HP Weather Update: अभी राहत नहीं देगा मौसम, 11 मई तक बना रहेगा खराब, इन जिलों मे ऑरेंज-येलो अलर्ट... ddnewsportal.com

HP Weather Update: अभी राहत नहीं देगा मौसम, 11 मई तक बना रहेगा खराब, इन जिलों मे ऑरेंज-येलो अलर्ट...
हिमाचल प्रदेश में मौसम अभी खराब बना रहेगा। मौसम विभाग की मानें तो 11 मई तक राज्य में मौसम खराब रहेगा। 6 से 9 मई तक राज्य के कई स्थानों में हल्की से मध्यम वर्षा, 10 व 11 मई को राज्य के कुछ स्थानों में मध्यम वर्षा होने की संभावनाएं हैं, वहीं मंगलवार से गुरुवार तक चम्बा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला
जिलों में 40 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने, तूफान, बिजली चमकने का ऑरैंज अलर्ट रहेगा, जबकि अन्य जिलों में यैलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने लोगों सहित पर्यटकों के लिए एडवाइजरी भी जारी की है और संबंधित विभागों द्वारा जारी निर्देशों का अनुपालन करने का आह्वान किया है।
राज्य में तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश का क्रम सोमवार को भी जारी रहा, जिससे तापमान में गिरावट आई है। प्रदेश में सामान्य से 4.7 डिग्री अधिकतम तापमान में गिरावट आई है, जिसमें पिछले 24 घंटों में ही 2.6 डिग्री तापमान लुढ़का है। राजधानी शिमला में पर्यटकों के साथ स्थानीय लोग भी ठंड को महसूस कर रहे हैं, जबकि ऊपरी इलाकों में तो तापमान में आई गिरावट से लोग ठिठुरने लगे हैं।