HP Weather Update: फिर सताएगा मौसम, अब इस दिन से बारिश-बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट... ddnewsportal.com

HP Weather Update: फिर सताएगा मौसम, अब इस दिन से बारिश-बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट...
हिमाचल प्रदेश में फिर से बारिश-बर्फबारी का अलर्ट जारी हुआ है। इस बार ऑरेंज अलर्ट के चलते दो दिन दुश्वारियां बढ़ने की संभावना है। मौसम विभाग की मानें तो रविवार रात से मौसम में बदलाव की संभावना है।
पिछले 4 दिनों से प्रदेश के जनजातीय जिलों में हो रही बर्फबारी व 3 दिनों से बर्फबारी के साथ मध्य व मैदानी इलाकों में लगी बारिश की झड़ी के बाद बेशक शनिवार को कुछ इलाकों में छिटपुट बारिश हुई है, लेकिन रविवार रात्रि से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से दुश्वारियां फिर से बढ़ने वाली हैं। विभाग ने सोमवार को भारी बर्फबारी व बारिश का ऑरैंज अलर्ट जारी किया गया है। इसका असर 4 मार्च को भी रहेगा, लेकिन 5 मार्च से मौसम पूरी तरह से साफ व शुष्क बना रहेगा।
उधर, लगातार हुई बर्फबारी व बारिश के कारण खासतौर पर जनजातीय इलाकों में दुश्वारियां बढ़ गई हैं। विभिन्न विभाग हाईवे, सड़कों, बिजली ट्रांसफार्मरों व पेयजल आपूर्ति को सुचारू बनाने में जुटे हुए हैं। पिछले 24 घंटों में 1 एनएच, 103 सड़कों व 262 बिजली ट्रांसफार्मरों को दुरुस्त बनाया गया है। हालांकि 4 नैशनल हाईवे एनएच-03, एनएच-305, एनएच-505 व एनएच-05 यातायात के लिए बंद हैं, जबकि 480 मार्ग भी यातायात के लिए ठप्प है। 2001 बिजली ट्रांसफार्मर भी बंद है, वहीं 432 पेयजल योजनाएं भी प्रभावित चल रही हैं।