HP Weather Update: अगले 12 घंटे भारी- सिरमौर सहित 6 जिलों में बाढ़ का अलर्ट... ddnewsportal.com
HP Weather Update: अगले 12 घंटे भारी- सिरमौर सहित 6 जिलों में बाढ़ का अलर्ट...
यदि आप हिमाचल प्रदेश में घूमने आए हैं या आप इन 6 जिलों के निवासी है तो आपको अलर्ट रहने की सलाह दी जा रही है। मौसम विभाग ने आगामी 12 घंटों के लिए सिरमौर-शिमला सहित 6 जिलों में बाढ़ का अलर्ट जारी किया है, जबकि 11 जुलाई तक बारिश का यैलो अलर्ट रहेगा। शिमला के अलावा मंडी, सिरमौर, कांगड़ा, कुल्लू, किन्नौर में फ्लश फ्लड की चेतावनी जारी की गई है। विभाग और सरकार ने लोगों को नदी-नालों से दूर रहने की हिदायत जारी की गई है। शुक्रवार को प्रदेश के कई इलाकों में वर्षा हुई है, जिसमें धौलाकुंआ व ऊना में सबसे अधिक मेघ बरसे हैं और खासतौर पर ऊना के लोगों ने भीषण गर्मी से राहत पाई है और यहां अधिकतम तापमान में भी कमी आई है।
शुक्रवार को 13 सड़कें व 202 बिजली ट्रांसफार्मरों को दुरुस्त बनाया गया है। अकेले जिला मंडी में ही 12 सड़कों को यातायात के लिए बहाल किया गया है। सुबह 77 सड़कें बंद थीं और शाम को 64 सड़कें बंद चल रही हैं। प्रदेश में ठप्प पड़े 236 बिजली ट्रांसफार्मरों में से 202 को दुरुस्त बनाया गया है और अब सिर्फ 34 ट्रांसफार्मर ही बंद हैं। मंडी में 132 ट्रांसफार्मर बंद थे, जिनमें से सभी को दुरुस्त कर दिया गया है। हालांकि पेयजल योजनाएं सुबह 19 बंद चल रही थीं, लेकिन शाम तक 25 पेयजल योजनाएं और प्रभावित हुई हैं और अब 44 पेयजल योजनाएं प्रभावित चल रही हैं।