कल से नामांकन....... 16 अक्तूबर 2022- पाँवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com
कल से नामांकन.......
16 अक्तूबर 2022- पाँवटा साहिब से आज का खबरनामा
चुनाव की आधिकारिक अधिसूचना कल
पीएम का हिमाचल दौरा रद्द
भाजपा कैंडिडेट के लिए मतदान
युवा कांग्रेस की बड़ी धमकी
कांग्रेस के टिकटों पर घमासान
शिमला में राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए चुनाव
65 टास्क फोर्स की अवैध शराब पर नजर
हथियार थाने में करवाओ जमा: डीसी
भाजपा की सतौन रैली फेल: जंग
सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग: चौहान
भूषण ज्वैलर्स प्राइड ऑफ नेशन
सिरमौर जिला कोरोना मुक्त/सूचना एंव जनसम्पर्क विभाग बुलेटिन।
(आज की तस्वीर) पाँवटा शहर के सामने उत्तराखंड में यमुना नदी पर देखें हालात।
स्थानीय (सिरमौर)
1- चुनाव को लेकर जिला दंडाधिकारी सिरमौर ने जारी किये ये खास आदेश...
हिमाचल प्रदेश में चुनावी बेला शुरू हो चुकी है। इसी के चलते निर्वाचन आयोग भी पूरी तरह से सक्रिय हो गया है। जिला दण्डाधिकारी सिरमौर राम कुमार गौतम ने आदेश जारी करते हुए कहा कि जिला सिरमौर में कानून-व्यवस्था बनाए रखने और शांतिपूर्ण विधानसभा चुनाव सुनिश्चित करने के लिए हथियार और आग्नेय शस्त्र लेकर चलने पर प्रतिबंध लगाया गया है। इस संबंध में आदेश जारी करते हुए जिला उपायुक्त ने बताया कि भारतीय दण्ड संहिता की धारा 144 के तहत प्रदत शक्तियों का प्रयोग करते हुए चुनाव के नतीजे जारी होने तक कानून व्यवस्था लागू करने वाली एजेंसियों के अतिरिक्त सभी व्यक्तियों पर जिला में हथियार और आग्नेय शस्त्र लेकर चलने पर प्रतिबंध रहेगा। आदेशानुसार सैनिक, अर्धसैनिक, ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड तथा पुलिस के
जवान, राष्ट्रीयकृत बैंक के सुरक्षा कर्मियों और अन्य व्यक्ति, जो कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए नियुक्त किए गए हैं, तथा राष्ट्रीय राइफल एसोसिएशन के विभिन्न स्तर के खिलाडी सदस्य, जो विभिन्न खेल गतिविधियों में भाग ले रहे हैं, उन पर यह आदेश लागू नहीं होंगे। उन्होंने बताया कि जिला में सभी लाइसेंस धारी शस्त्र धारक अपने शस्त्र अविलंब संबंधित पुलिस थाने में या हथियार और आग्नेय शस्त्र विक्रेताओं के पास जमा करवाना सुनिश्चित करें। इन आदेशों की अवहेलना करने वाले व्यक्ति पर नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। यह आदेश तुरंत प्रभाव से लागू होकर चुनाव प्रक्रिया पूर्ण होने तक जारी रहेंगे।
2- व्यक्तित्व में निखार लाकर समाज के लिए बनें मिसाल: कर्नल चौहान
नागरिक उपमंडल कफोटा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कफोटा में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय आवासीय शिविर के तीसरे दिन स्रोत व्यक्ति के रूप में भारतीय सेना में कार्यरत कर्नल जगत चौहान व जिला NSS समन्वयक रामभज शर्मा ने विशेष रूप से वॉलिंटियर्स का मार्गदर्शन किया। इस अवसर पर कर्नल जगत चौहान ने वॉलिंटियर्स को प्रेरित करते हुए कहा कि आप अपने व्यक्तित्व में निखार लाएं तथा समाज के लिए एक मिसाल बने। उन्होंने कहा कि वर्तमान में युवा पीढ़ी नशे की ओर अग्रसर हो रही है जिसका भुगतान परिवार व समाज को करना पड़ता है। जिस