हिमाचल- दब गये 12 वाहन....... 04 जुलाई 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा  ddnewsportal.com

हिमाचल- दब गये 12 वाहन.......  04 जुलाई 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा  ddnewsportal.com

हिमाचल- दब गये 12 वाहन.......

04 जुलाई 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा 

हिमाचल में दर्दनाक बस हादसा 
मुख्यमंत्री पंहुचे ऑन द स्पॉट 
सेना भर्ती ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू 
बारिश अंधड़ ने मचाई तबाही
तो शायद बच जाती कईं जिंदगियां 
हड़ताल नहीं बातचीत करें कर्मचारी: कंवर
शिलाई में रिकार्ड विकास: बलदेव
शिलाई में AAP की बदलाव यात्रा
पैंशनर्स की भी सुनों सरकार 
अनिल सैनी एसिस्टेंट गवर्नर घोषित 
मौसम: कल के लिए ऑरेंज अलर्ट 

सिरमौर में आज 05 मामले और....... कोविड/सूचना एवं जन संपर्क विभाग बुलेटिन।


(आज की तस्वीर)

स्थानीय (सिरमौर)

1- बातचीत से होगा समस्या का समाधान, हड़ताल छोड़ें कर्मचारी: वीरेंद्र कंवर

ग्रामीण विकास, पंचायती राज, कृषि, मत्स्य तथा पशुपालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने पंचायती राज विभाग में कार्यरत कर्मचारियों से आहवान करते हुए कहा कि वार्तालाप से ही समस्या का समाधान होगा। उन्होंने कर्मचारियों को हड़ताल छोड़ सरकार से बात करनी चाहिए। मंत्री सोमवार को जिला सिरमौर के शिलाई विधानसभा के अंतर्गत ग्राम जरवा जुनेली में आयोजित कार्यक्रम में पंहुचे। उन्होंने कहा कि सरकार ने पहले ही पंचायती राज के सभी कर्मचारियों के वेतन में बढ़ौतरी की है। उन्होंने कहा कि सरकार कर्मचारियों से बातचीत के लिए तैयार हैं और उनकी हर समस्या का समाधान निकाला जाएगा। इस अवसर पर उन्होंने ग्राम पंचायत जरवा जुनेली में 20 लाख 10 हजार की लागत से बने बैठक हॉल का उद्घाटन किया। इसके उपरांत उन्होंने पंचायत में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व ओपीडी का शुभारंभ किया। उन्होंने बताया कि इस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के खुलने से आसपास के क्षेत्रों के 2500 से अधिक ग्रामीण लाभान्वित होंगे। उन्होंने बताया कि भाजपा के

सत्ता संभालने से पूर्व 36000 गोवंश सड़कों पर थे लेकिन वर्तमान प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के नेतृत्व में गौ सेवा आयोग का गठन कर काऊ सेंचुरी व गौ सदन बनाकर अब तक 24000 गोवंश को गौशाला में पहुंचाया है। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में सड़कों पर घूम रहे गोवंश को भी गौशालाओं में पहुंचाया जाएगा। 
इस अवसर पर उन्होंने ग्राम पंचायत जरवा जुनेली में रेस्ट हाउस बनाने के लिए 11 लाख रुपए देने की घोषणा की। इसके अतिरिक्त, उन्होंने जायका के माध्यम से जरवा जुनेली ग्राम पंचायत में सिंचाई योजना बनाने के लिए स्वीकृत दी। उन्होंने कीनू में सराय भवन के लिए 5 लाख रुपए देने की घोषणा की और जुनेली में मनोरंजन भवन बनाने के लिए 5 लाख देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि यदि डाहर पंचायत सभी औपचारिकताओं को पूरा करती है तो जल्द ही पंचायत में पशु औषधालय खोलने के लिए स्वीकृति दी जाएगी। इस अवसर पर वीरेंद्र कंवर ने मुख्यमंत्री ग्राम कौशल योजना व राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत स्वयं सहायता समुहों जिनमें राधे कृष्णा ग्राम संगठन गवाली, बिजट महाराज संगठन जारवा, गुगा महाराज संगठन शिलाई, महासू महाराज ग्राम संगठन बसवा, जय मां ठारी संगठन सुई डाहर व नारी शक्ति ग्राम संगठन डाहर शामिल हैं, के सदस्यों द्वारा स्थानीय स्तर पर बनाए गए उत्पादों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया।
इस अवसर पर प्रदेश नागरिक आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर ने जनसमूह को संबोधित करते हुए का गत साढ़े 4 वर्षों में शिलाई विधानसभा में सभी सरकारी कार्यालय मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के नेतृत्व में

