HP Weather Update: आज हल्की तो कल से भारी बारिश, पढ़ें कब तक खराब बना रहेगा मौसम... ddnewsportal.com
HP Weather Update: आज हल्की तो कल से भारी बारिश, पढ़ें कब तक खराब बना रहेगा मौसम...
हिमाचल में कुछ दिन हल्का रहने के बाद मॉनसून अब गति पकड़ेगा। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की मानें तो आज यानी बुधवार को मैदानी व मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में कुछ स्थानों, जबकि उच्च पर्वतीय इलाकों में एक-दो स्थानों पर वर्षा हो सकती है, जबकि 18 व 19 जुलाई को मैदानी व मध्य पर्वतीय इलाकों में अनेक, जबकि उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है। 22 जुलाई का यैलो अलर्ट रहेगा।
उधर, मंगलवार को राजधानी शिमला में हल्की वर्षा हुई और शहर को कोहरे ने अपने आवरण में घेर लिया। यहां 0.6 मिलीमीटर वर्षा हुई जबकि टुटू-चक्कर आदि क्षेत्रों में भी बारिश दर्ज की गई है। शिमला के अलावा नाहन में 8.8, डल्हौजी में 1, कुफरी में 0.5, बरठीं में 3.5 मिलीमीटर वर्षा हुई, जबकि पिछले 24 घंटों में नैनादेवी में 34.2, रामपुर बुशहर में 7.4, जोगिंद्रनगर में 5, मशोबरा, निचार, बैजनाथ में 2-2, डल्हौजी में 1, कुफरी में 0.5, सांगला में 0.2 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई। अधिकतम तापमान भुंतर में 37.4 डिग्री, राजधानी शिमला में 24.6 डिग्री रिकार्ड किया गया है।