हाटी समीति पांवटा इकाई करेगी वर्चुअल बैठक का आयोजन ddnewsportal.com

हाटी समीति पांवटा इकाई करेगी वर्चुअल बैठक का आयोजन ddnewsportal.com

हाटी समीति पांवटा इकाई करेगी वर्चुअल बैठक का आयोजन 

शिलाई-पांवटा के विधायक-पूर्व विधायकों को भी किया गया आमंत्रित, हाटी जनजातीय मुद्दे पर होगी चर्चा।

हाटी समिति तहसील इकाई पांवटा साहिब की बैठक विश्रामगृह पांवटा साहिब में इकाई अध्यक्ष ओम प्रकाश चौहान की अध्यक्षता में संपन्न हुई, जिसमें गिरीपार क्षेत्र को जनजातीय क्षेत्र करने की मांग की गई। पंचायत स्तर पर हाटी समितियां गठन बारे समीक्षा की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि तहसील पांवटा साहिब के अंतर्गत आने वाली गिरिपार क्षेत्र की सभी पंचायतों में ग्राम पंचायत हाटी समिति का गठन किया जाएगा। इस कार्य हेतु पूरन तोमर और गुमान वर्मा को प्रभारी बनाया गया है। बैठक में सर्वसम्मति से 17 अक्टूबर 2021 को शाम 6:00 बजे से 7:30 बजे तक एक वर्चुअल बैठक आयोजित करने का निर्णय लिया गया है जिसमें केंद्रीय समिति के अध्यक्ष एवं महासचिव विशेष रुप से उपस्थित रहेंगे और समिति द्वारा गिरिपार क्षेत्र

को जनजातीय क्षेत्र घोषित करवाने हेतु अब तक किए गए प्रयासों एवं कार्यों पर प्रकाश डालेंगे। प्रस्तावित वर्चुअल बैठक में पांवटा और शिलाई विधानसभा क्षेत्र के विधायकों एवं पूर्व विधायकों को भी आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया है। प्रस्तावित वर्चुअल बैठक में सभी तहसील समितियों के अध्यक्ष और पांवटा तहसील के अंतर्गत आने वाली सभी पंचायत हाटी समितियों के अध्यक्ष एवं महासचिव भाग लेंगे। कमरऊ व शिल्ला वार्ड के जिला परिषद सदस्यों को भी उक्त वर्चुल बैठक में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया जाएगा। इस अवसर पर इकाई पांवटा साहिब के अध्यक्ष ओम प्रकाश चौहान, महासचिव गुमान वर्मा, कोषाध्यक्ष मोही राम, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नेत्र सिंह तोमर, मीडिया प्रभारी पूर्ण तोमर, केंद्रीय समिति के सदस्य शिवानंद शर्मा आदि पदाधिकारी गण उपस्थित थे। जानकारी पूरन तोमर 
(मीडिया प्रभारी) हाटी समिति पांवटा साहिब ने दी।