खोले गए हैं, जिससे इस विधानसभा क्षेत्र की जनता को अब अपने किसी भी कार्य के लिए अन्य विधानसभा क्षेत्रों में जाने की जरूरत नहीं पड़ती। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार की मदद से पावंटा से चैपाल के लिए 1352 करोड़ रुपए से बनने वाली सड़क का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है जिसे आगामी 1 या 2 वर्षों में पूरा किया जाएगा जिसके बाद शिलाई विधानसभा क्षेत्र में पर्यटन को नई दिशा मिलेगी तथा इस क्षेत्र के युवाओं को रोजगार की तलाश में और प्रदेशों में नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि पिछले साढे 4 वर्षों में शिलाई विधानसभा क्षेत्र को विकसित करने के लिए हर संभव कार्य किया गया है और आने वाले आगामी चुनावों में उनकी सरकार को इसका इनाम मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले गिरीपार क्षेत्र को जनजातीय क्षेत्र घोषित करवाने के लिए हर संभव कोशिश की जाएगी।  इससे पहले ग्रामीण विकास, पंचायती राज, कृषि, मत्स्य तथा पशुपालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने जिला सिरमौर के प्रसिद्ध भंगायणी माता मंदिर हरिपुरधार में माथा टेका और विधिवत रूप से पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर अध्यक्ष जिला परिषद सीमा कन्याल, बीडीसी चेयरमैन अनीता वर्मा, बीडीसी उपाध्यक्ष बलबीर चौहान, जिला उपाध्यक्ष भाजपा कुलदीप राणा, मंडल अध्यक्ष सूरत सिंह, मंडल महामंत्री भाजपा हरि ठाकुर, बीडीसी सदस्य राकेश ठाकुर व स्थानीय प्रधान आशा देवी सहित भाजपा के दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

2- राकेश रहल ने संभाला रोटरी पांवटा साहिब का कार्यभार, अनिल सैनी एसिस्टेंट गवर्नर घोषित।

रोटरी क्लब पांवटा साहिब की इंस्टालेशन सेरेमनी पाल रॉयल रिसोर्ट में संपन्न हुई। इसमें वर्ष 2022-23 के लिए चुने प्रधान राकेश रहल को पूर्व रोटरी प्रधान मनमीत सिंह मल्होत्रा ने ऑफिशियली अपना कार्यभार सौंपा। मोके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि DGE अरुण मोंगिया ने प्रधान राकेश रहल को रोटरी कॉलर पहना कर उन्हें शुभकामनाये दी व उनके साथ इस साल के सेक्रेटरी महेश खुराना को भी कॉलर पहनाया। कार्यक्रम में गेस्ट ऑफ़ ऑनर के रूप में जोन 14 के AG मनीष जैन व डिस्ट्रिक्ट 3080 के editior संदीप जैन ने शिरकत की। समारोह  में शहर के कई प्रबुद्ध लोगों ने पहुँच कर राकेश रहल व उनकी टीम का होंसला बढ़ाया व उन्हें शुभकामनाये दी। नगर परिषद पांवटा साहिब की चेयरपर्सन निर्मल कौर वाइस चेयरमैन ओम प्रकाश कटारिया को कार्यक्रम में विशेष तौर पर सम्मानित किया गया। पूर्व प्रेजिडेंट मनमीत सिंह मल्होत्रा ने अपने कार्यकाल के दौरान किये गये कार्यो की रिपोर्ट सभी के समक्ष रखी और सभी सदस्यों का सहयोग के लिए आभार प्रकट किया। मुख्य अतिथि ने रोटरी क्लब के बारे विस्तार से बताया व राकेश रहल को हर संभव सहायता की पेशकश की। अगले साल के लिए अनिल सैनी को

