PWD Multi Task Workers News: लोक निर्माण विभाग के मल्टी टास्क वर्कर्स का मानदेय बढ़ा, जानिए अब मिलेंगे प्रतिमाह कितने रुपये... ddnewsportal.com

PWD Multi Task Workers News: लोक निर्माण विभाग के मल्टी टास्क वर्कर्स का मानदेय बढ़ा, जानिए अब मिलेंगे प्रतिमाह कितने रुपये... ddnewsportal.com

PWD Multi Task Workers News: लोक निर्माण विभाग के मल्टी टास्क वर्कर्स का मानदेय बढ़ा, जानिए अब मिलेंगे प्रतिमाह कितने रुपये...

हिमाचल प्रदेश में लोक निर्माण विभाग में तैनात किए गये मल्टी टास्क वर्कर्स के मानदेय में बढ़ौतरी कर दी गई है। इसके तहत अब विभाग में तैनात मल्टी टास्क वर्कर को 4,500 रुपए प्रतिमाह के स्थान पर 5,000 रुपए मिलेंगे। सचिव लोक निर्माण विभाग की तरफ से इस आशय संबंधी अधिसूचना जारी कर दी गई है। इसमें मल्टी टास्क वर्कर के मानदेय में 500 रुपए की तुरंत वृद्धि करने के लिए आवश्यक पग उठाने को कहा गया है। उल्लेखनीय है कि

विभाग में आवश्यकता के मुताबिक उपमंडल स्तर पर इनकी तैनाती की गई है। इनकी सेवाएं विभाग में निचले स्तर पर श्रमिकों की तरह भी काम लेने का प्रावधान है। यानी आवश्यकता के मुताबिक उनकी सेवाएं विभिन्न कार्यों के लिए ली जा सकती हैं।
भर्ती के समय इसके लिए शैक्षणिक योग्यता आठवीं पास तथा आयु सीमा को 18 से 45 वर्ष निर्धारित किया गया था। इनका मूल हिमाचली होना अनिवार्य किया गया था, जिसमें घर से किसी भी व्यक्ति के सरकारी एवं अर्धसरकारी क्षेत्र में नहीं होने की शर्त भी रखी गई थी। ऐसे वर्कर को सरकारी क्षेत्र में नियमित करने का फिलहाल कोई प्रावधान नहीं किया गया है, लेकिन समय और मांग के अनुसार इनके मानदेय में बढ़ौतरी की जा सकती है। इसी कड़ी के तहत वर्करों की तरफ से मानदेय बढ़ाने संबंधी प्रस्ताव सरकार के पास आया था, जिसके आधार पर इसमें 500 रुपए की बढ़ौतरी की गई थी। इसके अलावा सरकार की तरफ से आगामी बजट में इनके मानदेय को बढ़ाने संबंधी किसी तरह की घोषणा की जा सकती है।