जेई को जेल....... 23 अप्रैल 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com

जेई को जेल.......  23 अप्रैल 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com
फाईल फोटो साभार गूगल

जेई को जेल.......

23 अप्रैल 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा 

भाजपा ही बनाएगी सरकार: नड्डा 
संयमित भाषा का प्रयोग करें केजरीवाल: सीएम
AAP की नकल कर रहे मुख्यमंत्री: केजरीवाल
सुरक्षा उपकरणों को 2.37 करोड़
शिक्षकों की मांगे हुई पूरी: डाॅ पुंडीर 
तो ऐसे उद्योग होंगे बंद
410 कला शिक्षकों की होगी नियुक्ति
चार बेटियाँ इंडिया टीम में 
राज्यपाल को हैप्पी बर्थडे
सिरमौर- फसलों पर सूखे की मार
थ्रेशिंग मशीन में कट गई बाजूएं 

सिरमौर में आज 00 मामले और कोविड/सूचना एवं जन संपर्क विभाग बुलेटिन।

(आज की तस्वीर)

स्थानीय (सिरमौर)

1- सिरमौर में चलेगा "किसान भागीदारी प्राथमिकता हमारी अभियान"। 

जिला सिरमौर के किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड योजना से जोड़ने के लिए किसान भागीदारी प्राथमिकता हमारी अभियान चलाया जाएगा। यह जानकारी आज अतिरिक्त उपायुक्त सिरमौर मनेश कुमार ने जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होनें बताया कि भारत सरकार ने किसानों को केसीसी सहित अन्य योजनाओं का लाभ देने के लिए 24 से 01 मई 2022 की अवधि के दौरान “किसान भागीदारी प्राथमिकता हमारी” विशेष अभियान चलाने का निर्णय लिया है ताकि भूमि तथा पशुपालन हेतु केसीसी जारी होने से वंचित हुये योग्य किसानो को किसान क्रेडिट कार्ड योजना से जोड़ा जा सके। उन्होनें बताया की इस अभियान के दौरान बैंक बीसी तथा बैंक शाखाओं के माध्यम से किसानो को

केसीसी प्रदान करने में सहयोग किया जाएगा। अभियान के प्रभावी क्रियान्वियन के लिए सभी बैंको व सहयोगी संस्थाओं को अग्रणी जिला प्रबन्धक कार्यालय के माध्यम से आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करने हेतु  निर्देशित किया गया है। उन्होनें जिला के सभी किसानों से आह्वान किया है कि जो भी किसान अभी तक केसीसी की सुविधा से वंचित रह गए हैं, वे इस अभियान के तहत अपने नजदीकी बैंक शाखा से संपर्क कर केसीसी कार्ड बनवाएँ। बैठक में परियोजना अधिकारी जिला ग्रामीण विकास अभिकरण कल्याणी गुप्ता, जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड गौरव शर्मा जिला अग्रणी बैंक से राजीव कुमार, उपनिदेशक कृषि विभाग राजेंद्र सिंह सहित विभिन्न बैंकों के अधिकारी मौजूद रहे।

2- सिरमौर- सूखे ने चौपट कर दी रबी की फसलें। 

सिरमौर जिला के किसानों पर भी सूखे की जबरदस्त मार पड़ी है। जिला के गिरिपार क्षेत्र में पिछले लंबे समय से बारिश ना होने के चलते रबी की फसलें सूखे की चपेट में आकर चौपट हो गई है। आलम यह है कि गिरिपार क्षेत्र के शिलाई , संगड़ाह,  हरिपुरधार , नोहराधार , कमरऊ , कफोटा , नैनीधार  और राजगढ़ आदि क्षेत्रों में लहसुन और मटर की फसल पूरी तरह नष्ट हो गई है। जानकारी के मुताबिक न केवल लहसुन और मटर बल्कि रबी की अन्य फसलें गेहूं, मसूर, चना आदि भी सूखे की चपेट में आ गई है। जिसके चलते जिला के किसानों के भविष्य की चिंता सता रही है। सूखे से प्रभावित गिरिपार क्षेत्र के कृषकों का कहना है कि जिला सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र को सूखाग्रस्त एरिया