जोन-14 का एसिस्टेंट गवर्नर घोषित किया। राकेश रहल ने आने वाले साल के लिए अपना विज़न बताया व तन मन धन से शहर व साथ लगते गांव की जन सेवा के कार्यक्रम  विस्तार से बताये व अपना 2022 -23 का बोर्ड अनाउंस किया। इसमे राकेश रहल प्रधान, महेश खुराना सचिव, राकेश गर्ग कोषाध्यक्ष, अनिल सैनी, अरुण शर्मा, एनपीएस सहोता, अरुण गोयल, हिमांशु भाटिया, बलजिंदर सिंह, मनमित सिंह, शान्ति गुप्ता, डॉक्टर प्रवेश सबलोक, रिपुदमन कालरा, कविता गर्ग, एनपीएस नारंग, विनय चंदौलिया, सरदार कुलवंत सिंह चौधरी, हशमत राय गुप्ता, सुरेश गर्ग आदि शामिल है। इस मौके पर रोटरी सखी पांवटा साहिब की प्रेजिडेंट सोनिया भाटिया, सेक्रेट्री मीनाक्षी रहल, डाॅ हरलीन कौर, एक्सीयन बिजली बोर्ड अजय चौधरी, एसडीओ मुकेश सिंह, दीपक सत्ती आदि सहित शहर के गणमान्य लोग मौजूद रहे। 

3- नोडल क्लब के चयन के लिए युवा क्लब 12 जुलाई 2022 तक करें आवेदन।

जिला युवा सेवा एवं खेल विभाग सिरमौर स्थित नाहन द्वारा नोडल क्लब योजना वर्ष 2021-23 के लिए जिला के नाहन, पांवटा, शिलाई, संगडाह, पच्छाद तथा राजगढ़ विकास खण्डों के लिए नोडल क्लबों का गठन किया जाना है, जिनका कार्यकाल 31 जुलाई 2023 तक रहेगा। यह जानकारी कार्यकारी जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी सिरमौर संजय शुक्ला ने आज यहां दी। उन्होंने बताया कि जिला के सभी विकास खण्डों के इच्छुक युवा क्लब/मण्डल सम्बन्धित क्लब के पंजीकरण प्रमाण पत्र की सत्यापित प्रति, क्लब/मण्डल द्वारा गत तीन वर्षो के दौरान किये गये उत्कृष्ट कार्य (विशेषकर वर्ष 2019-22) की समस्त प्रमाण पत्रों की सत्यापित छाया प्रतियों तथा अपनी रिपोर्ट मोबाइल न0 सहित साधारण कागज पर लिखे आवेदन पत्र के साथ जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी, चम्बा मैदान खेल परिसर नाहन जिला सिरमौर के कार्यालय में 12 जुलाई 2022 तक जमा करवायें। उन्होंने बताया कि चयन में आवेदक युवा क्लबों/मण्डलों की युवा सेवा एवं खेल विभाग की गतिविधियों में प्रतिभागिता तथा सक्रियता को प्राथमिकता दी जायेगी। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा जिला के प्रत्येक विकास खण्ड से एक-एक युवा मण्डल का चयन किया जाएगा, जिसमें एक वर्ष की अवधि के लिए सम्बन्धित विकास खण्ड का नोडल क्लब चयनित किया जायेगा।

4- 06 जुलाई को पिपलीवाला में आयोजित किया जाएगा विधिक साक्षरता शिविर।

विकासखंड पांवटा साहिब के अंतर्गत ग्राम पंचायत पिपलीवाला में 06 जुलाई सुबह 11:30 बजे विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिरमौर माधवी सिंह ने दी। उन्होंने पिपलीवाला सहित आसपास की पंचायतों के निवासियों, स्वय सहायता समूह, युवक मण्डल व आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा है कि वह इस शिविर में जरूर आएं और सभी निःशुल्क कानूनी सलाह व सहायता के बारे में जानकारी प्राप्त करें। उन्होंने बताया कि इस शिविर में समाज के कमजोर वर्गों एवं पात्र व्यक्तियों को मुफ्त कानूनी सहायता लेने के विभिन्न पहलुओं से अवगत करवाया जाएगा।

