HP Monsoon Session News: सीएम सुक्खू और नेता प्रतिपक्ष के बीच तीखी नोकझोंक, पुल निर्माण से जुड़ा मसला... ddnewsportal.com

HP Monsoon Session News: सीएम सुक्खू और नेता प्रतिपक्ष के बीच तीखी नोकझोंक, पुल निर्माण से जुड़ा मसला... ddnewsportal.com

HP Monsoon Session News: सीएम सुक्खू और नेता प्रतिपक्ष के बीच तीखी नोकझोंक, पुल निर्माण से जुड़ा मसला...

हिमाचल प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन, प्रश्नकाल के दौरान हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर आपस में भिड़ गये। यानी दोनो के बीच तीखी नोकझोंक हुई। मसला मंडी जिले के थुनाग बाजार में पुल निर्माण से जुड़ा था, जहां नेता प्रतिपक्ष ने पूर्व सरकार द्वारा शुरू किए गए पुल के अधूरे काम को लेकर सवाल उठाया। जयराम ठाकुर ने लोक निर्माण विभाग मंत्री पर सवाल

दागते हुए कहा कि पूर्व की सरकार ने इस पुल का निर्माण कार्य शुरू किया था, लेकिन वर्तमान सरकार के आने के बाद काम में कोई प्रगति नहीं हुई। उन्होंने आरोप लगाया कि सुक्खू सरकार के कार्यकाल में उनके क्षेत्र में एक भी ईंट नहीं रखी गई है।
वहीं, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने जवाब में कहा कि यह पुल उनकी सरकार बनाएगी, लेकिन जयराम ठाकुर से अपील है कि वे दिल्ली जाकर हिमाचल का पैसा रुकवाने की कोशिश न करें। उन्होंने बताया कि पूर्व सरकार ने चुनावी साल के 10वें महीने में पुल का शिलान्यास किया था और 11वें महीने में चुनाव घोषित हो गए थे, इसलिए काम पूरा नहीं हो सका। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि उनकी सरकार सभी क्षेत्रों में समान विकास सुनिश्चित कर रही है और कोई क्षेत्र विकास से वंचित नहीं रहेगा।