घोषित किया जाए तथा किसानों को उचित मुआवजा दिया जाए। हिमाचल प्रदेश किसान सभा जिला सिरमौर के अध्यक्ष रमेश वर्मा ने कहा कि जिला सिरमौर में रबी की फसल सूखे की चपेट में आ गई है। उन्होंने हिमाचल प्रदेश सरकार से मांग की किसानों को मनरेगा के तहत रोजगार उपलब्ध करवाए जाए तथा जो किसानों की फसलें नष्ट हुई है उन्हें मुआवजा दिया जाए। किसान सभा ने हिमाचल प्रदेश सरकार से यह भी मांग की है कि जिन किसानों ने केसीसी के तहत ऋण लिया है उनका ऋण भी माफ किया जाए। 

3- निर्मल कौर-राहुल चौधरी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में नामित सदस्य।

हिमाचल प्रदेश पर्यावरण, विज्ञान और तकनीकी विभाग ने प्रदूषण नियंत्रण और निवारण अधिनियम 1974 के तहत स्थानीय प्राधिकारी (local authorities) और अनौपचारिक (non official) सदस्यों को 3 साल के लिए प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में नामित किया है। हिमाचल प्रदेश पर्यावरण, विज्ञान और तकनीक विभाग अतिरिक्त मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने जानकारी देते हुए बताया कि पानी के सही उपयोग, बचाव तथा पर्यावरण को साफ सुथरा रखने के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए

हिमाचल प्रदेश राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने 3 साल के लिए लोकल अथॉरिटी और नॉन ऑफिशियल सदस्यों को नियुक्त किया गया है जिसकी सूचना जारी कर दी गई है। उन्होंने बताया कि लोकल अथॉरिटीज में जिला सिरमौर के पांवटा साहिब नगर परिषद की अध्यक्षा निर्मल कौर व पांवटा साहिब के गोरखुवाला से राहुल चौधरी, मंडी नगर निगम की मेयर दीपाली जमवाल व नगर परिषद सुंदर नगर के अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा, रीना देवी नगर अध्यक्ष नालागढ़ सोलन को नामित किया गया है। जबकि नॉन ऑफिसियल तौर पर कृषि सेक्टर में डॉक्टर सोमदेव शर्मा प्रधान भारतीय किसान संघ हमीरपुर हिमाचल प्रदेश, उद्योग सेक्टर में राजेश गुप्ता प्रधान हिमाचल ड्रग मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन सोलन तथा मत्स्य पालन सेक्टर में रूपलाल प्रधान फिशरी कॉरपोरेशन सोसायटी बिलासपुर को नामित किया गया है।

4- हादसा- थ्रेशिंग मशीन में कट गई किसान की दोनों बाजूएं।

पांवटा साहिब के माजरा पुलिस थाने के अंतर्गत धोलाकुंआ के भारापुर में थ्रेशिंग के दौरान एक किसान की दोनो बाजूएं कट गई। इस दर्दनाक हादसे के आरोप मशीन संचालक पर लगे हैं। बताया जा रहा है कि शराब के नशे में मशीन संचालक ने स्पीड एकदम से तेज कर दी। जिससे किसान की दोनो बाजूएं मशीन से कट गई। रोचक बात यह है कि पुलिस को भी मामले की जानकारी तब मिली जब मुख्यमंत्री हेल्प लाइन से शिकायत थाने मे पंहुची। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कारवाई शुरू कर दी है। पुलिस को सीएम हेल्प लाईन के माध्यम से आई शिकायत में तारा देवी पत्नी स्वर्गीय जयपाल निवासी गाँव भारापुर पो० ओ० धौलाकुआं तह0 पांवटा साहिब जिला सिरमौर, उम्र 44 साल ने बताया है कि वह गृहणी का काम करती है। उसकी शादी सन् 2001 मे जयपाल के साथ हुई थी। उसके पति जयपाल की सन् 2015 में मृत्यु हो गई थी। उसके बाद वह अपने भाई दुर्गा राम, गणेश कुमार, कमलेन्दर तथा भजन सिंह के साथ गांव भारापुर में ही रहती है। उसके माता-पिता की भी मृत्यु हो चुकी है। उसके चारों भाई ही उसकी देख भाल करते हैं। गत अप्रैल को उसके भाई कमलेन्द्र ने कमल सुपुत्र जय सिंह निवासी गांव व

