेज में पीटीए का गठन
पाँवटा साहिब के गिरिपार क्षेत्र के आंजभोज के राजकीय महाविद्यालय भरली में पीटीए की आमसभा हुई। जिसमें बहुत से पीटीए सदस्यों ने हिस्सा लिया। इसकी अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉo जगदीश चौहान ने की। पीटीए सचिव प्रोo टीo एस चौहान ने पिछले वर्ष का श्वेतपत्र बैठक में सदस्यों के सामने प्रस्तुत किया। इसके बाद प्राचार्य ने पिछले वर्ष की पीटीए को भंग किया। उसके बाद महाविद्यालय भरली में नए पीटीए कार्यकरिणी का
गठन किया गया। जिसमें सर्व-सम्मती से, रणवीर सिंह चौहान को अध्यक्ष, साधीराम को उपाध्यक्ष, प्रोo टीo एस चौहान को सचिव, शांतिस्वरूप को कोषाध्यक्ष, मुकेश चौहान तथा नमित कुमार को ऑडिटर, कुंदन सिंह चौहान और डॉo दीपाली भंडारी को सलाहकार, प्रोo सुशील तोमर को प्रेस सचिव तथा कार्यकारिणी के सदस्य सीमा देवी और प्रोo स्वाति चौहान को चुना गया। इस बैठक में महाविद्यालय से संबंधित कुछ और विषयों पर भी बातचीत हुई, जिसमें खेल का मैदान तथा महाविद्यालय के मुख्य द्वार पर वर्षा शालिका जैसे विषय प्रमुख रहे। प्राचार्य ने अपने वक्तव्य के साथ इस बैठक का समापन किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी स्टाफ सदस्य प्रोo टी एसo चौहान, डॉo दीपाली भंडारी, प्रोo कांता चौहान, प्रोo स्वाति चौहान, प्रोo सुशील तोमर, लाइब्रेरियन अंजना देवी, नमित कुमार तथा सोनम कुमारी सभी मौजूद रहे।