Paonta Sahib: पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक में उठी संघ और शहर की समस्याएँ, पंजाब पद्दति पर मांगी सुविधाएँ  ddnewsportal.com

Paonta Sahib: पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक में उठी संघ और शहर की समस्याएँ, पंजाब पद्दति पर मांगी सुविधाएँ  ddnewsportal.com

Paonta Sahib: पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक में उठी संघ और शहर की समस्याएँ, पंजाब पद्दति पर मांगी सुविधाएँ 

पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन पाँवटा साहिब की बैठक लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह पाँवटा साहिब के परिसर में एसोसिएशन के अध्यक्ष डाॅ विपिन कालिया की अध्यक्षता में आयोजित हुई। वर्ष की प्रथम बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों का अध्यक्ष ने स्वागत किया। बैठक आरम्भ करने से पहले देश के पूर्व वित्त मंत्री जिन्होंने अर्थ व्यवस्था को नया आयाम दिया व दो बार प्रधानमंत्री के रूप में सुसज्जित किया‌, डॉ मनमोहन सिंह को उनके निधन पर श्रद्धांजलि दी गई।


उसके बाद विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। सदस्यों ने अपनी चिर लम्बित मांगों के न माने जाने पर गहन रोष प्रकट किया तथा प्रदेश अध्यक्ष को इस बारे फिर सरकार को अपनी देनदारियों को इस नये बजट में डलवाने के लिए प्रेरित किया जाए। 
एसोसिएशन की प्रमुख मांगों में 21+21 माह का 4% एरियर, आगे 4%, 4% व 3% क्रमशः 7/23, 1/24 व 7/24 की किस्तें जारी करना, फिक्स चिकित्सा भत्ता पंजाब पद्दति पर 1000 रूपये प्रतिमाह करना, चिकित्सा बिलों की अदायगी जो पिछले दो साल से देय है उसके लिए बजट प्रावधान करना। 8-9-2022 के संदर्भ में जो केस महालेखाकार कार्यालय में लम्बित हैं उन्हें जारी करवाना है। इसके अतिरिक्त पंजाब पद्दति पर पेंशनर्स को दो वर्ष में एक बार देश में भ्रमण राशि प्रदान करने का भी प्रावधान कराया जाए। 


इसके साथ ही शहर की समस्याओं पर भी चर्चा हुई। शहर में बने फुटपाथ को किसी भी प्रकार के अवरोध मुक्त कराया जाए। बन्दरों व लावारिस कुत्तों के प्रकोप से मुक्ति दिलाने में ठोस कार्रवाई की जाए। शहर में चौराहों पर लाइटों को लगवाया जाए। 
बैठक में अध्यक्ष डाॅ विपन कालिया, टी पी सिंह महासचिव, सुधा कालिया, एम आई खान, सुन्दर लाल मेहता, डी एस सैनी, राकेश बेदी, लखबीर सिंह, एन एस सैनी, बी एस नेगी, विजय पाल चौधरी, वी सी छिब्बर, जवाहर सिंह पाल, के एल चौधरी, जितेन्द्र दत्त, अरुण शर्मा, रजनीश, अनीता चड्ढा, के के चड्ढा, पी एन गुप्ता, एन डी सरीन, यशपाल सिंह, बी एस भटारा, सतपाल सिंह, ज्ञान चन्द शर्मा, मधुबाला बेदी, शान्ति स्वरूप गुप्ता आदि मौजूद रहे।