दस्तावेजों की जांच को अब नही आना होगा नाहन- एसपी ddnewsportal.com

दस्तावेजों की जांच को अब नही आना होगा नाहन- एसपी  ddnewsportal.com
फाइल फोटो: ओमापति जम्वाल, एसपी सिरमौर।

दस्तावेजों की जांच को अब नही आना होगा नाहन

एसपी सिरमौर ओमापति जम्वाल बोले; आगामी आदेशों ने अभ्यर्थियों को कर दिया जाएगा सूचित।

बीते दिन प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पत्रकार वार्ता कर पुलिस कांस्टेबल भर्ती रद्द करने की घोषणा की। उसके बाद पुलिस मुख्यालय

हिमाचल प्रदेश से सभी जिला के एसपी को भी दिशा निर्देश जारी हुए कि पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा को रद्द कर दिया गया है। एसपी सिरमौर ओमापति जम्वाल ने इसके बाद सोशल पेज के माध्यम से जानकारी दी कि

जिला सिरमौर के जिन अभ्यर्थियों को 12 मई 2022 से दस्तावेजों की जांच के लिए पुलिस लाइन नाहन बुलाया गया था, वह प्रक्रिया भी रद्द कर दी गई है। इस संदर्भ में आगामी आदेशों से संबंधित सूचना सभी अभ्यार्थियों को फेसबुक पेज के माध्यम से दे दी जाएगी।