बड़ी खबर- अवैध खनन करते 5 जेसीबी-13 टिप्पर जब्त ddnewsportal.com

बड़ी खबर- अवैध खनन करते 5 जेसीबी-13 टिप्पर जब्त ddnewsportal.com

बड़ी खबर- अवैध खनन करते 5 जेसीबी-13 टिप्पर जब्त 

हिमाचल मे पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 16 चालक भी हिरासत में।

हिमाचल प्रदेश में पुलिस ने अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस के इस एक्शन से खनन माफिया में हडकंप मच गया है। प्रदेश के जिला कांगड़ा और हमीरपुर की सीमा पर सुजानपुर में ब्यास नदी में खनन कर रहे माफिया पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने रात दो बजे ब्यास नदी के समीप सुजानपुर उपमंडल के जंगल क्षेत्र में इस कार्रवाई को अंजाम दिया। जानकारी के मुताबिक सुजानपुर पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के

आधार पर मौके से पांच जेसीबी मशीन व 13 टिप्पर खनन करते हुए कब्जे में लिए हैं तथा 16 चालकों को हिरासत में लिया है। पुलिस अधीक्षक डॉ. आकृति शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय सकलानी व एसएचओ सतपाल शर्मा सहित टीम ने इस बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। एसपी हमीरपुर की अगुवाई में पुलिस टीम ने नदी को क्रॉस करके खनन माफिया पर शिकंसा कसने में सफलता हासिल की है। पुलिस टीम की इस कार्रवाई में

सुजानपुर थाना के अलावा जंगल बेरी बटालियन हमीरपुर पुलिस लाइन से भी पुलिसकर्मियों ने भाग लिया। हमीरपुर जिला पुलिस के द्वारा खनन माफिया के खिलाफ की गई यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है इस मामले में पुलिस ने माइनिंग एक्ट के तहत विभिन्न धाराओं में केस भी रजिस्टर किया है। पुलिस अधीक्षक आकृति शर्मा के मुताबिक खनन माफिया के खिलाफ रात को सरकारी खनिज चोरी करने पर मामला दर्ज कर लिया है तथा खनन करने वाले जेसीबी ऑपरेटर सहित 16 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मामले मे आगामी कारवाई जारी है।