प्रकार जंगल में बेकार कांटेदार पौधे को दरकिनार किया जाता है। उसी प्रकार समाज भी नकारात्मक सोच रखने वाले व्यक्ति को अलग-थलग कर देता है। उन्होंने कहा कि किसी भी क्षेत्र में जाए अपने कार्य को उत्कृष्ट बनाएं अपने चरित्र को उज्जवल बनाएं। समाज में भ्रष्टाचार अपने चरम सीमा पर है। उसे भी आप अपने ज्ञान वर्धन करके दूर करने में अपनी भूमिका निभा सकते हैं। आपको अच्छा चरित्र बनाना है, इसके लिए आप को अच्छी शिक्षा ग्रहण करना अति आवश्यक है। उन्होंने वॉलिंटियर को कहा कि आप निर्भय होकर सामाजिक बुराइयों से भी लड़े और इनके खिलाफ आवाज उठाएं। आप अपने आचरण से ही दूसरों के लिए उदाहरण बन सकते हैं। उन्होंने कहा कि
व्यक्तिगत चरित्र निर्माण के साथ-साथ आप अच्छे समाज निर्माण में भी भूमिका निभा सकते हैं। सत्र के बाद उन्होंने छात्रों के कई प्रश्नों का उत्तर साधारण शब्दों में दिया। वहीं NSS जिला समन्वयक रामभज शर्मा ने वॉलिंटियर्स को NSS के माध्यम से कैसे अपने व्यक्तित्व को सुधारना है, उस पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि एनएसएस के माध्यम से आप यूथ लीडरशिप कैंप में भी भाग ले सकते हैं तथा 26 जनवरी के प्री-परेड में भी आप उसका हिस्सा बन सकते हैं। इस अवसर पर उन्होंने NSS के लक्ष्य एवं उद्देश्य पर विस्तार से चर्चा की तथा NSS की योजनाओं पर भी प्रकाश डाला। परियोजना कार्य में जिला समन्वयक के साथ स्वयंसेवकों ने बाजार में एक जागरूकता रैली निकाली तथा एक छोटी पगडंडी का भी सेवकों ने निर्माण किया। इसके अतिरिक्त पाठशाला के नजदीक पाब गांव में पारंपरिक जल स्रोत को भी साफ किया गया तथा छात्रों को जल संरक्षण के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी।
3- सतौन में भाजपा की रैली हुई फेल: जंग
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग ने कहा कि सतौन में भाजपा की रैली फेल हुई है। वहां भाजपा राष्ट्रीय नेता के लायक भीड़ ही नही जुटा पाई। वह सालवाला पंचायत में लोगों के साथ आने वाले 2022 के चुनाव के बारे में चर्चा कर रहे थे। वहां पहुंचने पर कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता एवं स्थानीय लोगों के द्वारा पूर्व विधायक का जोरदार स्वागत किया गया। अपने संबोधन में बोलते हुए पूर्व विधायक ने कहा कि सतोन में बीजेपी की रैली फेल साबित हुई है। बीजेपी पार्टी झूठे वादे और जुमले बनाने में माहिर है। लेकिन हिमाचल प्रदेश की जो जनता है अब बीजेपी पार्टी को अच्छे तरीके से पहचान गई है। यहां का युवा पढ़ा लिखा हुआ है। जिस प्रकार से बीजेपी सरकार ने युवाओं को, महिलाओं को, बुजुर्गों को, मजदूरों को अपनी
सरकार में सताया है, बात करें महंगाई की, चाहे बेरोजगारी की स्वास्थ्य सुविधाओं की शिक्षा का क्षेत्र हो सड़कें बनाने की बात हो घर-घर तक पानी पहुंचाने की बात हो हर तरीके से यह सरकार फेल साबित हुई है। ऊर्जा मंत्री ने तो केवल और केवल अपने ही चेहतों के एक एक परिवार में दो दो हैंडपंप लगाकर उनका विकास किया है। उनके साथ मंडल प्रधान अश्वनी शर्मा, युवा कांग्रेस सचिव अरीकेश जंग, अब्दुल सत्तार, पूर्व प्रधान घासीराम, पूर्व प्रधान दीपचंद, पूर्व उप प्रधान टिंकू चौधरी, पूर्व उप प्रधान नैन सिंह, भगानी जोन अध्यक्ष प्रदीप चौहान, महिला मंडल प्रधान सेना देवी, पंचायत मेंबर सुखा धीमान, सुजाता शर्मा, माया देवी, सत्या देवी, बाला देवी ,प्रशांत चौधरी, पिंकू चौधरी, भूपेंद्र सिंह, सुमिंदर, खत्री राम ,विशाल चौधरी, जीत सिंह, गुमान सिंह, बलिराम, बलवीर सिंह, दीपचंद, खत्री राम, रूपेंद्र आदि मौजूद रहे।
