पंचायत प्रतिनिधियों का सरकार की योजनाओं को जनता तक पंहुचाने में अहम रोल- सुखराम ddnewsportal.com
पंचायत प्रतिनिधियों का सरकार की योजनाओं को जनता तक पंहुचाने में अहम रोल
पंचायती राज प्रकोष्ठ जिला सिरमौर की बैठक में बोले ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी, सभी मंडल पर कार्यकारिणी गठन के निर्देश जारी।
पंचायती राज प्रकोष्ठ जिला सिरमौर की बैठक लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह पांवटा साहिब में जिला अध्यक्ष अजय मेहता की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस बैठक में पंचायती राज से संबंधित विभिन्न विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई। प्रत्येक मंडल संयोजक को अपनी कार्यकारिणी गठित करने के निर्देश दिए। पंचायती राज
से जुड़े हुए प्रतिनिधि किस प्रकार अपने लोगों को अधिक से अधिक सरकार की योजनाओं को लाभ दे सकते हैं इस बारे में उन्हे विस्तृत रूप से बताया गया। सरकार की विभिन्न स्कीमों के जो भी लाभार्थी हैं पंचायती राज प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता उनसे व्यक्तिगत रूप से संपर्क करेंगे ताकि भविष्य में अधिक से अधिक लोग सरकार की जनकल्याणकारी स्कीमों से जुड़ सकें। जिला
संयोजक अजय मेहता ने पंचायती राज प्रतिनिधियों के मानदेय बढ़ाने पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का धन्यवाद किया। इस अवसर मंडल के अध्यक्ष अरविंद गुप्ता, मंडल महामंत्री हितेंद्र कुमार, नगर पालिका अध्यक्ष निर्मल कौर, जिलाध्यक्षा भाजपा महिला मोर्चा शिवानी वर्मा, पांवटा साहिब अध्यक्षा कृष्णा धीमान, सुंदर कुमार, मीडिया प्रभारी रोहित चौधरी और भाजयुमो पांवटा साहिब अध्यक्ष चरणजीत चौधरी आदि पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।