Sirmour: मान सिंह ठाकुर राजकीय-अर्द्ध राजकीय चालक-परिचालक महासंघ सिरमौर के अध्यक्ष, सुरेंद्र पुंडीर चुने महासचिव ddnewsportal.com

Sirmour: मान सिंह ठाकुर राजकीय-अर्द्ध राजकीय चालक-परिचालक महासंघ सिरमौर के अध्यक्ष, सुरेंद्र पुंडीर चुने महासचिव
हिमाचल प्रदेश राजकीय-अर्द्ध राजकीय चालक एवं परिचालक महासंघ जिला सिरमौर के चुनाव, प्रदेश प्रधान अनिल गौतम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुए। इस चुनाव में सर्वसम्मति से मानसिंह ठाकुर को जिले का प्रधान चुना गया। जिला महासचिव सुरेंद्र पुंडीर, वरिष्ठ उप प्रधान चंद्र शर्मा, कोषाध्यक्ष जितेंद्र सिंह और
चेयरमैन सुभाष राणा को चुना गया है। चुने गए नये पदाधिकारियों ने आश्वासन दिया कि वह संघ की मांगों को सरकार के समक्ष जोरदार तरीके से उठायेंगे और उनका समाधान करवायेंगे।
इस मौके पर बलदेव ठाकुर, ईश्वर ठाकुर, योगेश ठाकुर, सदानंद कमल, सुभाष राणा सहित अन्य चालक परिचालक महासंघ के सहयोगी मौजूद रहे।