HP Employees News: इस दिन चार वर्ष की सेवा पूरी करने वाले दैनिक भोगी होंगे नियमित... ddnewsportal.com
HP Employees News: इस दिन चार वर्ष की सेवा पूरी करने वाले दैनिक भोगी होंगे नियमित...
हिमाचल प्रदेश के विभिन्न विभागों में 31 मार्च 2024 को चार वर्ष की सेवा पूरी करने वाले दैनिक भोगी नियमित होंगे। दैनिक भोगी आधार पर नियुक्त कर्मियों का नियमितीकरण होते ही दैनिक भोगियों के पद समाप्त हो जाएंगे। नियमित करने के लिए एक वर्ष में 240 दिनों की लगातार सेवाएं देना अनिवार्य रहेगा। गुरुवार को कार्मिक विभाग की ओर से इस बाबत अधिसूचना जारी की गई है।
कार्मिक विभाग ने प्रदेश के सभी प्रशासनिक सचिवों, विभागाध्यक्षों और जिला उपायुक्ताें व मंडलायुक्तों को जारी पत्र में स्पष्ट किया है कि उपलब्ध रिक्त पदों पर ही नियमितीकरण किया जाएगा। नया कोई भी पद सृजित नहीं किया जाएगा।
भर्ती एवं पदोन्नति नियमों के मुताबिक नियमित होने वाले दैनिक भोगी को न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता पूरी करनी होगी। किन्नौर, स्पीति और भरमौर में 180 दिन और लाहौल व पांगी में सेवाएं देने के लिए 160 दिनों की लगातार सेवा अनिवार्य होगी। नियमितीकरण के बाद कर्मियों को प्रदेश में कहीं भी स्थानांतरित किया जा सकेगा।