डा० धौलाकुआँ तह० पांवटा साहिब जिला सिरमौर को गेंहू निकालने के लिए अपने घर बुलाया था। समय करीब 11:30 बजे रात कमल अपना ट्रैक्टर व थ्रैशिंग मशीन लेकर हमारे घर आया। हमने अपने घर साथ ही हमारे खेत मे ट्रैक्टर व थ्रैंशिग मशीन गेंहू निकालने के लिए लगाई थी। जहाँ पर उसका भाई दुर्गा राम, गणेश कुमार तथा कमलेन्द्र तथा उसके चाचा का लड़का गुरुचरण व वह खुद मौजूद थे। करीब 1.30 बजे रात जब उसका भाई गणेश व कमलेन्द्र थ्रैंशिग मशीन पर खड़े होकर गेंहू के बंडल मशीन मे डाल रहे थे। तो ट्रैक्टर चालक व थ्रैशिंग मशीन मालिक कमल जो शराब के नशे में था तथा फोन चला रहा था, ने अचानक टैक्टर की रेस तेज कर दी जिससे थ्रैशिंग मशीन एक दम से तेज चलने लग गई। जिससे मेरे भाई गणेश कुमार के दोनो हाथ थ्रैशिंग मशीन में चले गये। जिसे मेरे भाई कमलेन्द्र ने खिंच कर निचे गिरा दिया। हादसे मे उसके भाई गणेश कुमार की दोनों बाजूऐं कटकर थ्रैशिंग मशीन में चली गई। हमने उसी समय हमने 108 Ambulance को फोन कर दिया था। जो मेरे भाई कमलेन्द्र, दुर्गा राम, गुरु चरण सिह तथा मेरे चाचा हुक्म चन्द मेरे भाई गणेश कुमार को ईलाज हेतु 108 Ambulance मे नाहन अस्पताल ले गए थे। जहाँ से डाक्टर साहब ने मेरे भाई गणेश कुमार को आगामी ईलाज हेतु PGI चण्डीगढ़ रेफर कर दिया था। हमने पुलिस को इस घटना की सूचना इसलिए नहीं की थी क्योंकि हमने 108 Ambulance पर इस घटना की सूचना दे दी थी। हमने सोचा कि 108 Ambulance वाले ही इस घटना की सूचना पुलिस को दे देगे। परंतु जब 7/8 दिन बाद भी पुलिस ने हमे कोई फोन नही किया तब मैने इस घटना की शिकायत दिनांक 20 अप्रैल को CM Help line पर की। यह हादसा ट्रैक्टर चालक/ मालिक कमल सुपुत्र जय सिंह निवासी गांव VPO धौलाकुआं  तह0 पांवटा साहिब जिला सिरमौर हि०प्र० द्वारा अपनी थ्रेशिंग मशीन पर कोई भी सुरक्षा उपकरण उपलब्ध न करवाने तथा तथा लापरवाही से मशीन चला कर मेरे भाई गणेश कुमार को चोट पंहुचाई। जिससे से मेरे भाई  गणेश कुमार की दोनों बाजूऐं थ्रैशिंग मशीन से कट गई। टैक्टर चालक/थैशिंग मशीन मालिक कमल सुपुत्र जय सिंह के खिलाफ कानूनी कार्यवाही कि जाए। पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद मामला दर्ज कर आगामी कारवाई शुरू कर दी है। थाना प्रभारी माजरा ने मामले की पुष्टि की है। 

