HP Weather Update: हिमाचल में फिर बिगड़ेगा मौसम, पढ़ें, कब से बदलेंगे अंबर के तेवर... ddnewsportal.com

HP Weather Update: हिमाचल में फिर बिगड़ेगा मौसम, पढ़ें, कब से बदलेंगे अंबर के तेवर... ddnewsportal.com

HP Weather Update: हिमाचल में फिर बिगड़ेगा मौसम, पढ़ें, कब से बदलेंगे अंबर के तेवर...

हिमाचल प्रदेश में मौसम फिर करवट बदलने वाला है। राज्य के कई भागों में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से मौसम बिगड़ने के आसार हैं। बीते दिनों राज्य के उंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हुई थी जिससे निचले इलाक़ों मे शीत लहर के चलते सुबह शाम की ठंड हुई। अब इस ठंडक में आने वाले दिनों में बढ़ौतरी हो सकती है। 


मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की मानें तो राज्य के उच्च पर्वतीय कुछ भागों में 13 फरवरी को बारिश-बर्फबारी हो सकती है। इसके बाद 14 से 16 फरवरी तक मौसम साफ रहेगा। 17 फरवरी की रात से एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। इसके प्रभाव से राज्य में 18 फरवरी से बारिश-बर्फबारी की गतिविधि में तेजी आने के आसार हैं। 19 व 20 फरवरी को राज्य के अधिकतर क्षेत्रों में बारिश-बर्फबारी की संभावना है। इस दौरान तापमान में भी गिरावट के आसार हैं। उधर, मंगलवार को राजधानी शिमला समेत प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में दिनभर बादल छाए रहे।