HP Weather Update: हिमाचल में फिर सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोभ, जानिए कब है बारिश की संभावना... ddnewsportal.com

HP Weather Update: हिमाचल में फिर सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोभ, जानिए कब है बारिश की संभावना... ddnewsportal.com

HP Weather Update: हिमाचल में फिर सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोभ, जानिए कब है बारिश की संभावना...

हिमाचल प्रदेश में फिर से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिस कारण बारिश-हिमपात के आसार बन रहे हैं। मौसम विभाग ने जो पूर्वानुमान दिया है उसके मुताबिक 25 मार्च से फिर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो जाएगा। 25 मार्च को किन्नौर, लाहुल-स्पीति व चंबा में बर्फबारी और कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया जा रहा है।


26 मार्च को किन्नौर, लाहुल-स्पीति के साथ चंबा, कांगड़ा व कुल्लू में कई स्थानों पर बारिश-बर्फबारी होने का अलर्ट जारी किया गया है। केंद्र द्वारा 26 मार्च को बारिश-बर्फबारी का यलो अलर्ट जारी किया गया है, जबकि 27 मार्च को लाहुल-स्पीति, किन्नौर, चंबा, कांगड़ा, मंडी, कुल्लू के साथ जिला शिमला में भी कुछ स्थानों पर बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया जा रहा है।


उधर, मार्च महीने के आखिर में भी जिस तरह से मौसम का रुख बना हुआ है, उससे स्टोन फ्रूट को नुकसान होने की संभावना बढ़ गई है। जानकार बताते हैं कि सेब में जहां पिंक पत्तियां आ गई हैं, वहीं अन्य स्टोन फ्रूट में भी ऐसी ही स्थिति है, लेकिन लगातार होती जा रही ठंड से इनको बड़ा नुकसान हो सकता है। जितनी बारिश

व बर्फबारी की जरूरत थी, वह पहले ही हो चुकी है। वहीं फलों को चिजिंग ऑवर्स भी मिल चुके हैं, मगर अब ठंड होगी, तो इनको नुकसान हो सकता है।