5- तेज रफ्तार ट्रक ने राहगीर को मारी टक्कर, मौत।

पांवटा साहिब के बेहडेवाला में सड़क पर पैदल चल रहे व्यक्ति को एक तेज रफ्तार ट्रक के जोरदार टक्कर मारने से व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक सहित मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के मुताबिक मितल सिंह पुत्र छोटू राम निवासी गांव बेहडेवाला पो0ओ0 सैनवाला त0 पांवटा साहिब ने पुलिस थाना माजरा में दी शिकायत में कहा कि चौधरी ढाबा बेहडेवाला के मालिक अमरजीत नें बताया कि उसके ढाबे के सामनें इसके पिता छोटू राम को ट्रक वाला टक्कर मारकर पांवटा साहिब की तरफ चला

गया है। इसके पिता को इस घटना मे चोटें आई है। जिसके बाद यह अपनें अन्य परिजनो के साथ चौधरी ढाबे के पास आया जहां पर इसके पिता गंभीर अवस्था में थे। जिन्हे यह लोग उपचार के लिए जुनेजा हस्पताल सुरजपुर ले गए थे जहां से उन्हे गंभीर अवस्था में हरियाणा के यमुनानगर के लिए रैफर कर दिया गया। लेकिन अस्पताल ले जाते समय उनकी रास्ते में ही मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। डीएसपी बीर बहादुर ने बताया कि ट्रक की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

(हिमाचल)

1- जयराम ठाकुर के नेतृत्व में एक बार फिर बनेगी भाजपा की सरकार: नड्डा

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में जयराम ठाकुर के नेतृत्व में एक बार फिर भाजपा की सरकार बनेगी। नड्डा के इस बयान के बाद हिमाचल भाजपा में नेतृत्व को लेकर फिर स्पष्ट हो गया है कि भाजपा अगला विस चुनाव जयराम ठाकुर को चेहरा बनाकर ही लड़ेगी। नड्डा शक्तिपीठ बज्रेश्वरी मंदिर में पत्नी मल्लिका नड्डा के साथ माथा

टेकने पहुंचे थे। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी साथ रहे। गगल एयरपोर्ट के विस्तारीकरण को लेकर पूछे गए सवाल पर नड्डा ने कहा कि यह स्थानीय मुद्दे हैं और सीएम जयराम से संबंधित हैं। गगल एयरपोर्ट का विस्तार भाजपा शासन में ही होगा। भाजपा की ‘आप’ और कांग्रेस से टक्कर के सवाल पर उन्होंने बताया कि प्रजातंत्र में कोई भी आ सकता है। फैसला जनता करती है। मां बज्रेश्वरी से उन्होंने कामना की है कि पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरी ताकत से आगे बढ़कर देश की सेवा में अपना योगदान दे।

2- उचित होगा संयमित भाषा में बात करें केजरीवाल: जयराम 

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सलाह दी है कि उचित होगा कि अरविंद केजरीवाल संयमित भाषा में बात करें। देवभूमि हिमाचल की अपनी संस्कृति और संस्कार हैं। इस दृष्टि से उन्हें बहुत बड़ी सलाह नहीं दी जाएगी। कांगड़ा के चंबी में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के नकल करने के बयान पर जयराम ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के लोग सुनते हैं, वे ज्यादा प्रतिक्रिया नहीं देते हैं कि कौन क्या बोल रहा है। सीएम शनिवार को ओकओवर शिमला में पत्रकारों से अनौपचारिक बात कर रहे थे। उन्होंने कहा

कि वह हिमाचल सरकार के खिलाफ जो कहने की कोशिश कर रहे हैं, उसका समय आने पर जवाब दिया जाएगा। पहली बार जब मंडी आए थे तो वहां वह बिना बोले चले गए। सीएम ने यह प्रतिक्रिया कांगड़ा के चंबी में ‘आप’ के संयोजक अरविंद केजरीवाल की जनसभा के दौरान दिए बयान पर दी। उन्होंने कहा था कि जयराम केजरीवाल की नकल कर रहे हैं। 
वहीं, नादौन के कांग्रेस विधायक और पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सुखविंद्र सुक्खू की ओर से किए जुबानी हमले पर जयराम ठाकुर ने कहा कि वह अपनी पार्टी का हाल देख लें। प्रदेश में भाजपा की मजबूत सरकार है। कांग्रेस की हालत देश और प्रदेश में पतली है। वह चुनाव के दौर में हैं तो बोलेंगे, उन्हें बोलने देना चाहिए। गोर हो कि सुक्खू ने कहा था कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सरकार चलाने में सक्षम नहीं हैं। दिल्ली से सरकार चल रही है। 

