HP Police Transfer News: 322 हेड कांस्टेबल, कांस्टेबल और एचएचसी के तबादले... ddnewsportal.com

HP Police Transfer News: 322 हेड कांस्टेबल, कांस्टेबल और एचएचसी के तबादले... ddnewsportal.com

HP Police Transfer News: 322 हेड कांस्टेबल, कांस्टेबल और एचएचसी के तबादले...

हिमाचल प्रदेश पुलिस विभाग ने बड़े पैमाने पर ट्रांसफर की है। विभाग ने 322 हेड कांस्टेबल, कांस्टेबल और एचएचसी के तबादला आदेश जारी किए हैं। इन तबादला आदेशों में पुलिस जवानों को बटालियनों से जिलों में तैनाती दी गई है। प्रथम वाहिनी जुन्गा के साथ ही पहली, द्वितीय, तृत्तीय, चतुर्थ, पंचम और छठी आईआरबी से जवानों को शिमला, सिरमौर, बिलासपुर, हमीरपुर, मंडी, कुल्लू, कांगड़ा, ऊना, चंबा के साथ ही पुलिस जिला नूरपुर और अन्य जिलों में तैनाती दी गई है।


पुलिस विभाग का मानना है कि इससे जिलों में स्टाफ की कमी काफी हद तक दूर हो जाएगी। हिमाचल सरकार भी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की तैनाती के लिए रोटेशन नीति पर फोकस कर रही है। इसके तहत मुख्यमंत्री संवेदनशील पदों पर केवल 3 वर्ष तक ही तैनाती और इसके उपरांत अनिवार्य तौर पर उन्हें कूलिंग ऑफ पीरियड देने के निर्देश दे चुके हैं। पुलिस के कामकाज में जबावदेही सुनिश्चित की गई है।