Gas Connection News: रसोई गैस कनेक्शन की सिक्योरिटी राशि में भारी बढ़ौतरी, पढ़ें अब कितने में मिलेगा नया कनेक्शन... ddnewsportal.com

Gas Connection News: रसोई गैस कनेक्शन की सिक्योरिटी राशि में भारी बढ़ौतरी, पढ़ें अब कितने में मिलेगा नया कनेक्शन... ddnewsportal.com

Gas Connection News: रसोई गैस कनेक्शन की सिक्योरिटी राशि में भारी बढ़ौतरी, पढ़ें अब कितने में मिलेगा नया कनेक्शन...

यदि आपके पास रसोई गैस का कनेक्शन नही है और आप नया कनेक्शन लेने की सोंच रहे हो तो जेब ढीली करनी पड़ सकती है। ऐसा इसलिए क्योंकि गैस कनेक्शन लेने पर सिक्योरिटी राशि में भारी बढ़ौतरी हुई है। यह राशि पहले 1,400 रुपये थी, जो अब बढ़ाकर 2,500 रुपये कर दी गई है। इसका सीधा असर नए उपभोक्ताओं पर पड़ेगा। पहले एक सिलिंडर के साथ गैस चूल्हा और रेगुलेटर 4,500 रुपये में मिलता था, लेकिन अब 6,000 से 6500 रुपये तक मिल रहा है। वहीं, दो सिलिंडर गैस चूल्हा और रेगुलेटर के साथ डबल कनेक्शन पहले 6,700 तक मिल रहा था, अब यह 9,700 रुपये का मिल रहा है। उधर, इंडियन ऑयल की ओर से हाल ही में रिफिल भरवाने के लिए कालाबाजारी को रोकने

को लेकर सख्ती की गई है। इसके बाद अचानक नए कनेक्शन लेने के लिए लोग गैस एजेंसी में पहुंच रहे हैं। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के नियंत्रक पवन कुमार ने बताया कि कंपनी की ओर से नया कनेक्शन देने के लिए सिक्योरिटी राशि को बढ़ाया गया है। 
दरअसल, कई उपभोक्ता अपने कार्य के चलते विभिन्न स्थानों पर रहते हैं। उनके पास गैस का सिलिंडर है, उसे भरवाने के लिए वह मौजूदा स्थान की एजेंसी में अधिकृत नहीं हैं। डिलीवरी के समय डीएसी नंबर पर बुकिंग की जाती है और उपभोक्ता के पंजीकृत नंबर पर ओटीपी आता है। इससे सही उपभोक्ता को ही सिलिंडर दिया जा सकता है। ऐसे में अब उनको सिलिंडर भरवाने के लिए अपने नाम पर ही कनेक्शन लेना पड़ रहा है। 
हालांकि उज्ज्वला और गृहिणी योजना का लाभ पहले जैसा ही केंद्र की उज्ज्वला योजना और प्रदेश सरकार की गृहिणी योजना का लाभ पहले जैसा ही दिया जाएगा। इन योजनाओं के तहत लाभ पाने वालों के लिए गैस कनेक्शन पहले की भांति ही मुफ्त प्रदान किए जाते हैं।