3- आम आदमी पार्टी की नकल कर रहे हिमाचल के मुख्यमंत्री: केजरीवाल

आम आदमी पार्टी (आप) मुखिया एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हिमाचल प्रदेश में अपनी पहली चुनावी जनसभा में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर जमकर निशाना साधा है। कांगड़ा के चंबी मैदान में शनिवार को हुई जनसभा में उन्होंने कहा कि हिमाचल में मेरे आने से पहले मेरी ही नकल कर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदेश के लोगों के लिए 125 यूनिट तक बिजली मुफ्त कर दी। केजरीवाल ने कहा कि निशुल्क बिजली की जानकारी जब दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को मिली तो उन्होंने फोन करके जयराम ठाकुर को खूब डांटा। दोनों ने कहा कि अब गुजरात, उत्तर प्रदेश और अन्य भाजपा शासित प्रदेशों में भी हमें मुफ्त बिजली देनी पड़ेगी। केजरीवाल ने कहा कि इस साल हिमाचल और गुजरात

में विधानसभा चुनाव होने हैं। दोनों राज्यों में आप से भाजपा बुरी तरह डरी हुई है। मुफ्त बिजली पर केजरीवाल ने खुद और जयराम ठाकुर को लेकर एक जनसभा में नाटकीय किस्सा सुनाया। उन्होंने कहा कि एक बार स्कूल में परीक्षा हो रही थी। परीक्षा केंद्र में वह आगे और जयराम पीछे बैठे थे।
जयराम उनकी नकल कर रहे थे। मैंने पेपर पर 300 लिखा और जयराम ने मेरी नकल करके 125 लिख दिया। नकल करने के लिए भी अकल की जरूरत होती है। केजरीवाल ने यह किस्सा सुनाकर कार्यकर्ताओं से पूछा कि उनको नकल वाले चाहिए या अकल वाले। केजरीवाल ने कहा कि मेरे आने से एक दिन पहले सीएम जयराम ने ट्वीट किया कि हिमाचल में दिल्ली मॉडल नहीं चलेगा। दिल्ली मॉडल का मतलब ईमानदार सरकार है। यानी, जयराम ठाकुर को हिमाचल में ईमानदार सरकार नहीं चाहिए। 

4- पुलिस विभाग में सुरक्षा उपकरणों की खरीद पर 2.37 करोड़ व्यय: मुख्यमंत्री 

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज यहां ओक ओवर से राज्य पुलिस विभाग के 29 वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने पुलिस विभाग के 40 लेजर स्पीड मीटर कैमरा, 124 बॉडी वॉर्न कैमरा व 129 लाइट बैटन भी लॉन्च किए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि लेजर स्पीड मीटर कैमरा, बॉडी वॉर्न कैमरा और लाइट बैटन सड़क सुरक्षा उपकरणों की खरीद पर 2.37 करोड़ रुपये  और वाहनों की खरीद पर 2.52 करोड़ रुपये व्यय किये गए हैं। राज्य सरकार प्रदेश में कानून-व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। इसके दृष्टिगत पुलिस विभाग को विश्व स्तरीय तकनीक से युक्त आधुनिक उपकरण और सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। उन्होंने विभाग के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि

