Job: मॉडल हेल्थ वेलनेस सेंटरों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू ddnewsportal.com
Job: मॉडल हेल्थ वेलनेस सेंटरों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू
हर विधानसभा क्षेत्र में खुलेंगे सेंटर, भरे जायेंगे 304 पद, पढें खबर...
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा घोषित 76 मॉडल हेल्थ वेलनेस सेंटरों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है। सरकार ने इन सेंटरों के लिए 304 पदों की स्वीकृति दी गई है। हर विधानसभा क्षेत्रों में ये सेंटर खोले जाने हैं। इन सेंटरों में सबसे
ज्यादा 152 स्टाफ नर्सों की भर्ती की जाएगी। यह भर्तियां अनुबंध आधार पर होंगी। वहीं, 76 महिला हेल्थ वर्कर और 76 महिला हेल्थ सुपरवाइजरों की भी तैनाती की जानी है। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने 68 विधानसभा व अन्य दुर्गम क्षेत्रों में मॉडल हेल्थ वेलनेस सेंटर खोलने की घोषणा की थी। ये सेंटर
जिला अस्पतालों से दूर ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित किए जाने हैं। इनमें मरीजों को ब्लड टेस्ट से लेकर अन्य चिकित्सा सुविधा उपलब्ध होगी। प्रधान सचिव स्वास्थ्य सुभाशीष पंडा ने बताया कि वेलनेस सेंटर खोलने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जल्द ही इन सेंटरों में स्टाफ की भर्ती हो जाएगी ताकि दूर-दराज के क्षेत्र के दोगों को भी घर-द्वार स्वास्थ्य सुविधा मिल सके।