Paonta Sahib: जानिए क्यों पैंशनर्स में पनप रहा सरकार के प्रति रोष... ddnewsportal.com

Paonta Sahib: जानिए क्यों पैंशनर्स में पनप रहा सरकार के प्रति रोष... ddnewsportal.com

Paonta Sahib: जानिए क्यों पैंशनर्स में पनप रहा सरकार के प्रति रोष...

NH 707 पर बद्रीपुर से ट्रक यूनियन तक फुटपाथ निर्माण की भी उठाई मांग

पैंशनर्स संगठनों मे सरकार के प्रति रोश पनप रहा है। पाँवटा साहिब के एक संगठन का कहना है कि पैंशनर्स की जायज मांगो की अनदेखी होने के चलते के पैंशनर्स रोशित है। मंगलवार को पैंशनर्स वैलफेयर एसोसिएशन पाँवटा साहिब की बैठक सुन्दर लाल मेहता की अध्यक्षता में संपन्न हुई। महासचिव डॉ टी पी सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बैठक में कई मसलों पर चर्चा हुई।


सर्व प्रथम मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ होने की कामना की गई। सभी सदस्यों ने मांग की कि जो एरियर की 80% या ज्यादा की राशि सरकार के पास पैंडिग उसे तुरंत जारी किया जाए क्योंकि यह राशि 1-1-2016 से देय है। 
2016 जनवरी के बाद सेवानिवृत वाले पैंशनर्स को निर्धारण के केस महिलेखाकार कार्यालय में पडे हैं जिनका निस्तारण अति आवश्यक है। 
इसी प्रकार 2016 के पूर्व के पैंशनर्स का 8-9-2022 के अनुरूप फिक्सेशन भी महिलेखाकार कार्यालय से तुरंत कराये जांए। 
आयु भत्ता 5, 10 व 15% को क्रमश: 65, 70 व 75 वर्ष की आयु उपरांत मूल पैंशन में समायोजित करने फैसला अभी तक पैंडिग है इसे तुरंत जारी करने का पुनः अनुरोध किया जाता है।  फिक्स चिकित्सा भत्ता पंजाब पद्धति पर 1000/- प्रति माह किया जाना भी लटका हुआ है। पंजाब सरकार ने 30-5-2023 के अध्यादेष अनुरूप लैंन्स, घुटना रिप्लेसमेंट आदि की दर रिवाइज की है जिन्हें मंहगाई को ध्यान में रखते हुए पुनः निर्धारण अति आवश्यक है। 7/2022 से 4% व 1/2023 से भी 4% इस प्रकार 8% मंहगाई भत्ते की बकाया किस्त शीघ्र जारी की जाए। 


राष्ट्रीय राजमार्ग 707 पर कार्य प्रगति पर है जिसमें बद्रीपुर चौक से ट्रक यूनियन तक सड़क के दोनों ओर पैदल पथ अति आवश्यक है जिसे साथ ही बनाया जाना आवश्यक है। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण व प्रशासन को इस विषय में आवश्यक कार्यवाही करनी चाहिए। बैठक में सुन्दर लाल मेहता, टी पी सिंह महासचिव, सुशील कुमार, एम आई खान, पी सी शर्मा, एन एस सैनी, एम एस भटनागर, बी एस नेगी, बलबीर सिंह, जितेन्द्र दत्त, डॉ राकेश बेदी, अरुण शर्मा, नन्दलाल, पी एन गुप्ता, वाई के जमवाल, लखबीर सिंह, एन पी सरीन, डॉ के के चड्ढा, अनीता चड्ढा, जी सी शर्मा, मधुबाला, विजय पाल सिंह चौधरी इन्द्र पाल सिंह वालिया एम एल गुप्ता, शान्ति स्वरूप गुप्ता आदि सदस्यों ने भाग लिया।