Paonta Sahib: Achievement- डिवाइन विज़डम स्कूल के खिलाड़ी कराटे चैंपियनशिप में राष्ट्रीय स्तर को सिलेक्ट ddnewsportal.com
Paonta Sahib: Achievement- डिवाइन विज़डम स्कूल के खिलाड़ी कराटे चैंपियनशिप में राष्ट्रीय स्तर को सिलेक्ट
हिमाचल प्रदेश सब जूनियर, कैडेट ,जूनियर कराटे चैंपियनशिप 2025 का आयोजन जिला कांगड़ा के बैजनाथ में हुआ। इस

प्रतिस्पर्धा में डिवाइन विज़डम स्कूल के खिलाड़ियों ने भी भाग लिया। उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विद्यालय के दो खिलाड़ियों अपर्णा चौधरी एवं अक्ष मुल्तानी ने स्वर्ण पदक अर्जित कर राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली प्रतिस्पर्धा के लिए अपना नाम नामांकित किया। बच्चों

के इस शानदार प्रदर्शन पर स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष नीरज गोयल, निदेशिका एकता गोयल एवं अनीता महेश्वरी, प्रधानाचार्या मीनाक्षी मल्होत्रा एवं समस्त अध्यापकों ने बधाई दी तथा भविष्य में होने वाली प्रतिस्पर्धा में बेहतर प्रदर्शन करने की शुभकामना की।