4- सरकारी मशीनरी का हो रहा दुरुपयोग: प्रदीप
पांवटा साहिब कांग्रेस के युवा नेता और भगानी जोन के अध्यक्ष प्रदीप चौहान ने जारी प्रेस बयान में कहा कि बीजेपी सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर रही है। कांग्रेस इसे बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार और भाजपा के नेता जो मर्जी कर ले, इस बार जनता परिवर्तन का मन बना चुकी है। इस बार जनता चौधरी किरनेश जंग को विधानसभा फिर से पहुंचाएगी। लोग भाजपा की नीतियों के कारण परेशान हैं। उन्होंने हाटी मुद्दे
पर कहा कि वह भाजपा वालों से पूछना चाहते है कि नोटिफिकेशन कहां गई। बड़ी बड़ी बाते करने से जनता गुमराह नही होगी। गिरीपार की निचली 7 पंचायतों के लोगों को क्यों गुमराह किया गया है। उन्होंने कहा कि जनता समझदार हो चुकी है किसी के झांसे में नहीं आने वाली है महंगाई और बेरोजगारी ने पहले ही लोगों की कमर तोड़ रखी है। डीजल पेट्रोल के दाम आसमान छू रहे हैं युवा सड़कों पर बेरोजगार घूम रहा है इन सभी मुद्दों पर भाजपा वाले बात क्यों बात नहीं करते। इसलिए अब लोगों को गुमराह करना छोड़ दें। आने वाले समय में जनता इनको सबक सिखा देगी।
5- AAP के प्रत्याशी मनीष ठाकुर का शिवा पंचायत में जनसंवाद।
आम आदमी पार्टी हिमाचल प्रदेश के उपाध्यक्ष और पावंटा साहिब से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी मनीष ठाकुर ने रविवार को शिवा पंचायत में जनसंवाद किया। मनीष ठाकुर ने कहा कि पिछले कई वर्षों से यहाँ दो ही व्यक्तियों को प्रतिनिधित्व मिला है, लेकिन उन दोनों ने जनता को मूलभूत सुविधाओं से भी वंचित रखा है। कांग्रेस पावंटा में ख़त्म हो चुकी है और दूसरी तरफ़ भाजपा के कार्यकर्ता आपस में ही लड़ रहे हैं। जबसे पावंटा के विधायक बिजली मंत्री बने हैं तबसे बिजली के इतने कट लगते हैं जितने इस से पहले कभी नहीं लगे थे। इस मौक़े पर नरेंद्र परमार, रितेश मेहता, इंतज़ार अली, अरविंद सिंह, आदिल अली, सतविंदर सिंह, मेवा सिंह आदि भी मौजूद रहे।
6- भूषण ज्वैलर्स बना प्राइड ऑफ नेशन।
हिमाचल प्रदेश के सोलन स्थित भूषण ज्वैलर्स प्राइड ऑफ नेशन बना है। नई दिल्ली की वेटरनस इंडिया ने “Pride of Nation”अवॉर्ड का आयोजन किया, जिसमे हिमाचल के समाज सेवी कुलभूषण गुप्ता को “प्राइड ऑफ नेशन” अवार्ड से सम्मानित किया गया है। हिमाचल प्रदेश के जाने-माने आभूषण विक्रेता भूषण ज्वैलर्स को केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह ने “Pride of Nation” अवार्ड से नवाजा है। यह अवॉर्ड भूषण ज्वैलर्स को सामाजिक कार्य में बेहतर काम करने पर मिला है। भूषण ज्वैलर्स ने बेटी पढ़ाओं बेटी बचाओ समेत कई कार्यक्रम लोगों के कल्याण के लिए चला रखे है। सड़क सुरक्षा को लेकर भी भूषण ज्वैलर्स ने पुलिस विभाग के माध्यम से सड़कों के किनारे यातायात को लेकर सलोगन दिए हैं। ज्वैलर्स के मालिक कुलभूषण गुप्ता, एमडी विनय, राजीव व प्रबंधक वर्मा ने केंद्र सरकार से मिले अवार्ड के बारे में विस्तार से बताया। कुलभूषण गुप्ता ने बताया कि यह अवॉर्ड नई दिल्ली की वेटरनस इंडिया द्वारा दिया गया। इसके लिए पूरे भारत से करीब पांच सौ आवेदन आए थे, लेकिन अंतिम दौर पर 33 ही एंट्रियां रही, जिसमें से भूषण ज्वैलर्स का नाम भी इसमें अग्रणी रहा। इसके लिए भूषण ज्वैलर्स ने केंद्र सरकार का आभार
