HP BPL Selection News: BPL चयन को लेकर सरकार की सख्ती, पंचायत प्रधान नही कर पायेंगे कोई मनमानी, जानिए कैसे... ddnewsportal.com

HP BPL Selection News: BPL चयन को लेकर सरकार की सख्ती, पंचायत प्रधान नही कर पायेंगे कोई मनमानी, जानिए कैसे...
हिमाचल प्रदेश में अगले माह यानी पहली अप्रैल से होने जा रहे बीपीएल चयन को लेकर सरकार ने सख्त कदम उठाये है। बीपीएल परिवारों के चयन में अब प्रधान कोई मनमानी नहीं कर पाएंगे, अपितु नई अधिसूचना जारी होने के उपरांत बीपीएल परिवारों के चयन में पारदर्शिता आएगी। नई अधिसूचना के मुताबिक पहली अप्रैल से बीपीएल की नई सूचियां तैयार करने की प्रक्रिया आरंभ हो जाएगी और पिछली सूचियां निरस्त हो जाएंगी। प्रदेश के ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि बीपीएल परिवारों के चयन के बारे में सरकार को काफी शिकायतें मिल रही थी, जिस पर सरकार ने कड़ा फैसला लिया है।
उन्होंने कहा कि सरकार के निर्देशानुसार 1 से 30 अप्रैल तक इच्छुक परिवार अपने आवश्यक दस्तावेजों व शपथ पत्र सहित आवेदन संबंधित ग्राम पंचायत में प्रस्तुत कर सकते हैं। 15 अप्रैल तक एसडीएम के नेतृत्व में एक त्रिस्तरीय सत्यापन समिति गठित की जाएगी। इस समिति में पंचायत सचिव, पटवारी और आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता शामिल होंगे, जो आवेदनों की जांच कर पात्र परिवारों की सूची तैयार करेंगे।
उन्होंने कहा कि पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए पंचायत स्तर पर तैयार की गई सूची 15 जून तक ग्राम पंचायतों के नोटिस बोर्ड पर सार्वजनिक जांच के लिए उपलब्ध करवाई जाएगी। यदि किसी को सूची में कोई आपत्ति हो, तो वह जुलाई माह में आयोजित होने वाली ग्रामसभा की बैठक में अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते है।
पूरी प्रक्रिया को 15 अक्तूबर तक पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि सही और पात्र परिवारों की सूची तैयार हो सके। बीपीएल के चयन के लिए ग्रामसभा की बैठक की वीडियोग्राफी करने बारे भी आदेश दिए गए है।