HP Weather Update: कल से बरसेगी राहत की फुहार, मध्य पर्वतीय और मैदानी क्षेत्र में भी बारिश... ddnewsportal.com
HP Weather Update: कल से बरसेगी राहत की फुहार, मध्य पर्वतीय और मैदानी क्षेत्र में भी बारिश...
हिमाचल प्रदेश में लू लगती गर्मी से कल यानी 1 जून से राहत मिलने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से शुक्रवार से एक सप्ताह तक प्रदेश के कई भागों में बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के मुताबिक 30 मई से 5 जून तक प्रदेश के कई क्षेत्रों में बारिश का पूर्वानुमान है। 1 जून को
अधिकतर क्षेत्रों में बारिश हो सकती है। 31 मई से 2 जून तक कई भागों में अंधड़ चलने का यैलो अलर्ट भी जारी किया गया है। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से मौसम में यह बदलाव आने की संभावना है। जिससे प्रदेश में गर्मी से राहत मिल सकती है। उधर, मैदानी व कम ऊंचाई वाले भागों में प्रचंड गर्मी जारी है। शुक्रवार को भी इन क्षेत्रों के लिए हीट वेव का यैलो अलर्ट जारी हुआ है। वहीं इसके बाद मैदानी इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है। वहीं शिमला में वीरवार को हल्की बारिश हुई जिससे लोगों ने गर्मी से हल्की राहत ली।