Sirmour: हिमाचल पथ परिवहन पेंशनर्ज कल्याण संगठन में रोश, पढ़ें क्यों... ddnewsportal.com

Sirmour: हिमाचल पथ परिवहन पेंशनर्ज कल्याण संगठन में रोश, उम्र के इस पड़ाव में न करें सड़कों पर उतरने को मजबूर
हिमाचल पथ परिवहन पेंशनर्ज कल्याण संगठन नाहन क्षेत्र की मासिक बैठक बस पड़ाव नाहन में प्रधान गुरूदत्त चौहान व महासचिव कन्हैया लाल कौशल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में सभी सदस्य उपस्थित पेंशनर्ज ने भाग लेकर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। बैठक में चर्चा के बाद हिमाचल सरकार व निगम प्रबन्धन के विरुद्ध भारी रोष व्यक्त किया गया क्योंकि निश्चित
समय पर पेन्शन जारी न करने अथवा सभी देय भत्तों का भुगतान जैसे चिकित्सा बिल, डीए का एरियर इत्यादि सभी का भुगतान करने में प्रबन्धन वरिष्ठ पेंशनर्ज से सौतेला व्यवहार कर रहा है। उम्र के अन्तिम पड़ाव में पेन्शन व चिकित्सा भत्ता एक मात्र बुढ़ापे का सहारा होता है। लेकिन सरकार व प्रबन्धन बुजुर्गों का शोषण कर रहे हैं। और उम्र के इस पड़ाव में सड़कों पर उतरने के लिए विवश कर रहे है। यदि पेन्शन का स्थाई प्रावधान व देय भत्तों का शीघ्र भुगतान नही किया जाता तो सभी संगठन एकत्रित होकर एक बड़ा आन्दोलन करने पर बाध्य होगा।
बैठक में बलवीर सिंह, सुरेश कुमार, बलवीर सिंह, राजेश कुमार, यशवंत सिंह, उर्मिला भारद्वाज, निशा देवी, पूरन चन्द, गुलशन अरोड़ा, जय किशन, माम चन्द इत्यादि मौजूद रहे।