5- शिलाई में निकली आम आदमी पार्टी की बदलाव यात्रा।

यदि हिमाचल प्रदेश में भी दिल्ली की तरह स्वास्थ्य और शिक्षा की बेहतर व्यवस्था और विकास चाहिए तो एक बार आम आदमी पार्टी को मौका दें। यह बात शिलाई से निकली आम आदमी पार्टी का बदलाव यात्रा के दौरान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुरजीत ठाकुर ने कही। दरअसल आज शिलाई विधानसभा क्षेत्र में आम आदमी पार्टी की बदलाव यात्रा पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुरजीत ठाकुर व लोकसभा शिमला यात्रा प्रभारी अंग्रेज सिंह ममदोट की अध्यक्षता में आरम्भ हुई। जो रोनहाट के मुख्य बाजार से होकर गुजरते हुवे शिलाई पहुंची। शिलाई के मुख्य, टिम्बी, कफोटा, कमरऊ व सतौन के मुख्य बाजार बाजार से होते हुए यह यात्रा गुजरी। आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुरजीत ठाकुर ने आम जनता को सम्बोधित करते हुये कहा कि अगर हिमाचल कि जनता प्रदेश में अच्छी स्वाथ्य सुविधाएं, उच्च दर्जे कि शिक्षा ब्यवस्था, अच्छी सड़के, नवजवानो को रोजगार, किसानो कि समृद्धि चाहते हैं तो एक मौका आम आदमी पार्टी को दो। हम हर वह सुविधा हिमाचल कि जनता को देंगे जिसकी वह हकदार हैं। उन्होंने दिल्ली के मख्यमंत्री व पार्टी के नेशनल कन्वीनर अरविन्द केजरीवाल के द्वारा दिल्ली में किये गये विकास के मॉडल से भी लोगों को अवगत कराया। पार्टी के शिलाई के वरिष्ठ नेता अतर सिंह कपूर ने अपने सम्बोधन में कहा कि आज भी शिलाई विधानसभा कि

जनता मूलभूत सुविधावों से महरूम हैं। शिलाई कि जनता को बीमार होने या कोई दुर्घटना होने पर छोटे से इलाज के लिये भी देहरादून और नाहन जाना पड़ता हैं। क्योकि यहां पर न ही अच्छी सुविधा हैं व न ही हॉस्पिटलों में डॉक्टर हैं, शिक्षा की स्थिति बहुत ही दयनीय हैं। विद्यालयों में शिक्षक नहीं,  कई स्कूलों में स्कूल भवन नहीं, हमारे किसान भाई सिंचाई सुविधा से वंचित हैं। शिलाई विधानसभा के अंदर कोई भी सब्जी मंडी नहीं हैं जहा पर वह अपनी नगदी फसल बेच सके। शिलाई, कफोटा, सतौन जो  यहां में मुख्य बाजार हैं यहां पर पीने के पानी कि भारी किल्लत हैं। भाजपा और कांग्रेस की सरकारों व इनके नेताओ ने आज तक सिर्फ व सिर्फ यहां कि जनता का शोषण किया हैं। इस रथ यात्रा में लोकसभा शिमला के सचिव पंकज सहाय, जिला अध्यक्ष वीरेंद्र कन्याल, शिमला जिला महासचिव गौरव चौहान, शिलाई संगठन मंत्री पदम नेगी, पंकज सिंगटा, मिडिया प्रभारी आत्मा राम भरद्वाज, सोशल मिडिया इंचार्ज दिनेश कुमार, नाथूराम चौहान आदि बहुत से कार्यकर्त्ताओं ने बाग लिया। 

