अब 31 जनवरी तक बंद रहेंगे शिक्षण संस्थान ddnewsportal.com

अब 31 जनवरी तक बंद रहेंगे शिक्षण संस्थान ddnewsportal.com
फोटो: साभार गूगल।

अब 31 जनवरी तक बंद रहेंगे शिक्षण संस्थान 

फाईव डे वीक भी यथावत, 50 फीसदी कैपेस्टी के साथ आयोजन 

हिमाचल प्रदेश मे शैक्षणिक संस्थान 31 जनवरी तक बंद रहेंगे। पहले स्कूलों व काॅलेज को 26 जनवरी तक बंद रखा गया था लेकिन कोरोना के मामलों मे तेजी के कारण यह छुट्टियाँ 31 जनवरी तक कर दी गई है। हालांकि ऑनलाइन कक्षाएं पहले की तरह जारी रहेगी। राज्य आपदा प्रबंधन ने आज ही नये आदेश इस संबंध में लागू कर दिये हैं। 
दरअसल, पिछले निर्णय के मुताबिक राज्य सरकार ने प्रदेश के सरकारी और निजी शिक्षण संस्थानों को 24 जनवरी तक बंद रखा था। 25 जनवरी को हिमाचल पूर्ण राज्यत्व दिवस और 26 जनवरी की गणतंत्र दिवस की छुट्टी है।

ऐसे में शिक्षकों और अभिभावकों सहित विद्यार्थियों मे असमंजस बना हुआ था कि क्या 27 जनवरी से शिक्षण संस्थान खुल जायेंगें या नही। स्टेट डिजास्टर मेनेजमेन्ट की और से शिक्षण संस्थान 31 जनवरी तक के आदेश अब जारी हो गये हैं। फिलवक्त जनवरी माह मे तो शिक्षण संस्थान आब खुलेंगे नही। फरवरी माह में कोरोना की रफ्तार पर अगला निर्णय हो सकता है। वैसे एक्सपर्ट की माने तो प्रदेश मे कोरोना फरवरी माह मे पीक पर रहेगा और हर दिन हजारों कैस आयेंगे तो ऐसे मे फरवरी माह मे भी शिक्षण संस्थान

ऑफलाइन शुरू होने की संभावना कम ही लग रही है। बाकी सरकार आने वाले दिनों में क्या निर्णय लेती है ये देखने वाला होगा। वहीं इसके साथ साथ फाईव डे वीक को भी यथावत 31 जनवरी तक बढ़ा दिया गया है। साथ ही किसी भी आयोजन में 60 फीसदी केपेस्टी के साथ उपस्थिति मान्य होगी। हर जिला के उपायुक्तों को कोरोना के बढ़ते मामलों की रोकथाम के लिए निर्णय का सख्ती से पालन करवाने के निर्देश भी दिये गये हैं।