Himachal News: 50 वर्ष का हुआ राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, मनायेंगे जश्न... ddnewsportal.com

Himachal News: 50 वर्ष का हुआ राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, मनायेंगे जश्न...  ddnewsportal.com

Himachal News: 50 वर्ष का हुआ राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, मनायेंगे जश्न...

हिमाचल प्रदेश का राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड 50 वर्ष का हो गया है। इस मौके पर शिमला में एक भव्य कार्यक्रम करने की तैयारी है। प्रदूषण बोर्ड का 50 साल का सफर पूरा हुआ है, जिस पर उसने पहले धर्मशाला में अपना सालाना कैलेंडर लांच किया था, मगर अब औपचारिक रूप से शिमला में वह एक कार्यक्रम करना चाहता है जिसमें मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को बुलाया जाएगा। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड इस अवसर पर अपनी एक कॉफी टेबल बुक को भी लांच करेगा, जिसमें उसके 50 साल के सफर का उल्लेख होगा। बताया जा रहा है कि इस कॉफी टेबल बुक में प्रदूषण बोर्ड के पूर्व में रहे सदस्य सचिवों के लेख शामिल किए गए हैं, वहीं बोर्ड के जो पहले कर्मचारी थे, उनके अनुभवों को साझा किया जाएगा। बोर्ड की अब तक की उपलब्धियों का पूरा लेखा-जोखा इस बुक में होगा। इसके साथ पूरे साल भर होने वाले

कार्यक्रमों की रूपरेखा जो प्रदूषण बोर्ड ने तैयार कर रखी है, उसकी पूरी जानकारी यहां पर दी जाएगी। इससे पहले एक कैलेंडर उसने जारी किया है जिसमें इन गतिविधियों का उल्लेख है। यहां पर साइंस-डे भी मनाया जाना है और हो सकता है कि उस कार्यक्रम में ही प्रदूषण बोर्ड अपना कार्यक्रम भी करे।
50 साल के जश्र की तैयारियों को लेकर प्रदूषण बोर्ड प्रबंधन ने चर्चा कर ली है, जिसमें अब केवल मुख्यमंत्री से समय मिलने का इंतजार है। बोर्ड के पास प्रदेश में स्वच्छ वातावरण को सुनिश्चित

बनाए रखने की बड़ी जिम्मेदारी है। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के आदेशों को यहां पर सख्ती से लागू किया जा रहा है। कुछ शहरों में आवोहवा पिछले कुछ समय से खराब चल रही थी, मगर अब वहां पर भी वायुमंडल साफ है। प्रदूषण बोर्ड यहां उद्योग क्षेत्रों में ज्यादा सख्ती अपना रहा है, जिसको लेकर हाई कोर्ट से भी समय-समय पर निर्देश जारी होते रहते हैं। अब तक प्रदेश के पर्यावरण संरक्षण के लिए बोर्ड के द्वारा क्या-क्या कदम उठाए गए हैं, इसकी जानकारी वह अपने इस कार्यक्रम में देगा और भविष्य की योजनाओं को भी बताया जाएगा। इस कार्यक्रम को लेकर बोर्ड की तैयारियां चल रही हैं, मगर अभी इसकी तारीख तय नहीं है।