Sirmour: शिलाई के पश्मी गांव में हुआ महासू महाराज मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह, आशिर्वाद लेने पंहुची ये हस्तियाँ भी... ddnewsportal.com

Sirmour: शिलाई के पश्मी गांव में हुआ महासू महाराज मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह, आशिर्वाद लेने पंहुची ये हस्तियाँ भी... ddnewsportal.com

Sirmour: शिलाई के पश्मी गांव में हुआ महासू महाराज मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह, आशिर्वाद लेने पंहुची ये हस्तियाँ भी... 

गिरिपार के शिलाई क्षेत्र के पश्मी गाँव में चालदा महासू महाराज मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का भव्य आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में प्रदेश के उपमुख्यंत्री मुकेश अग्निहोत्री व उद्योग, संसदीय मामले एवं श्रम रोज़गार मंत्री हर्षवर्धन चौहान सहित कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह, सासद सुरेश कश्यप, पूर्व उर्जा मंत्री सुखराम चौधरी और पूर्व विधायक बलदेव तोमर आदि ने महासू महाराज मंदिर की शिखा पूजन (मंदिर प्रतिष्ठा) के दौरान पूजा-अर्चना में भाग लिया।


हिमाचल प्रदेश देवी-देवताओं की भूमि है इसके साथ लगता उत्तराखंड भी देवी-देवताओं के नाम से विश्व विख्यात है। इसी कड़ी में आज शिलाई विधान सभा क्षेत्र के पशमी गांव में महासु महाराज मंदिर की शिखा पूजन के अवसर पर उत्तराखंड के हनोल से महासू महाराज तथा उनके पांच डोरिए पश्मी गांव में शिखा पूजन पर पधारे। इस क्षेत्र का सौभाग्य है कि आने वाले समय में चालदा महाराज भी पश्मी गांव में पधारेंगे तथा यहां बहुत बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। 


इस अवसर पर महासू महाराज के साथ पधारे पंडितों ने पूरे विधि विधान के साथ शिखा पूजन (मंदिर प्रतिष्ठा) की प्रक्रिया पूर्ण की।
इस दौरान महासू महाराज मंदिर कमेटी पश्मी ने कार्यक्रम में पधारे उपमुख्यंत्री मुकेश अग्निहोत्री, उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान, सांसद सुरेश कश्यप, विधायक सुख राम चौधरी, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह, अतिरिक्त दंडाधिकारी सिरमौर एल आर वर्मा, पूर्व विधायक अजय बहादुर, पूर्व विधायक बलदेव तोमर, राजकुमारी जुब्बल दिव्या कुमारी सहित अध्यक्ष मार्केटिंग कमेटी सीता राम शर्मा को टोपी शॉल व डांगरा तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।