Himachal News: सरकार की मंडी रैली से कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेता बना रहें दूरियां: जयराम ठाकुर  ddnewsportal.com

Himachal News: सरकार की मंडी रैली से कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेता बना रहें दूरियां: जयराम ठाकुर  ddnewsportal.com

Himachal News: सरकार की मंडी रैली से कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेता बना रहें दूरियां: जयराम ठाकुर 

हिमाचल प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने मंडी रैली से पूर्व बयान जारी किया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को अब कांग्रेस पार्टी हाईकमान भी सीरियस नहीं लेता है। एक तरफ इनकी सरकार 3 साल का कार्यकाल पूर्ण होने पर मंडी में रैली करने जा रही है, वहीं दूसरी ओर इनकी पार्टी के शीर्ष नेताओं ने दूरियां बना ली हैं। यह दर्शाता है कि इनका हाईकमान इनकी कार्यप्रणाली से खुश नहीं है। ये बातें बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने बुधवार को अपने गृह विधानसभा क्षेत्र सराज के थुनाग में कहीं। उन्होंने कहा कि झूठी गारंटियों के सहारे सत्ता में आई इस सरकार को न तो जनता पसंद करती है और न कांग्रेस हाईकमान इनके कामकाज से खुश है। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों मंडी में इन्होंने आपदा राहत वितरण के लिए कार्यक्रम रखा लेकिन इनके खास निमंत्रण पर भी गांधी परिवार नहीं आया जबकि दूसरे ही दिन शाम को छुटि्टयां मनाने अपनी बहन के घर राहुल गांधी शिमला जरूर पहुंच गए। यह दिखाता है कि इनके आला नेता इनको गंभीरता से लेते ही नहीं हैं। इस बार भी जोर मुख्यमंत्री लगा रहे थे लेकिन फिर भी इनके शीर्ष नेताओं ने आना उचित नहीं समझा। आपदा के दौरान भी इनके नेताओं ने ऐसी ही दूरियां प्रभावित जनता से बनाई।

जयराम ने कहा कि कांग्रेस नेताओं ने कहा था हम हर साल 1 लाख सरकारी नौकरियां देंगे लेकिन 3 साल बाद भी मुश्किल से 10 हजार लोगों को भी रोजगार नहीं दे पाए। उलटा इन्होंने आऊटसोर्स पर रखे हजारों कर्मचारी ही हटा दिए। सरकारी और पक्की नौकरी देने का वायदा करने वाले अब अपनी पार्टी के नेताओं की एजैंसियां बनाकर आऊटसोर्स की नौकरी के नाम पर बेरोजगारों से उगाहियां कर रहे हैं।

जयराम ने कहा कि कांग्रेस 18 वर्ष से अधिक प्रदेश की हर महिला को 1500 प्रतिमाह देने के नाम पर वोट बटोरे और मात्र 35 हजार महिलाओं को ही यह राशि देकर शेष लाखों महिलाओं के साथ धोखा किया। 300 यूनिट फ्री बिजली देने के बजाय अब भारी-भरकम बिल थमाए जा रहे हैं। 2 रुपए किलो के हिसाब से गोबर खरीदने वायदा किया और अब गारंटी पर बात नहीं करते है, वहीं गाय का दूध 80 और भैंस का दूध 100 रुपए लीटर करने का ऐलान किया लेकिन इसे भी पूरा नहीं किया। जनता आज भी भाजपा के समय शुरू की गृहणी सुविधा योजना, सहारा, हिम केयर और शगुन जैसी योजनाओं को याद कर रहे हैं।