HP Weather Update: हिमाचल घूमने आ रहे हैं तो पहले जान लीजिए मौसम का हाल, इस दिन से बदलाव की संभावना... ddnewsportal.com

HP Weather Update: हिमाचल घूमने आ रहे हैं तो पहले जान लीजिए मौसम का हाल, इस दिन से बदलाव की संभावना...
यदि आपने गर्मियों में हिमाचल प्रदेश घूमने का प्लान बनाया है तो पहले मौसम का हाल जरूर जान लीजिए। हिमाचल प्रदेश में आने वाले कुछ दिनों में मौसम फिर से करवट बदलने वाला है। मौसम विभाग शिमला के मुताबिक 16 अप्रैल से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने वाला है, जो राज्य के मौसम में बदलाव लाएगा।
जिस कारण 16 और 17 अप्रैल को प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी होने की संभावना जताई गई है। इसके बाद 18 अप्रैल से राज्य के अधिकतर क्षेत्रों में बारिश हो सकती है। खासकर उच्च पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी के आसार फिर से बन रहे हैं, जिससे तापमान में गिरावट आ सकती है।
मौसम विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि यदि प्रदेश से बाहर से भी पर्यटक घूमने आ रहे हैं तो मौसम की ताज़ा जानकारी पर नज़र रखें और ऊंचाई वाले इलाकों में जाने से पहले मौसम की स्थिति जरूर जान लें।