हिमाचल पुलिस के जवानों ने अपनी प्रतिभा और दक्षता से देश भर में अलग पहचान बनाई है। इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू ने कहा कि लेजर स्पीड मीटर कैमरा के माध्यम से यातायात प्रबंधन को और बेहतर बनाने तथा दुर्घटनाओं में कमी लाने में मदद मिलेगी। बॉडी वॉर्न कैमरा के माध्यम से यातायात व्यवस्था में तैनात जवानों की कार्यप्रणाली में पारदर्शिता व दक्षता लाने में सहायता मिलेगी। लाइट बैटन के माध्यम से रात के समय जवानों द्वारा किए गए इशारों को समझने में चालकों को सहायता मिलेगी। पुलिस महानिदेशक ने कहा कि इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन द्वारा निगमित सामाजिक दायित्व के तहत पुलिस विभाग को 9.50 लाख रुपये की लागत से 300 पार्का जैकेट व 500 रिफ्लेक्टिव ट्रैफिक वैस्ट भी उपलब्ध करवाई गई हैं। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एन. वेणु गोपाल और अभिषेक त्रिवेदी भी मौजूद रहे।

5- बजट में हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ की 12 मांगों को किया पूरा: डाॅ पुंडीर

हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ ने शिक्षा निदेशक डॉ अमरजीत शर्मा से मुलाकात कर बजट सत्र में संगठन की मांगों को पूरा करने के विभाग सत्र काम करने के लिए निदेशक का आभार व्यक्त किया है। हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ के प्रांत महामंत्री डॉ मामराज पुंडीर ने कहा कि बजट में हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ की 12 मांगों को मुख्यमंत्री ने पूरा किया है। जिसमे एसएमसी अध्यापकों को पोलिसी, भाषा और संस्कृत अध्यापकों को टीजीटी का दर्जा देना, प्रवक्ता न्यू को प्रवक्ता पदनाम देना, कंप्यूटर अध्यापकों

को नियमित करना, मुख्य अध्यापक बनने के ऑप्शन को बहाल करना, आदि विषयों पर विभाग काम कर रहा है। हिमाचल सरकार द्वारा प्रदेश में कर्मचारियों को बजट के बाद ओर बजट में कई लाभ दिए हैं। डॉ मामराज पुंडीर ने कहा कि शिक्षा निदेशक प्रारम्भिक डॉ पंकज ललित से टीजीटी को नियमितीकरण के आदेश जारी करने का आग्रह किया तथा अंतर जिला ट्रांसफर में फंसे सी एंड वी ओर जेबीटी को नियमित करने के आदेश जारी करने का आग्रह किया। निदेशक ने जल्द आदेश निकालने का आश्वासन दिया।

6- हिमाचल- तो ऐसे उद्योगों को बंद कर देगी सरकार।

हिमाचल प्रदेश में उद्योगपतियों को अब संभल कर काम करना होगा वरना उद्योग बंद भी किये जा सकते हैं। हिमाचल प्रदेश के उद्योगों में प्रदूषण नियंत्रण के लिए ईंधन नीति लागू कर दी है। यह नीति प्रदेश में उद्योगों से वायु मंडल में फैल रहे प्रदूषण को कम करने के लिए लागू की गई है। प्रदेश में लगे उद्योगों में पैट कोक का इस्तेमाल ही किया जा सकेगा। इस ईंधन से प्रदूषण कम फैलता है। अभी तक उद्योगों में तेल और कोयले का इस्तेमाल होता रहा है और प्रदेश के अधिकांश औद्योगिक क्षेत्रों में प्रदूषण की समस्या रहती थी। राज्य के अतिरिक्त मुख्य सचिव उद्योग आरडी धीमान ने ईंधन नीति के संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है। इस नीति के तहत प्रदेश के उद्योगों को तीन श्रेणियों लाल, नारंगी और हरे रंग में विभाजित किया गया है। जिन उद्योगों से सबसे ज्यादा प्रदूषण फैलता है, उसे लाल रंग की श्रेणी में रखा गया है। उससे

