मंदिर जा रहे परिवार की गाड़ी पर गिरा मलबा ddnewsportal.com

मंदिर जा रहे परिवार की गाड़ी पर गिरा मलबा ddnewsportal.com

मंदिर जा रहे परिवार की गाड़ी पर गिरा मलबा 

हिमाचल के इस जिले में पेश आई घटना, जानियें फिर क्या हुआ...

कहते है कि जाको राखे साइयां मार सबके न कोई। यह कहावत उस समय एक बार फिर चरितार्थ होती दिखी जब मंदिर जा रहे एक परिवार के वाहन पर मलबा गिर गया और किसी को ज्यादा चोट नही आई। जबकि वाहन काफी क्षतिग्रस्त हुआ है। मामला सुजानपुर का है। यहां निजी वाहन में सवार होकर जातर पर निकले एक परिवार की गाड़ी पर सुजानपुर-संधोल मार्ग पर पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा आ गिरा। मलबा गिरने से वाहन तो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया लेकिन वाहन में सवार सभी 5 लोग बाल-बाल बच गए। घटना में वाहन में सवार कुल 5 लोगों में से पिता-पुत्री को ही मामूली चोट आई है, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया जबकि शेष 3 लोग पूरी तरह सुरक्षित हैं। मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत जंदडू के गांव हदो दी धार निवासी सतीश कुमार अपने गांव के लोगों व रिश्तेदारों को साथ लेकर धौलासिद्ध मंदिर जातर ले जा रहे थे। सतीश कुमार अपनी निजी कार में अपने परिजनों के साथ सवार थे जबकि ग्रामीण व रिश्तेदार बस में सवार थे। बस के आगे-आगे चल रही कार सुबह करीब 9 बजे के सुजानपुर में ब्यास नदी पर बने पुल से करीब 50 मीटर पीछे पहुंची तो पहाड़ी से अचानक मलबा गिरा जो वाहन पर आ गिरा। मलबा गिरने से वाहन तो क्षतिग्रस्त हुआ ही वाहन चला रहे सतीश कुमार शीशे पर पत्थर गिरने से

घायल हो गए। शीशे के टुकड़े साथ बैठी उनकी 2 वर्षीय बेटी जाह्नवी को भी लगे। गनीमत यह रही कि मलबे में कोई भारी पत्थर नहीं था, जिससे वाहन में सवार अन्य 3 लोग पूरी तरह सुरक्षित रहे। सतीश कुमार के छोटे भाई मनीष कुमार ने बताया कि सतीश कुमार व जाह्नवी को मामूली चोटें आईं थीं। सुजानपुर अस्पताल में दोनों को फर्स्ट एड दिलवाने के बाद हमने कार में सवार सभी पांच लोगों को भी बस में बिठा लिया और उसके बाद मिलकर धौलासिद्ध मंदिर में देवदर्शन कर आशीर्वाद लिया।
थाना प्रभारी सुजानपुर सतपाल शर्मा का कहना है कि सुजानपुर से वाया पलाही संधोल मुख्य सड़क मार्ग पर सुबह कार पर अचानक मलबा गिरा, जिसमें कार सवार दो लोगों को मामूली चोटें आई हैं। ब्यास पुल से पलाही तक के 5 किलोमीटर के सफर में ऊंची पहाड़ी है। बरसात के समय पहाड़ी से पत्थर गिरते हैं, जिसके लिए लोक निर्माण विभाग ने मुख्य सड़क मार्ग के किनारे पर चेतावनी बोर्ड लगाए हैं।