पाँवटा साहिब: आयुष विभाग और रोटरी के सौजन्य से रक्तदान शिविर, SDAMO जसप्रीत कौर ने बताया महत्व ddnewsportal.com
पाँवटा साहिब: आयुष विभाग और रोटरी के सौजन्य से रक्तदान शिविर, SDAMO जसप्रीत कौर ने बताया महत्व
उपमंडलीय आयुष चिकित्सा अधिकारी सूरजपुर एवं रोटरी क्लब पाँवटा साहिब के सौजन्य से राजकीय आयुर्वेदिक अस्पताल पाँवटा साहिब में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में आम जनता ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। उपमंडलीय आयुष चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर जसप्रीत कौर ने बताया कि
पांवटा साहिब में आयुष विभाग व रोटरी क्लब के संयुक्त प्रयास से आयुर्वेदिक अस्पताल पाँवटा साहिब में प्रथम बार इस तरह का रक्तदान शिविर आयोजित किया गया है। इस शिविर के दौरान राजकीय आयुर्वेदिक अस्पताल के प्रभारी डॉक्टर कुलदीप शर्मा एवं डॉ नरेश चौहान विशेषज्ञ चिकित्सक ने रक्तदान के विषय में आयुर्वेद के मुताबिक विभिन्न जानकारी साझा की। जैसे कि रक्तदान का महत्व, रक्तदान का उपयुक्त समय और किसी व्यक्ति
व कौन से रोगियों के लिए रक्तदान उपयुक्त है, ऐसा विस्तार में बताया। डॉक्टर जसप्रीत कौर ने रक्त दान करने वाले सभी दानियों का धन्यवाद किया और बताया कि आयुर्वेद के अनुसार रक्त संबंधी व्याधियों से बचने के लिए उपयुक्त व्यक्तियों को रक्तदान के लिए यह समय जो कि शरद ऋतु का समय है या सबसे उत्तम समय है। इस शिविर में डॉक्टर जसप्रीत कौर (SDAMO), डॉक्टर कुलदीप शर्मा (SAMO), केएल ठाकुर, परमिंदर सिंह, रोनिका, अजय चौधरी, उर्मिला, जागिरी राम, धंगुराम तथा अन्य स्टाफ के सदस्यों ने रक्तदान किया।