Paonta Sahib: दु:खद- टोंस नदी में डूबा किलौड़ का युवक, जन्म दिन पर दोस्तों संग नहाने पंहुचा था अभागा ddnewsportal.com
Paonta Sahib: दु:खद- टोंस नदी में डूबा किलौड़ का युवक, जन्म दिन पर दोस्तों संग नहाने पंहुचा था अभागा
हिमाचल-उत्तराखंड को जोड़ती टोस नदी में पाँवटा साहिब के किलौड़ के एक युवक की डूबने से मौत हो गई। घटना कालसी क्षेत्र लालढांग के पास की है। एसडीआरएफ ने किया शव बरामद कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया है। उत्तराखण्ड पुलिस ने मृतक युवक का शव हिमाचल प्रदेश की पाँवटा पुलिस को सौंप दिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस थाना कालसी द्वारा एसडीआरएफ टीम को सूचित किया गया कि लालढांग के पास टोंस नदी में एक युवक डूब गया है, जिसमें एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है। उक्त सूचना पर एसडीआरएफ (SDRF) टीम एडिशनल सुरेश तोमर के हमराह मय आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
एसडीआरएफ टीम को घटनास्थल पर पहुंचकर ज्ञात हुआ कि उक्त युवक हिमाचल से अपने दोस्तों के साथ अपना जन्मदिन मनाने आया था व टोंस नदी में नहाने के दौरान उक्त युवक अनियंत्रित होकर नदी में डूब गया। एसडीआरएफ टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर त्वरित कार्रवाई करते हुए तत्काल नदी में गहन सर्चिंग अभियान चलाया गया व कुछ समय बाद कड़ी सर्चिंग के दौरान उक्त युवक के शव को नदी से बरामद कर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।
मृतक युवक की पहचान अनुराग चौहान पुत्र श्याम सिंह चौहान उम्र 19 वर्ष, निवासी किलोड़, पाँवटा साहिब, जिला सिरमौर, हिमाचल प्रदेश के रुप में हुई है।