Himachal News: इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान- 1500 रूपये का सम्मान अभी दूर, अगले वर्ष तक इंतजार, पढ़ें कितने आवेदन जमा... ddnewsportal.com

Himachal News: इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान- 1500 रूपये का सम्मान अभी दूर, अगले वर्ष तक इंतजार, पढ़ें कितने आवेदन जमा... ddnewsportal.com

Himachal News: इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान- 1500 रूपये का सम्मान अभी दूर, अगले वर्ष तक इंतजार, पढ़ें कितने आवेदन जमा...

हिमाचल प्रदेश सरकार की महिलाओं के लिए बहुप्रतीक्षित इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना के तहत मिलने वाली सम्मान राशि के लिए प्रदेश की महिलाओं को अभी और इंतजार करना पड़ेगा। अगले वर्ष होने वाली ग्राम सभाओं में ही 1500 रुपए की सम्मान राशि के लिए आए फार्म वैरीफाई हो सकेंगे, ऐसे में अब पात्र महिलाओं को अगले वर्ष ही यह सम्मान राशि जारी हो सकेगी। बताया जा रहा है अगले वर्ष 10 जनवरी के बाद प्रदेश में ग्राम सभाएं होंगी और इन ग्राम सभाओं में उक्त फार्म वैरीफाई किए जाएंगे।
सूत्रों की मानें तो तहसील कार्यालयों से इन आवेदनों को पंचायतों को भेजा जा रहा है। हालांकि बीते महीने हुईं ग्राम सभाओं में उक्त आवेदन नहीं भेजे गए थे, जिससे इनकी वैरीफिकेशन नहीं हो सकी। सरकार ने स्पष्ट आदेश दिए हैं कि ग्राम सभाओं में फार्म वैरीफाई होने के बाद ही महिलाओं को सम्मान राशि दी जाएगी। फार्म जमा करने की तिथि से महिलाओं को यह लाभ नहीं मिलेगा यानी कि जिन महिलाओं ने बीते महीनों में इस योजना के तहत आवेदन किया है, उन महिलाओं को आवेदन करने की तिथि से इसका लाभ नहीं मिलेगा।


ग्राम पंचायतों या नगर परिषदों की बैठक में फार्म वैरीफाई होने की तिथि से ही महिलाओं को 1500 रुपए की सम्मान राशि दी जाएगी। योजना के लिए पात्र पाए जाने पर महिलाओं को इसका लाभ मिलेगा, ऐसे में स्पष्ट है कि जनवरी में होने वाली ग्राम सभाओं में फार्म वैरीफाई होने के बाद ही महिलाओं को यह राशि जारी होगी। जिन्होंने बीते मई और जून महीने या उसके बाद आवेदन किया था, उन्हें इस अवधि से इसका कोई लाभ नहीं मिलेगा यानी कि इसका कोई एरियर भी नहीं मिलेगा।

गौर हो कि सरकार ने इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना के तहत आए फार्म की वैरीफिकेशन ग्राम सभाओं व नगर परिषदों की बैठकों में करवाने का फैसला लिया था। उसके बाद तहसील कल्याण अधिकारी कार्यालयों में जमा हुए फार्मों को पंचायतों में भेजे जाने के लिए सूची तैयार की जा रही है।
प्रदेश में 28249 महिलाओं को अभी तक इस योजना का लाभ मिला है। इन महिलाओं को अप्रैल से जून महीने तक की सम्मान राशि दी गई थी। उसके बाद महिलाओं को इस योजना का लाभ नहीं मिला। हालांकि अभी तक इसके लिए विभाग के पास 8 लाख से ज्यादा आवेदन आ चुके हैं।