कम वालों को नारंगी और सबसे कम प्रदूषण फैलाने वाले उद्योगों को हरे रंग की श्रेणी में रखा है। अधिसूचना जारी होने के बाद लाल श्रेणी के उद्योगों में पैट कोक एक साल के भीतर उपयोग में लाना होगा, जबकि नारंगी श्रेणी के उद्योगों के लिए दो साल और अन्य को तीन साल की मोहलत दी गई है। यह नीति लागू होने के बाद इसका उल्लंघन करने वाले उद्योगों पर कार्रवाई करने का प्रावधान है। ऐसे उद्योगों को बंद भी कराया जा सकता है। गोर हो कि प्रदेश में कुल 44 औद्योगिक क्षेत्र हैं। इनमें से बद्दी, नालागढ़, परवाणू, कालाअंब, पांवटा साहिब, सुंदरनगर और डमटाल प्रमुख हैं। यहां के उद्योगों से बहुत ज्यादा प्रदूषण फैल रहा है। प्रदेश में सीमेंट उद्योगों से भी प्रदूषण फैलता रहा है। इन सब उद्योगों से फैलने वाले प्रदूषण को कम करने के लिए पैट कोक ईंधन का इस्तेमाल किया जाना है। उद्योगों में उपयोग होने वाले पैट कोक में 85 फीसदी कार्बन की मात्रा होती है। उद्योगों में इसका इस्तेमाल होने से कम ईंधन लगता है, जिससे प्रदूषण भी कम फैलता है। 

7- कर्मचारी समाचार- सरकारी स्कूलों में 410 कला शिक्षकों की 29 अप्रैल से पहले नियुक्ति।

हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में 410 कला शिक्षकों की 29 अप्रैल से पहले नियुक्ति हो जाएगी। शनिवार को प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने सभी जिला उपनिदेशकों को सोमवार तक बैच वाइज भर्ती प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश जारी कर दिए हैं। एक जिले में पद संभालने के बाद दूसरे जिले में पद ग्रहण करने के लिए शिक्षक इस्तीफा नहीं दे सकेंगे। नियुक्ति से पहले अन्य जिले में पद ग्रहण नहीं करने की शपथपत्र के माध्यम से जानकारी देनी होगी। इस मामले को लेकर किसी भी स्तर पर कोताही मिलने पर प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय नियुक्ति को रद्द कर देगा। प्रदेश सरकार ने सरकारी स्कूलों में 820 कला और 870 शारीरिक शिक्षकों की भर्ती करने का फैसला लिया है। सितंबर 2021 में कला शिक्षकों के 410 पदों के लिए बैचवाइज भर्ती प्रक्रिया शुरू हुई थी। निदेशालय ने 25 अप्रैल तक इस भर्ती प्रक्रिया को पूरा करने के निर्देश दिए हैं। 29 अप्रैल तक इन्हें नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे। निदेशालय ने आगामी 25 दिनों के भीतर प्रक्रिया को पूरा करने को कहा है। इस दौरान रिक्त रहने वाले पदों को वेटिंग पैनल से भरा जाएगा। इसके लिए सभी जिला

उपनिदेशकों को परस्पर संपर्क बनाए रखने के लिए कहा गया है। उधर, कला शिक्षकों के शेष 410 पदों के लिए हमीरपुर चयन आयोग के माध्यम से परीक्षा ली जाएगी। राज्य मंत्रिमंडल ने बीते वर्ष शिक्षा विभाग में चार हजार शिक्षकों के पद भरने का फैसला लिया है। इसी कड़ी में प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय कला शिक्षकों के बैचवाइज पद भरने जा रहा है।
उधर, हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ के अनुसार कला और शारीरिक शिक्षकों के पदों को भरने की घोषणा से स्कूलों में शिक्षकों की कमी दूर होगी। वही, महासंघ के प्रांत अध्यक्ष पवन कुमार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जय शंकर ठाकुर, महामंत्री डॉ. मामराज पुंडीर, प्रांत संगठन मंत्री विनोद कुमार सूद, अतिरिक्त प्रांत महामंत्री सुधीर गौतम व दर्शन लाल सहित प्रांत कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारियों और जिला अध्यक्षों की ओर से प्रदेश सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है। 

8- मुख्यमंत्री ने राज्यपाल को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं।

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर को आज राजभवन में जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं। उन्होंने राज्यपाल की दीर्घायु व स्वस्थ जीवन की कामना की। मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी साधना ठाकुर इस अवसर पर उनके साथ उपस्थित थीं। लेडी गवर्नर अनघा आर्लेकर भी इस अवसर पर उपस्थित थीं। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, केन्द्र व प्रदेश मंत्रिमण्डल के सदस्यों एवं अन्य गणमान्य