6- पैशन फिक्सेशन पर ठोस कदम उठायें सरकार: पैंशनर्स

हि प्र पैंशनर्स वैलफेयर एसोसिएशन पांवटा साहिब इकाई की बैठक सुन्दर लाल मेहता की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें कईं विषयों पर चर्चा हुई। एसोसिएशन के एक सदस्य अरूण शर्मा के बेटे तुषार शर्मा को पहले अपनी पुस्तक के लिए पुरस्कृत किया गया था अब उन्हें सर्वश्रेष्ठ ओथर‌ घोषित किया गया है जो संस्था, प्रदेश व देश सभी केलिए गौरव का विषय है। संस्था की ओर से शर्मा परिवार को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई। संस्था की प्रदेश कार्यकारिणी द्वारा मांग पत्र सरकार को सौंपा गया है जिसे वित्त विभाग को भेजा गया है। सदस्यों का मत  है कि यह एक टालमटोल की प्रक्रिया है। सरकार को इस विषय में सकारात्मक कार्यवाही करनी चाहिए।65, 70 व 75 वर्ष पूर्ण करने वाले सदस्यों को 5, 10 व 15% मूल पैंशन बढ़ोतरी, फिक्स चिकित्सा भत्ता 1000/-प्रति मास करने आदि विषयों पर पंजाब पद्धति पर

तुरंत शासनादेश जारी करने चाहिए। इकाई ने प्रस्ताव पारित किया कि प्रदेश कार्यकारिणी जो भी निर्णय इस विषय में लेती है हम पूर्ण रूप से उनके साथ हैं। चिकित्सा बिलों की समयबद्ध अदायगी की एक बार फिर मांग करती है। जो सदस्य 2016 के बाद सेवानिवृत्त हुए हैं उनकी फिक्सेशन के लिए बारंबार अनुरोध करने पर भी ठोस कार्रवाई नहीं हो पाई है। प्रदेश कार्यकारिणी इस विषय में अपने स्तर पर सरकार से सम्पर्क करे। 1-1-16 से 28-2-2022 तक के एरियर को एकमुश्त देने का भी सरकार से आग्रह किया जाता है। इस मौके पर एमएल गुप्ता, इंदर वालिया, एनएस सैनी, एमएस भटनागर, एमएल अग्रवाल, टीएस पाल, लायक राम, अनीता चाखर  गुमान सिंह, बी एस नेगी, शांति स्वरूप गुप्ता आदि मौजूद रहे।

(हिमाचल)

1- कुल्लू सड़क हादसा: मौके पर पहुंचे सीएम, हादसे की मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश।

सोमवार को हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में बड़ा सड़क हादसा पेश आया। यहां के सेंज घाटी में एक निजी बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से 13 लोगों की मौत हो गई जबकि 2 घायल हुए है। हादसे की सूचना मिलते ही सोमवार दोपहर बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मौके पर पहुंचे और हादसे की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि हादसे की जांच रिपोर्ट में जो भी सामने आएगा उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। सरकार की तरफ से मृतकों को चार-चार लाख रुपये और एक-एक लाख रुपये एचआरटीसी की तरफ से दिए जाएंगे। घायलों को अगर बेहतर इलाज की जरूरत पड़ेगी सरकार

उसकी भी व्यवस्था करेगी। अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी (एडीएम) कुल्लू पूरी घटना की जांच करेंगे। मुख्य सचिव से व्यक्तिगत रूप से राहत और बचाव कार्यों की निगरानी करने को कहा है। मुख्य सचिव राम सुभग सिंह ने वित्त आयुक्त राजस्व और मंडलायुक्त मंडी को तुरंत दुर्घटनास्थल पर पहुंचकर बचाव अभियान की निगरानी करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से प्रत्येक मृतक के परिजन को दो-दो लाख और घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया। 
वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कुल्लू बस हादसे पर शोक व्यक्त किया है। पीएम ने ट्वीट कर कहा कि हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में हुआ बस हादसा दिल दहला देने वाला है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। उम्मीद है कि जो घायल हुए हैं वे जल्द से जल्द ठीक हो जाएं। स्थानीय प्रशासन प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहा है। 

