Chandigarh News: उत्तर प्रदेश की टीम T10 क्रिकेट चैंपियन, जीते एक लाख कैश और ट्रॉफी, हिमाचल सेकेंड ddnewsportal.com

Chandigarh News: उत्तर प्रदेश की टीम T10 क्रिकेट चैंपियन, जीते एक लाख कैश और ट्रॉफी, हिमाचल सेकेंड ddnewsportal.com

Chandigarh News: उत्तर प्रदेश की टीम T10 क्रिकेट चैंपियन, जीते एक लाख कैश और ट्रॉफी, हिमाचल सेकेंड, ये रहे मौजूद...

सिटी ब्यूटीफुल चंडीगढ़ में आयोजित T10 टेनिस क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया द्वारा आयोजित राष्ट्रीय टेनिस क्रिकेट चैंपियनशिप का खिताब उत्तर प्रदेश की टीम ने अपने नाम किया है। चैंपियनशिप का शुक्रवार शाम को समापन हुआ। समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि T10 टेनिस क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं वर्तमान में सोलन जिला के आबकारी एवम् कराधान उपायुक्त देवकांत प्रकाश खाची रहे। मुख्य अतिथि को राष्ट्रीय चेयरमैन वीरेंद्र शर्मा, राष्ट्रीय जॉइंट सेक्रेटरी मयंक शर्मा, राष्ट्रीय लीगल हेड अधिवक्ता दिनेश सिंह चौहान एवं उनकी टीम द्वारा फूल मालाओं एवं स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया।


चार दिवसीय इस राष्ट्रीय टेनिस क्रिकेट प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश की टीम ने प्रथम स्थान हासिल किया। विजेता टीम को ट्रॉफी एवं एक लाख कैश प्राइज दे कर मुख्य अतिथि ने सम्मानित किया। इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश की टीम दूसरे स्थान पर रही। मुख्य अतिथि के हाथों से हिमाचल प्रदेश की टीम को ट्रॉफी एवं 51000 रुपए कैश प्राइज से सम्मानित किया गया गया। झारखंड एवं उत्तराखंड प्रदेश की दोनों टीमें संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर आई, दोनों टीमों को ट्रॉफी एवं 11 -11 हजार रुपए से सम्मानित किया गया। बेस्ट बैट्समैन का खिताब उत्तर प्रदेश के बलराम ने जीता, जिनको ट्राफी एवं 11000 रुपए के कैश प्राइज से सम्मानित किया गया। बेस्ट बॉलर का खिताब दो लोगों ने जीता, उत्तर प्रदेश के प्रज्वल एवं हिमाचल प्रदेश के कमल ने, दोनों को ट्रॉफी एवं 5500 - 5500 रुपए कैश प्राइज से सम्मानित किया गया गया। एसोसिएशन द्वारा राष्ट्रीय पदाधिकारियों को भी स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया और प्रतियोगिता में आए सभी खिलाड़ियों को सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया। 


मुख्य अतिथि ने समापन समारोह में सभी खिलाड़ियों को संबोधित किया एवं युवाओं को खेलकूद को अपने जीवन में महत्व देने पर फोकस किया क्योंकि स्वस्थ शरीर ही देश को आगे बढ़ा सकता है, इसलिए सब युवाओं को खेलकूद में ज्यादा से ज्यादा भाग लेना चाहिए, जिससे हम एक मजबूत राष्ट्र की नींव रख

सकते हैं। समापन कार्यक्रम में स्पेशल गेस्ट सुरेंद्र कुमार कोबरा एवं गिलानी और गेस्ट ऑफ ऑनर समाजसेवक पवन नेहरू रहे।
सभी अतिथियों को भाई वीरेंद्र शर्मा एवं मयंक शर्मा (जॉइंट सेक्रेटरी T10 TCAI ) द्वारा फूल मालाओं एवं स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया। समापन कार्यक्रम में देवभूमि स्टूडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन चंडीगढ़ के मुख्य संरक्षक परविंदर नेगी विशेष रूप से मौजूद रहे।