जताया है। उन्होंने कहा कि इस तरह के सामाजिक कार्य आगे भी जारी रहेंगे। बता दें कि समाजसेवी कुलभूषण गुप्ता देश के इस प्रतिष्ठित अवार्ड से अलंकृत होने वाले पहले हिमाचली हैं। दिल्ली के कंस्टीटूशन क्लब ऑफ इंडिया में आयोजित समारोह में गुप्ता के पारिवारिक सदस्य भी मौजूद रहे। गौरतलब हैं कि सोलन शहर के नामी समाजसेवी कुलभूषण गुप्ता ने करीब 8 वर्ष पहले ही भूषण ज्वेलर्स के कारोबार में कदम रखा था और आज भूषण ज्वेलर्स का नाम जिला सोलन ही नही बल्कि पूरे प्रदेश में हॉलमार्क आभूषणों के लिए विख्यात है। भूषण ज्वैलर्स अपने ग्राहकों के लिए इस वर्ष भी "खुशियों की दीवाली" ऑफर लेकर आया है। जिसमे मारुति एस-प्रेस्सो तथा हर खरीद पर लाखों के उपहार सुनिश्चित किये गए है। भूषण ज्वैलर्स के शोरूम में सोने-चांदी और डायमंड आभूषणों की विस्तृत रेंज उपलब्ध है।
(हिमाचल)
1- हिमाचल विस चुनाव: उम्मीदवार कल से भरेंगे पर्चे।
कल यानि सोमवार को हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव की आधिकारिक अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। तय शेड्यूल के मुताबिक हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव की अधिूसचना 17 अक्तूबर को जारी होगी। प्रत्याशी 17 से 25 अक्तूबर तक नामांकन पत्र भरेंगे। नामांकनों की छंटनी 27 अक्तूबर को होगी। 23 और 24 अक्तूबर को अवकाश के कारण नामांकन नहीं भरे जा सकेंगे। नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तारीख 29 अक्तूबर रहेगी। मतदान की
तारीख 12 नवंबर है, जबकि मतगणना 8 दिसंबर को होगी। चुनाव प्रक्रिया 10 दिसंबर को पूरी होगी। गोर हो कि हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में इस बार 55,07,261 मतदाता वोट डाल सकेंगे। निर्वाचन आयोग ने फोटोयुक्त मतदाता सूची को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया पूरी कर ली है। 18-19 साल के 69,781 मतदाता वोट डालेंगे। यानी ये नए वोटर होंगे। इनकी प्रतिशतता 46 से बढ़कर अब 75 फीसदी हो गई है। मतदाताओं का लिंग अनुपात 978 से बढ़कर 981 हो गया है। वोटरों में 27,80,208 पुरुष, 27,27,016 महिला और 37 तृतीय लिंग मतदाता शामिल हैं। दिव्यांग मतदाताओं की संख्या बढ़कर 56001 हो गई है। इनमें 1470 की वृद्धि हुई है।
2- पीएम नरेंद्र मोदी का हिमाचल प्रस्तावित दौरा रद्द।
हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में आज होने वाली पीएम नरेंद्र मोदी का प्रस्तावित दौरा तो रद्द हो ही गया है। साथ ही 18 अक्तूबर को सोलन रैली पर भी संशय बना हुआ है। दरअसल, शुक्रवार को हिमाचल में विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही आचार
संहिता लग गई। इसलिए धर्मशाला की रैली कैंसल हुई। बता दें कि धर्मशाला के बाद 18 अक्टूबर को पीएम मोदी को सोलन आना था, लेकिन अब चुनाव आचार संहिता लगने के साथ ही पीएम के दौरों को लेकर सशंय बना हुआ है। हालांकि, किसी भी तरह का आधिकारिक बयान भाजपा की तरफ से भी नहीं आया है।
