HP Accident News: श्रद्धालुओं से भरा जीप ट्राला पलटने से 28 श्रद्धालु घायल, यहां हुआ हादसा... ddnewsportal.com

HP Accident News: श्रद्धालुओं से भरा जीप ट्राला पलटने से 28 श्रद्धालु घायल, यहां हुआ हादसा... ddnewsportal.com

HP Accident News: श्रद्धालुओं से भरा जीप ट्राला पलटने से 28 श्रद्धालु घायल, यहां हुआ हादसा...

हिमाचल प्रदेश के मैदानी व सीमान्त एरिया ऊना और कांगड़ा आदि धार्मिक क्षेत्रों में आजकल पड़ोसी राज्य में भारि संख्या में श्रदालु पंहुचते है। ये संगत जीप व ट्राले में काफी संख्या में आते है जिस कारण कई बार हादसा होने पर बहुत से लोग घायल भी हो जाते हैं। ऐसा ही अम्ब-हमीरपुर राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर पड़ते ज्वार के निकट सामने आया
 यहां के सिकरां दा परोह में श्रद्धालुओं से भरा जीप ट्राला पलटने से नकोदर (पंजाब) के 28 श्रद्धालु घायल हो गए। घायलों को सिविल अस्पताल अम्ब लाया गया जहां डाक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल हुए 13 श्रद्धालुओं को क्षेत्रीय अस्पताल ऊना रैफर कर दिया है। सूचना मिलने पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।


जानकारी के मुताबिक ऊना–कांगड़ा सीमा से सटे सिकरां दा परोह में माता श्री ज्वालाजी से माता श्री नयनादेवी जी जा रहा एक जीप ट्राला अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलटकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। बताया जा रहा है कि जीप ट्राला में लगभग 35 श्रद्धालु नकोदर (पंजाब) से प्रदेश के देवस्थलों के भ्रमण पर निकले हुए थे। गंभीर रूप से घायल हुए दिव्यांश ठाकुर (6) पुत्र निवासी सरीह नकोदर, सतवंत कौर (55), सतविन्द्र (38), सुखविंदर पुत्र जोध सिंह निवासी सरीह नकोदर, छवि (6) पुत्री सावी, सावी (36) पुत्र सोम्भा, लखविन्द्र (40) पुत्र परमजीत, महिन्द्रो (70) पत्नी हजारा राम, पलविन्द्र कौर (40) पत्नी रमेश कुमार, हरजीत सिंह (40) पुत्र दर्शन लाल, कर्ण रंधावा (17) पुत्र रमेश कुमार, लखवीर (45) पुत्र मोहन सिंह, सानिया (16) पुत्री रमेश कुमार सभी निवासी चल मुगलानी, नकोदर (पंजाब), मंगल जीत सिंह (24) पुत्र देवराज निवासी होशियारपुर को क्षेत्रीय अस्पताल ऊना रैफर किया गया है।
उधर, प्रशासन की तरफ से तहसीलदार अम्ब प्रेम धीमान ने अस्पताल पहुंचकर गंभीर रूप से जख्मी हुए 5 घायलों को 5-5 हजार रुपए और दो घायलों को 2500-2500 रुपए राहत राशि प्रदान की। एसएचओ अम्ब गौरव भारद्वाज का कहना है कि यह सड़क हादसा पुलिस चौकी रक्कड़ (कांगड़ा) के अधीन पड़ते क्षेत्र में हुआ है। इस मामले में वहां की पुलिस कार्रवाई कर रही है।