Kafota: कॉलेज में एचआईवी-एड्स पर जागरुकता कार्यक्रम, डाॅ. अरुंधति ने दी महत्वपूर्ण जानकारी ddnewsportal.com
Kafota: कॉलेज में एचआईवी-एड्स पर जागरुकता कार्यक्रम, डाॅ. अरुंधति ने दी महत्वपूर्ण जानकारी
गिरिपार क्षेत्र के नागरिक उपमंडल कफोटा के राजकीय महाविद्यालय कफोटा के रेड रिबन क्लब की ओर से एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में स्थानीय CHC कफोटा की MO डॉ. अरुंधति तथा CHO प्रियंका पुंडीर ने छात्रों को HIV/AIDS के प्रति जागरूक करते हुए इसके कारण, लक्षण, बचाव तथा इससे जुड़े सामाजिक मिथकों पर विस्तृत जानकारी प्रदान की।

कार्यक्रम के दौरान विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों को स्वच्छता (Hygiene) के महत्व पर भी विस्तार से जानकारी दी और दैनिक जीवन में अपनाई जाने वाली आवश्यक स्वच्छता आदतों पर मार्गदर्शन प्रदान किया।
कॉलेज के प्राचार्य ने इस अवसर पर विद्यार्थियों को स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने का संदेश देते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम युवाओं में जागरूकता बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने RRC क्लब और कार्यक्रम में शामिल सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक कार्यक्रम में भाग लिया और विशेषज्ञों से प्रश्न पूछकर अपनी शंकाओं का समाधान किया। RRC क्लब द्वारा आयोजित यह पहल कॉलेज में स्वास्थ्य जागरूकता को मजबूत करने की दिशा में एक सराहनीय कदम साबित हुई।