Sirmour: प्रेमनगर विद्यालय के बच्चों ने पर्यावरण को लेकर जागरूक किए लोग ddnewsportal.com

Sirmour: प्रेमनगर विद्यालय के बच्चों ने पर्यावरण को लेकर जागरूक किए लोग ddnewsportal.com

Sirmour: प्रेमनगर विद्यालय के बच्चों ने पर्यावरण को लेकर जागरूक किए लोग

चारदीवारी के रंग रोगन के लिए पाठशाला के  अध्यापकों और अभिभावकों ने अपनी जेब से पैसा किया एकत्रित

राजकीय  प्राथमिक एवं माध्यमिक पाठशाला प्रेमनगर में युको क्लब के तहत पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। पाठशाला के बच्चों, अध्यापकों और अभिभावकों ने पाठशाला परिसर तथा आसपास के क्षेत्र की साफ सफाई की और जागरूकता रैली निकालकर लोगों को स्वच्छता और पर्यावरण के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया।


पाठशाला में चारदीवारी के रंग रोगन के लिए पाठशाला के अध्यापकों और अभिभावकों ने अपनी जेब से पैसा एकत्रित किया और पाठशाला प्रबंधन समिति प्रेमनगर की अध्यक्षा मंजू बाला के नेतृत्व सपना देवी, दयावती,  मनीषा ने पाठशाला में श्रमदान करके चारदिवारी में रंगरोगन का कार्य किया।
माध्यमिक पाठशाला के प्रभारी भविंद्र सिंह, पाठशाला शास्त्री कपिल शर्मा, प्राथमिक पाठशाला के प्रभारी मायाराम शर्मा और पाठशाला के अध्यापिका सृष्टि शर्मा ने कहा कि जागरूकता रैली का मुख्य उद्देश्य बच्चों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करना और अभिभावकों को पेड़ पौधे लगाना तथा प्लास्टिक का कम उपयोग

करने के लिए जागरूक करने का है। प्राथमिक पाठशाला के प्रभारी मायाराम शर्मा ने श्रमदान करने के लिए पाठशाला प्रबंधन समिति के समस्त सदस्यों का आभार प्रकट किया। माध्यमिक पाठशाला प्रेमनगर के युको क्लब प्रभारी कपिल शर्मा और प्राथमिक पाठशाला प्रेमनगर यूको क्लब की प्रभारी सुश्री सृष्टि शर्मा ने कहा कि पाठशाला में युको क्लब के तहत वर्ष भर इस तरह की गतिविधियां आयोजित करवाई जाती है ताकि बच्चे को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया जा सके।