व्यक्तियों ने भी राज्यपाल को दूरभाष पर जन्मदिन की बधाई दी।
इससे पहले राज्यपाल ने प्रातः राजभवन की यज्ञशाला में परिजनों के साथ यज्ञ में भाग लिया तथा राजभवन परिसर में पोपुलर का पौधा रोपित किया। उन्होंने राजभवन के कर्मचारियों के साथ दीप प्रज्ज्वलित कर अपना जन्मदिन मनाया। पुलिस महा निदेशक संजय कुंडू, प्रधान मुख्य अरण्यपाल वन अजय श्रीवास्तव, शिमला और नौणी विश्वविद्यालयों के कुलपति तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी और गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर मौजूद रहे। 

9- हिमाचल की चार बेटियाँ इंडिया टीम में चयनित।

25 से 30 अप्रैल तक बैंकाक में होने वाली एशियन यूथ बीच हैंडबाल प्रतियोगिता के लिए हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर की चार महिला खिलाड़ियों का चयन हुआ है। भारतीय टीम के लिए चेतना, जस्सी, संजना और वंशिका मेहता का चयन हुआ है। चेतना मार्च में हुई कनिष्ठ एशियन प्रतियोगिता की विजेता भारतीय टीम का हिस्सा भी थी। इस प्रतियोगिता में चेतना को

सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर के खिताब से नवाजा गया था। चारों महिला खिलाड़ी घुमारवीं उपमंडल की मोरसिंघी हैंडबॉल नर्सरी में हैंडबाल खेल की बारीकियां सीख रही हैं। खिलाड़ियों की कोच स्नेहलता ने बताया कि हिमाचल के लिए यह गर्व की बात है कि एक साथ चार महिला खिलाड़ियों का चयन भारतीय टीम के लिए हुआ है। उन्होंने उम्मीद जताई कि प्रतियोगिता में हिमाचल की महिला खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करेंगी। हिमाचल प्रदेश हैंडबाल संघ के अध्यक्ष भरत साहनी, अन्य पदाधिकारियों ने भारतीय टीम में चार महिला खिलाड़ियों के चयन पर खुशी जताई है और प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी हैं। 

10- करंट से युवक की मौत मामले में जेई को दो वर्ष की सजा।

हिमाचल प्रदेश के मुख्य दंडाधिकारी किन्नौर धीरू राम ठाकुर की अदालत ने करंट लगने से एक युवक की मौत के मामले में विद्युत बोर्ड के कनिष्ठ अभियंता (जेई) को दोषी करार दिया है। जेई को 2 साल और 3 महीने कारावास की सजा सुनाई गई है। साथ ही एक लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। जुर्माना अदा न करने पर छह महीने का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा। मुकदमे की पैरवी कर रहे सहायक जिला न्यायवादी सुनील शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि बिजली बोर्ड में जेई संजय कुमार

निवासी गांव मंडयाल, डाकघर बसंतपुर, जिला शिमला की वर्ष 2012 में पूह सब डिवीजन के स्पीलो में ड्यूटी थी। छह जुलाई, 2012 को वीरेंद्र पुत्र कृष्ण बहादुर बादाम के बगीचे में बिजली के तारों की चपेट में आ गया। इससे उसकी मौत हो गई। इस पर कृष्ण बहादुर ने कनिष्ठ अभियंता संजय कुमार के खिलाफ पूह थाने में मामला दर्ज करवाया था। उन्होंने बताया कि 21 अप्रैल को मुख्य दंडाधिकारी किन्नौर की अदालत ने जेई संजय कुमार को दोषी मानते हुए दो साल और तीन महीने कारावास की सजा सुनाई है। एक लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। जुर्माना अदा न करने पर छह माह की अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी। अदालत ने जुर्माने की राशि मृतक के परिजनों को देने के आदेश दिए हैं। 

शाम पांच बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन-

सूचना एवं जन संपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-