HP Weather Update: सीजन का सबसे गर्म दिन, पारा 47 डिग्री सेल्सियस के करीब, तीन दिन लू के बाद राहत के आसार... ddnewsportal.com
HP Weather Update: सीजन का सबसे गर्म दिन, पारा 47 डिग्री सेल्सियस के करीब, तीन दिन लू के बाद राहत के आसार...
हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार का दिन सीजन का सबसे गर्म दिन रहा। मौसम विभाग द्वारा हल्की वर्षा बताने के बावजूद सूर्यदेव ने ऐसी तपिश बढ़ाई कि लोगों के पसीने छूट गए। अधिकतम तापमान नेरी में 46.7 डिग्री रिकार्ड हुआ और शिमला सहित मैदानी इलाकों में खूब लू चली और लोग गर्मी से बेहाल हो गए। हालांकि सुंदरनगर में 2 मिलीमीटर, जबकि मनाली में बूंदाबांदी अवश्य हुई, लेकिन बावजूद इसके मध्य व मैदानी इलाकों के तापमान ने खूब उछाल मारा है। ऊना में भी अधिकतम तापमान 43.6 डिग्री रहा है जबकि 9 शहरों का तापमान 40 डिग्री पार चला हुआ है। सुंदरनगर में अधिकतम तापमान 40.8, कांगड़ा में 41.2, बिलासपुर में 43.1, हमीरपुर में 41.8, चम्बा में 40.4, बरठीं में 40.9, धौलाकुंआ में 43.2 डिग्री तापमान चला हुआ है,
जबकि नाहन में 39, मंडी में 39.4 डिग्री तापमान चला हुआ है। मौसम विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटों में प्रदेश के मंडी में 3, जोत, घाघस व सुंदरनगर में 2-2, सलापड़ व जोगिंद्रनगर में 1-1 मिलीमीटर वर्षा हुई है, जबकि ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, शिमला, मंडी और सिरमौर जिलों के कई इलाकों में भीषण लू चली है।
मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार से तीन दिन मौसम पूरी तरह से साफ रहेगा और कई स्थानों पर लू चलने की संभावना है। इनमें ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, सोलन, कांगड़ा, सिरमौर व मंडी जिलों में लू चलेगी। 18 जून से प्रदेश में मौसम बदलेगा और वर्षा का दौर शुरू होगा, जबकि 19 व 20 जून को प्रदेश के कुछ स्थानों में बिजली चमकने के साथ तूफान चलेगा और राहत की फुहारें बरसेंगी और लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलने की संभावना है।