3- वोटिंग से होंगे भाजपा ने उम्मीदवारों के टिकट फाइनल।
हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनावों के लिए भाजपा ने उम्मीदवारों के टिकट फाइनल करने से पहले जिला, मंडल और प्रदेश के पदाधिकारियों से शिमला, मंडी, हमीरपुर और कांगड़ा संसदीय क्षेत्रों में वोटिंग करवाई है। हिमाचल प्रदेश में ऐसा पहली बार हो रहा है। इसके लिए दिल्ली से हेलिकॉप्टर में हर विधानासभा क्षेत्रों में 17-17 मतपेटियां भेजी गई हैं। जिलावार केंद्र बनाकर वोटिंग करवाई जा रही है। मतपेटियों में पर्चियों में सबसे जिताऊ प्रत्याशियों के नाम डालने को कहा गया। यह गोपनीय मतदान करवाया गया। शिमला में इसे भाजपा कार्यालय और इसके आसपास सोलन, शिमला और सिरमौर जिला में केंद्र बनाकर मतदान किया गया। शनिवार रात और रविवार सुबह
इसके लिए पदाधिकारियों को शिमला, मंडी धर्मशाला और मंडी बुलाया गया। अभी वोटिंग का दौर चल रहा है। इसके बाद ये मतपेटियां दिल्ली भेजी जाएंगी। वहां पर संसदीय बोर्ड इन पर विचार करेगा। सोमवार को कोर कमेटी की दिल्ली में बैठक है। इसके बाद दिल्ली में संसदीय बोर्ड की मंगलवार को बैठक होगी। उसमें टिकटों पर निर्णय होगा। नामांकन भरने की प्रक्रिया सोमवार से ही शुरू होने वाली है। बताया जा रहा है कि पदाधिकारी बैठक के बहाने बुलाये गए और केंद्रों में मालूम हुआ कि मतदान करना है। प्रत्याशियों को तय करने के लिए इससे पहले भाजपा चार सर्वेक्षण कर चुकी है।
4- युवा कांग्रेस कल उठा सकता है ये बड़ा कदम...
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों के चयन में अनदेखी से नाराज युवा कांग्रेस की राज्य, जिला और ब्लाक कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारी कल यानि सोमवार को पार्टी छोड़ सकते हैं। युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष निगम भंडारी ने किन्नौर, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष यदुपति ठाकुर ने सरकाघाट और महासचिव सुरजीत सिंह भरमौरी ने भरमौर से टिकट के लिए युवा कांग्रेस के कोटे से आवेदन किया था। इन तीनों युवाओं को कांग्रेस हाईकमान ने टिकट देने पर सहमति नहीं जताई है। प्रदेश कांग्रेस
के वरिष्ठ नेताओं और राष्ट्रीय कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की अनदेखी से नाराज युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों ने सोमवार को राजधानी शिमला में सुबह 11:00 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस बुला ली है। सूत्र बताते हैं कि प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान यह पदाधिकारी कांग्रेस छोड़ने का ऐलान कर सकते हैं। इनके साथ सैकड़ों की संख्या में अन्य पदाधिकारी भी सोमवार को कांग्रेस का दामन छोड़ सकते हैं। रविवार शाम को युवा कांग्रेस ने प्रदेश के सभी पदाधिकारियों की ऑनलाइन बैठक भी बुलाई है। इस बैठक में आगामी रणनीति को तैयार किया जाएगा। युवा कांग्रेस के सूत्रों ने बताया कि हाईकमान की अनदेखी से नाराज होकर दिल्ली सहित कई राज्यों से सोशल मीडिया का काम संभालने शिमला आए पदाधिकारियों ने भी अपना काम बंद कर दिया है।
5- कांग्रेस के 57 उम्मीदवारों के टिकट पर आ सकता है फैसला।
