HP BDO Transfer News: सरकार ने बदले एक एचएएस और 9 बीडीओ, पाँवटा साहिब विकास खंड अधिकारी का भी तबादला... ddnewsportal.com
HP BDO Transfer News: सरकार ने बदले एक एचएएस और 9 बीडीओ, पाँवटा साहिब विकास खंड अधिकारी का भी तबादला...
हिमाचल प्रदेश सरकार ने प्रशासनिक फेरबदल किया है। इस बार एक एचएएस और 9 विकास खंड अधिकारियों (BDO) के स्थानांतरण किये गये है। इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं।
जारी तबादला आदेशों में 2015 बैच की हिमाचल प्रशासनिक सेवा (एचएएस) अधिकारी स्मृतिका को एसी टू डीसी मंडी लगाया है, वह जिला पर्यटन विकास अधिकारी मनोज कुमार को इस पद के प्रभार से मुक्त करेंगी। मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना की ओर से एचएएस अधिकारी के तबादले के आदेश जारी किए गए हैं।
इसी तरह सरकार ने 9 खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) को भी स्थानांतरित किया है। इनमें बीडीओ बालीचौकी मंडी अनिल कुमार को कार्यक्रम अधिकारी ग्रामीण विकास विभाग शिमला लगाया है। बीडीओ नारकंडा प्यारे लाल अब बीडीओ निचार होंगे। बीडीओ बल्ह सिकंदर को बीडीओ लंबागांव कांगड़ा, बीडीओ द्रंग मंडी राकेश कुमार को बीडीओ बैजनाथ कांगड़ा, बीडीओ बैजनाथ विनय चौहान को बीडीओ पधर, बीडीओ रैत कांगड़ा महेश चंद को बीडीओ तीसा चम्बा, बीडीओ ग्रामीण विकास विभाग शिमला अंकित कोटेन को बीडीओ मशोबरा और बीडीओ पांवटा साहिब कर्ण सिंह को बीडीओ जुब्बल ट्रांसफर किया है। इसके साथ ही राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन चम्बा में तैनात जैबंती ठाकुर को पीडी कम डीएमएम, एनआरएलएम कम पीओ डीआरडीओ कुल्लू लगाया है। खंड विकास अधिकारियों की तैनाती को लेकर ग्रामीण विकास विभाग सचिव प्रियतू मंडल ने आदेश जारी कर दिए हैं।