2- भारतीय थल सेना में अग्निवीर बनने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया आरंभ

भारतीय थल सेना में अग्निवीर बनने के लिए जिला कांगड़ा और चम्बा के युवाओं के लिए जुलाई से ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया आरंभ। सेना भर्ती कार्यालय पालमपुर में 11 सितम्बर, 2022 से 24 सितम्बर, 2022 तक चौधरी सरवन कुमार हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय, पालमपुर में अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीर के चयन के लिए भर्ती रैली आयोजित करेगा। कर्नल राजीव रंजन, निदेशक भर्ती पालमपुर ने बताया कि कांगड़ा और चंबा जिले के जो युवा सभी पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं। वे आज 05 जुलाई से www.joinindianarmy.nic.in वैबसाइट पर अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि पंजीकरण विंडो 30 दिनों के

लिए खुली रहेगी। रैली अग्निवीर सैनिक जीडी, अग्निवीर क्लर्क/स्टोर कीपर तकनीकी, अग्निवीर तकनीकी और अग्निवीर ट्रेडमैन के लिए आयोजित की जाएगी। आईटीआई उत्तीर्ण युवाओं के लिए तकनीकी श्रेणी के लिए आवेदन करने का यह एक शानदार अवसर है। हिमाचल अधिवास छात्र जिन्होंने कक्षा 8वीं, 10वीं, या 12वीं पास की है और जिनका जन्म 01 अक्तूबर, 1999 से 01 अप्रैल, 2005 के बीच हुआ है। वैबसाइट पर प्रकाशित रैली अधिसूचना के अनुसार पात्रता मानदंड के आधार पर इन रैलियों के लिए आवेदन करने के पात्र हैं। कर्नल राजीव रंजन, निदेशक भर्ती पालमपुर ने कहा कि सभी उम्मीदवार आश्वस्त रहें कि पूरी भर्ती प्रक्रिया निष्पक्ष, पारदर्शी और स्वचलित है। उन्होंने  युवाओं से अपील की है कि वे खुद पर विश्वास करें और कड़ी तैयारी करें।

3- मंडी में मूसलाधार बारिश से तबाही, 12 वाहन मलबे में दबे...

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में भारी बारिश और अंधड़ ने कहर बरपाया है। सराजघाटी में रविवार देर रात हुई मूसलाधार बारिश ने तबाही मचाई है। अंधड़ चलने से क्षेत्र के अधिकांश इलाकों में 12 घंटे तक बिजली बाधित रही। केयोलीधार और मुरहाग गांव में 12 वाहन भूस्खलन की चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हुए हैं। जेसीबी और स्थानीय लोगों की मदद से मलबे में फंसे वाहनों को निकाला गया। 27 संपर्क मार्गों पर यातायात देरशाम तक प्रभावित रहा। उधर, रात 2:00 बजे बाधित विद्युत आपूर्ति 12 घंटे के बाद सोमवार दोपहर 2:00 बजे तक बहाल हो सकी। बिजली न होने से पेयजल योजनाओं में पंपिंग नहीं हो पाई। इस कारण पेयजल सप्लाई भी प्रभावित

रही। सरकारी कर्मचारियों समेत स्कूली विद्यार्थियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। भारी बारिश से नकदी फसलें भी प्रभावित हुई हैं। उधर, एसडीएम पारस अग्रवाल ने कहा कि करीब दो करोड़ के नुकसान का अनुमान है। राजस्व विभाग नुकसान का आकलन कर रहा है।
कनिष्ठ अभियंता लोनिवि जंजैहली बलवीर ठाकुर ने कहा कि तेज बारिश और भूस्खलन के कारण सराज उपमंडल की 27 सड़कें अवरुद्ध हुई हैं। सभी सड़कों को बहाल कर दिया गया है। केयोलीधार और मुरहाग में 12 वाहन मलबे में फंसे थे, जिन्हें निकाल लिया गया है। 