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए 57 उम्मीदवारों की पहली सूची आज देर शाम जारी हो सकती है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की प्रवक्ता और हिमाचल प्रदेश
कांग्रेस की मीडिया प्रभारी अलका लांबा ने बताया कि दूसरे चरण में जल्द ही 11 उम्मीदवारों की भी घोषणा कर दी जाएगी। अलका लांबा ने आज राजीव भवन में प्रेस वार्ता को संबोधित करना था लेकिन उन्होंने इसे भी रद्द कर दिया है।
6- शिमला में होगा कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को चुनने के लिए मतदान।
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन शिमला में सोमवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को चुनने के लिए मतदान होगा। प्रदेश भर से 94 डेलीगेट्स इस दौरान अपने मत का प्रयोग करेंगे। मल्लिकार्जुन खरगे और शशि थरुर में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए मुकाबला है। राजीव भवन शिमला में सोमवार को सुबह दस बजे से दोपहर चार बजे तक बैलेट पेपर के माध्यम से वोट डाले जाएंगे। कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता अलका लांबा दिल्ली कांग्रेस कमेटी से डेलीगेट है। विधानसभा चुनावों के चलते इन दिनों अलका लांबा हिमाचल प्रदेश में मीडिया का कार्यभार देख रही हैं। ऐसे में उन्होंने दिल्ली के चुनाव अधिकारी मधुसूदन मिस्त्री से शिमला में ही अपने मत का प्रयोग करने की मंजूरी मांगी है। उधर, सोमवार को राजीव भवन शिमला में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह, नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री, चुनाव प्रचार कमेटी के अध्यक्ष सुखविंद्र सिंह सुक्खू सहित राज्य, जिला और ब्लॉक स्तर के पदाधिकारी डेलीगेट के नाते अपने मत का प्रयोग करेंगे।
7- चुनावों के दौरान शराब की अवैध बिक्री पर 65 टास्क फोर्स की रहेगी नजर।
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों के दौरान शराब की अवैध बिक्री पर 65 टास्क फोर्स सहित 19 अधिकारियों की कड़ी नजर रहेगी। आदर्श चुनाव आचार संहिता का पालन करने के लिए राज्य कर एवं आबकारी विभाग ने ड्यूटियां लगा दी हैं। सीमावर्ती शराब की दुकानों से थोक बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध सुनिश्चित करने का निर्णय लिया गया है। सीमावर्ती दुकानों की कड़ी निगरानी और नियमित निरीक्षण का पड़ोसी राज्यों के अधिकारियों को जिम्मा
सौंपा गया है। शनिवार को प्रदेश के आबकारी आयुक्त यूनुस ने पंजाब और हरियाणा के आयुक्तों के साथ पंचकूला और मोहाली में बैठक कर आगामी रणनीति बनाई गई है। राज्य कर एवं आबकारी विभाग ने सीमा पार से अवैध शराब सहित राज्य में शराब की अवैध बिक्री, परिवहन को रोकने के लिए, नोडल अधिकारी के रूप में 3 कलेक्टर, 3 प्रवर्तन जोन प्रभारी और 13 जिला प्रभारी नियुक्त किए हैं। मतदान से 48 घंटे पहले या चुनाव आयोग के निर्देशानुसार अंतर राज्य सीमा पर स्थित सभी ठेके बंद कर दिए जाएंगे। कोई भी शिकायत टोल फ्री नंबर 1800 180 8062, व्हाट्सअप नंबर 94186 11339 और वेबसाइट www.hptax.gov.in/HPPortal पर की जा सकती है।
शाम पांच बजे तक का कोविड/मीडिया बुलेटिन-
सूचना एंव जनसम्पर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-