दिल्ली पंहुची हिमाचल सरकार, ये है बड़ी वजह... ddnewsportal.com

दिल्ली पंहुची हिमाचल सरकार, ये है बड़ी वजह... ddnewsportal.com

दिल्ली पंहुची हिमाचल सरकार, ये है बड़ी वजह...

हिमाचल प्रदेश की सरकार दिल्ली पंहुच गई है। सीएम सुक्खू सहित डिप्टी सीएम और मंत्री आदि आज दिल्ली पंहुचे है। दरअसल, आगामी लोकसभा चुनाव में हिमाचल की चारों संसदीय सीटों पर जीत सुनिश्चित करने के लिए कांग्रेस हाईकमान बुधवार को दिल्ली में सत्ता-संगठन के नेताओं के साथ मंथन करेगा। हाईकमान ने बैठक के लिए प्रदेश से 33 नेताओं को दिल्ली बुलाया है। इसी कड़ी में मंगलवार को सीएम, डिप्टी सीएम, कैबिनेट मंत्रियों व सीपीएस सहित अन्य नेता दिल्ली रवाना हुए। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष एवं सांसद प्रतिभा सिंह पहले ही दिल्ली में हैं। माना जा रहा है कि स्ट्रैटेजी कमेटी की बैठक में लोकसभा चुनाव की रणनीति तैयार करने के साथ ही कई अन्य मसले भी उठ सकते हैं। मुख्य रूप से पार्टी पदाधिकारियों की सरकार में नियुक्तियां किए जाने का मामला संगठन की तरफ से हाईकमान के समक्ष उठाया जा सकता है। यह बैठक पार्टी के दिल्ली स्थित मुख्यालय में होगी। इसमें कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष, राष्ट्रीय महासचिव, प्रदेश प्रभारी व सह प्रभारी सहित अन्य नेता मौजूद रहेंगे। इस दौरान हाईकमान सत्ता-संगठन को एकजुट होकर चुनावी मैदान में उतरने के निर्देश देगा, साथ ही सत्ता-संगठन के तालमेल को बेहतर बनाने के लिए कई अहम फैसले भी लिए जा सकते हैं।


उधर, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह सत्ता-संगठन के तालमेल को लेकर अपनी नाराजगी पहले ही हाईकमान के समक्ष जाहिर कर चुकी हैं। ऐसे में सभी पहलुओं पर चर्चा हो सकती है ताकि पूरी एकजुटता के साथ सत्ता-संगठन लोकसभा चुनाव के लिए मैदान में उतरें। इससे पहले कांग्रेस हाईकमान करीब 24 राज्यों के पार्टी नेताओं के साथ भी इस तरह की बैठक कर चुका है। इसी कड़ी में अब हिमाचल प्रदेश के नेताओं के साथ बैठक की जाएगी। बैठक में संगठन की गतिविधियों की भी समीक्षा की जाएगी।