Paonta Sahib: सिरमौर एजुकेशनल डेवलपमेंट सोसाइटी ने नवाजे 15 श्रेष्ठ शिक्षक, छात्रों को भी किया सम्मानित ddnewsportal.com

Paonta Sahib: सिरमौर एजुकेशनल डेवलपमेंट सोसाइटी ने नवाजे 15 श्रेष्ठ शिक्षक, छात्रों को भी किया सम्मानित  ddnewsportal.com

Paonta Sahib: सिरमौर एजुकेशनल डेवलपमेंट सोसाइटी ने नवाजे 15 श्रेष्ठ शिक्षक, छात्रों को भी किया सम्मानित

सिरमौर एजुकेशनल डेवलपमेंट सोसाइटी द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर 5 सितम्बर को द स्कॉलर्स होम स्कूल के प्रांगण में डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी को भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के स्वागत और दीप प्रज्वलन से हुआ। 

इस अवसर पर मुख्य अतिथि गुंजीत सिंह चीमा (एस.डी.एम. पांवटा साहिब) उपस्थित रहे। मंच पर कार्यक्रम के अध्यक्ष नत्थी मल वर्मा, सचिव- डॉ नरेंद्र पाल सिंह नारंग, कोषाध्यक्ष- गुरजीत सिंह सैनी तथा विभिन्न विद्यालयों के निदेशक तथा प्रधानाचार्य जिसमें नजाकत हाशमी, हरीश, कृष्णा राय, महाजन भी उपस्थित थे।

विशिष्ट अतिथियों में गुरजीत सिंह, अर्विंदर सिंह नारंग, गुरप्रीत कौर, मनजीत कौर, हरीश जस्सल, अजय शर्मा, मनोज चावला तथा मीडिया सदस्य भी शामिल हुए।

द स्कॉलर्स होम स्कूल सहित विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं। इसके बाद शिक्षकों को श्रेष्ठ शिक्षक पुरस्कार प्रदान किए गए।

सम्मानित शिक्षकों में ये रहे शामिल:

रीता देवी (शिवज्योति पब्लिक स्कूल), सुरक्षा (हिलव्यू पब्लिक स्कूल), शिखा बंसल (किड्स पैराडाइस स्कूल), शैलजा कुमारी (गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल, जगतपुर), मीनाक्षी सैनी (द डैफोडिल्स पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, शिवपुर), रीना शर्मा (द स्कॉलर्स होम स्कूल), रविंदर कौर रैना (द स्कॉलर्स होम स्कूल), अंकिता शर्मा (न्यू क्रिसेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल), स्वाति (एस.वी.एन. सीनियर सेकेंडरी स्कूल), अनिरुद्ध पराशर (गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल, मुख्य शाखा), जितेन्द्र कौर (गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल, देवीनगर), अनीता नोडियाल (गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल, सूरजपुर), अनीता देवी (सर्वोदय पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, अजौली), शीतल चौधरी (विद्यापीठ सीनियर सेकेंडरी स्कूल, केदारपुर), आंचल (राइजिंग स्टार पब्लिक स्कूल) के नाम शामिल है। 

ये छात्र हुए सम्मानित:

आज सम्मानित हुए छात्रों में शिव ज्योति पब्लिक स्कूल से स्वस्तिका और नैना सोढ़ी, हिल व्यू पब्लिक स्कूल से सानिया और सना, किड्स पैराडाइज स्कूल से अमायरा शर्मा, गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल (जगतपुर) से दिव्या और मोहम्मद उमर। द डैफोडिल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल से हिमानी सैनी और ज्योति सैनी, द स्कॉलर्स होम पांवटा साहिब से अनुभव गर्ग और अदम्य सैनी, न्यू क्रिसेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल से शिफा और मोहम्मद अनस, एस वी एन सीनियर सेकेंडरी स्कूल से समीक्षा चौधरी और पीयूष कुमार,  गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल से अंशिका चौहान और प्रभुनूर कौर  सर्वोदय पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल से प्रियंका और नीतिका कुमारी, विद्यापीठ सीनियर सेकेंडरी स्कूल से दिशांत और मनीषी कुमारी, राइजिंग स्टार पब्लिक स्कूल से इशिता तेगवान और गरिमा तोमर शामिल थे।

मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में शिक्षकों को राष्ट्र निर्माण की धुरी बताते हुए उनके योगदान की सराहना की। अंत में उन्हें समिति द्वारा स्मृति-चिह्न भेंट किया गया। समारोह के अन्त में समिति अध्यक्ष नत्थी मल ने भी उपस्थित सभी सदस्यों, अध्यापकों एवं विद्यार्थियों  का धन्यवाद किया। कार्यक्रम के अन्त में उपस्थित सदस्यों ने राष्ट्रीय गान गाया।