Himachal Weather News: यहां बर्फबारी के बीच फंसे 250 मजदूर ddnewsportal.com
Himachal Weather News: लाहौल में बर्फबारी के बीच फंसे 250 मजदूर
हिमाचल प्रदेश में मौसम की मार से जनजीवन प्रभावित, अटल टनल बंद
यदि आप इस वीकेंड पर हिमाचल प्रदेश घूमने का मन बना रहे हैं तो फिलहाल मौसम अपडेट जान लें। उसके बाद ही घूमने की प्लानिंग करें। क्योंकि हिमाचल प्रदेश में मौसम ने इस कदर करवट ली है कि गर्मी में भी सर्दी का एहसास तो हो ही रहा है साथ ही जनजीवन प्रभावित हो रहा है। खराब मौसम के चलते प्रदेश के
लाहौल में बर्फबारी हुई है जिस कारण 250 मजदूर फंस गये हैं।
जानकारी के मुताबिक हिमाचल प्रदेश के लाहौल में बर्फबारी से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। अटल टनल से वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है। बर्फबारी से शिंकुला दर्रा के बंद होने से लाहौल के दारचा में करीब 250 कामगार फंसे हैं। यह सभी
बीआरओ के मजदूर हैं और लद्दाख के जांस्कर जा रहे हैं। वहीं, कुल्लू जिले में रात से भारी बारिश हो रही है। बारिश के कारण प्रदेश में दो नेशनल हाईवे समेत 15 सड़कें अवरुद्ध हैं। 34 बिजली ट्रांसफॉर्मर ठप हैं। तीन पेयजल योजनाएं भी प्रभावित हुई हैं। डलहौजी में सबसे ज्यादा 80 मिमी बारिश दर्ज की गई है।
धर्मशाला में 51.5, पालमपुर में 28.2 मिमी, सुंदरनगर में 21.5 मिमी, हमीरपुर में 35 मिमी, भरमौर में 25.6 मिमी, देहरागोपीपुर में 41.2 मिमी बारिश दर्ज की गई है। फिलहाल मौसम से राहत मिलती नजर नही आ रही है।