4- हिमाचल मे दर्दनाक सड़क हादसे में 13 की मौत।

हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू की सैंज तहसील के शैंशर पंचायत के जांगला गांव में सोमवार सुबह 8:30 बजे एक निजी बस 200 फीट नीचे पलटे खाते हुए दूसरी सड़क पर जा गिरी। हादसे में स्कूल जा रही तीन छात्राओं समेत 13 लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक ने रास्ते में और एक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। दस शवों का मौके पर और तीन का सैंज अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिए हैं। पुलिस ने केस दर्जकर मामले की जांच शुरू कर दी है। निजी बस 13 साल पुरानी थी। आरटीओ कुल्लू के अनुसार इस बस का रूट कुल्लू से न्यूली तक था। इसे अवैध तरीके से शैंशर तक चलाया जा रहा था। जानकारी के मुताबिक रविवार रात को बारिश के बाद हादसा स्थल पर भूस्खलन हो गया था। सड़क संकरी होने से चालक ने बस को सवारियों के साथ निकालने को कोशिश की, लेकिन स्किड होकर बस पलटे खाते दूसरी सड़क पर जा गिरी। भूस्खलन के कारण यहां बसों को संभलकर निकाला जा रहा था। हादसे से पहले यहां से

दो बसें गुजर चुकी थीं। इन बसों को यहां सवारियां उतारकर निकाला गया था, लेकिन दुर्घटनाग्रस्त हुई बस के चालक ने ऐसी सावधानी नहीं बरती और हादसा हो गया। इस दौरान करीब आठ से नौ सवारियां बस से छिटककर बाहर गिर गईं। पलटे खाने के बाद बस नीचे जाकर उलटी रुकी। कुछ यात्रियों की बस के नीचे आने से मौत हो गई। हादसा इतना खतरनाक था कि बस के परखच्चे उड़ गए। सड़क के किनारे न कोई पैरापिट थे और न ही क्रैश बैरियर। सूचना के बाद आसपास के ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे। जिलाभर से एंबुलेंस को घटनास्थल पर भेजा गया।
उधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुल्लू बस हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों के लिए 2-2 लाख रुपये की घोषणा की है। पीएम ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में बस दुर्घटना हृदय विदारक है। इस दुखद घड़ी में उनकी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। कहा कि स्थानीय प्रशासन प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहा है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा कि प्रधानमंत्री ने हिमाचल प्रदेश में दुखद बस दुर्घटना के कारण अपनी जान गंवाने वालों के परिजनों के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि को मंजूरी दी है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। 

5- समय पर मदद मिलती तो बच जाती कईं जाने, लोगों मे गुस्सा।

कुल्लू बस हादसे में स्थानीय लोगों की मानें तो समय पर मदद न मिलने पर कई लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। सैंज के शैंशर हादसे में यात्री बस के भीतर और नीचे फंसे रहे। दर्द से कराह रहे इन लोगों को करीब ढाई घंटे तक मदद नहीं मिली। बस उलटी पड़ी थी। ऐसे में स्थानीय लोग भी लाख कोशिशें

के बावजूद उन्हें नहीं निकाल सके। समय रहते बड़ी जेसीबी मशीन मौके पर पहुंच गई होती तो बस में फंसे लोगों की जान बच सकती थी। उधर, प्रशासन की अव्यवस्था से खफा मौके पर जुटे सैकड़ों लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। लोगों का गुस्सा देखकर स्थानीय विधायक सुरेंद्र शौरी ने मौके से जाना ही बेहतर समझा। इसके बाद लोगों ने बंजार के उपमंडलाधिकारी का घेराव कर दिया। 

6- मौसम अपडेट- कल से सभी जिलों मे भारी बारिश की चेतावनी।

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से हिमाचल प्रदेश में सभी क्षेत्रों में पांच से आठ जुलाई तक भारी बारिश का ऑरेंज-येलो अलर्ट जारी किया गया है।

पांच जुलाई के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है। प्रदेश में बीते 24 घंटों के दौरान मानसून सामान्य रहा है। मंडी जिला प्रशासन ने भी नागरिकों और पर्यटकों से नदी-नालों के किनारे न जाने का आग्रह किया है।

शाम पांच बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन- 

सूचना एवं जन संपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-