पंजाब की हवा हिमाचल में....... 24 मार्च 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com

पंजाब की हवा हिमाचल में.......  24 मार्च 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com
दिल्ली: कांग्रेस के प्रदेश सचिव ने पार्टी छोड़ आम आदमी पार्टी की सदस्यता की ग्रहण।

पंजाब की हवा हिमाचल में.......

24 मार्च 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा 

सडकों की हालत पर सीएम चिंतित 
हिमाचल का नया फार्मास्यूटिकल हब
25वें जनमंच की तिथि/ड्यूटी तय
अब कांग्रेस प्रदेश सचिव आप के साथ
तीसरी की छात्रा आठवीं में 
डॉ. सिकंदर कुमार चुनें राज्यसभा सांसद
महिला पंचायत सचिव का डोला ईमान 
बढ़ती गर्मी के बीच बर्फबारी 
झूले हुए आमजन की पंहुच से दूर
पांवटा साहिब में हेलीपैड तैयार
विजयश्री को राज्य रत्न सम्मान

हिमाचल प्रदेश का सूचना एवं जन संपर्क विभाग बुलेटिन।


(आज की तस्वीर) एमएस धोनी ने छोड़ी CSK की कप्तानी।


स्थानीय (सिरमौर)

1- होली मेला पांवटा साहिब- झूले के वसूले जा रहे मनमाने दाम, बच्चे मायूस।

पावंटा साहिब मे नगर परिषद द्वारा आयोजित होली मोहल्ला में झूलों के मनमाने दाम वसूलने के आरोप लगे हैं। नगर परिषद निर्धारित दरों को ठेंगा दिखाते हुए दोगुना रेट वसूले जा रहे हैं। जिस कारण बच्चों को मायूस होकर वापिस लौटना पड़ रहा है। दरअसल, नगर परिषद द्वारा बच्चों के झूलों के लिए 10 से 30 रूपये निर्धारित थे, वही बड़े झूलों के लिए 30 से 50 रूपये तक रेट निर्धारित किए गए थे। लेकिन झूला संचालक (ठेकेदार) पर 30 से 50 और 50 से 80 रुपए वसूल किए जाने के आरोप लग रहे हैं। जिसके कारण गरीब और ग्रामीण क्षेत्रों से आ रहे परिवारों के बच्चे मायूस लौट रहे हैं। इस बारे में पवन ठाकुर ददाहु, शोभा धौलाकुआं, संजय कश्यप, इरफान और सीमा देवी ने बताया कि झूलों के रेट बेहद ज्यादा है। दो से तीन बच्चे मुश्किल से एक झूला ही झूल पा रहे हैं, जिसके कारण बच्चों को मायूस घर लौटना पड़ रहा है। वहीं, दूसरी ओर झूला ठेकेदार 18 तारीख से ही झूलों के रेट

दोगुना रेट तक वसूल रहा है। अब जबकि 26 तारीख तक मेला रह गया है। उधर, उपाध्यक्ष नगर परिषद ओ पी कटारिया ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट डालते हुए लिखा है कि मेले में झूला, दुकानों और लाइट ठेकेदारों की अधिक वसूली को लेकर मौखिक शिकायतें मिली हैं। ठेकेदार को विशेष तौर पर कहा गया है कि वह निर्धारित दरों से ज्यादा वसूली ना करें। अगर ऐसा नहीं होता है तो ठेकेदार को अगली बार के लिए ब्लैक लिस्ट कर दिया जाएगा। बता दें कि एसडीएम पांवटा साहिब विवेक महाजन द्वारा 3 दिन पहले मेला ठेकेदारों को झूले के बाहर रेट लिस्ट लगाने की हिदायत दी गई थी। लेकिन इस हिदायत को ठेंगा दिखाते हुए किसी तरह की कोई रेट लिस्ट अब तक नहीं लगाई गई है। उधर, भाकियु पहले ही झूलों और प्लाॅट के दाम तय से अधिक वसूलने की बात कह चुके है। 

2- एसडीएम विवेक महाजन ने अधिकारियों सहित किया हैलीपैड स्थल का निरीक्षण।

एसडीएम पांवटा साहिब विवेक महाजन की अध्यक्षता में आज कुंजा मतरालियों में बन रहे अस्थाई हैलीपेड का सामूहिक निरीक्षण किया गया। इस सामूहिक निरीक्षण के दौरान उनके साथ विभिन्न विभगों के अधिकारी एवम् कर्मचारी मौजूद रहे। एसडीएम ने जानकारी देते हुए बताया कि सामूहिक निरीक्षण में पाया गया कि यह हैलीपैड तैयार है तथा इस निरीक्षण रिपोर्ट को जल्द ही जीएडी शिमला को भेज दिया जाएगा ताकि इस हेलीपैड पर जल्द

ट्रायल लैंडिंग करवाई जा सके, जिससे आने वाले समय में इसी हेलीपैड पर हेलिकॉप्टर उतारा जा सके। इस सामूहिक निरीक्षण के दौरान डी.एस.पी. बीर बहादुर, राजीव जिला पर्यटन अधिकारी, तहसीलदार वेद प्रकाश अग्निहोत्री, अधिशासी अभियंता विद्युत बोर्ड अजय चौधरी, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग के.एल. चौधरी, अधिशासी अभियंता जल शक्ति विभाग अरशद अहमद, डी.एफ.ओ. वन विभाग कुनाल अंग्रिश, खण्ड चिकित्सा अधिकारी राजपुरा ड़ॉ. अजय देओल सहित विभिन्न अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

3- ऊर्जा मंत्री 25-26 मार्च को होंगें पांवटा विधानसभा के प्रवास पर। 

हिमाचल प्रदेश सरकार के बहुउद्देशीय परियोजनाएं एवं ऊर्जा मंत्री, सुख राम चौधरी 25 व 26 मार्च 2022 को जिला सिरमौर के पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र के प्रवास पर होगे। इस दौरान ऊर्जा मंत्री क्षेत्र में विभिन्न योजनाओं का उद्धघाटन करेंगे तथा जन शिकायतें सुनेंगे। यह जानकारी सरकारी प्रवक्ता ने देते हुए बताया कि ऊर्जा मंत्री 25 मार्च को पूर्वाह्न 11.00 बजे जीजीएसएसएस पांवटा साहिब में 25 किलोवाट के ग्रिड कनेक्टेड रूफ टॉप सोलर पावर प्लांट का उद्घाटन करेंगे तथा पूर्वाह्न 11.30 बजे जीपीएस

पांवटा साहिब में ज्ञानोदय कार्यक्रम के तहत स्मार्ट क्लासेस का उद्घाटन करेंगे। इसके पश्चात ऊर्जा मंत्री दोपहर 12.00 बजे जीजीएसएसएस पांवटा साहिब में समुदाय के सदस्यों, एसएमसी सदस्यों और शिक्षा ब्लॉक, पांवटा साहिब के स्कूल प्रमुखों को संबोधित करेंगे तथा जन शिकायतें सुनेंगे। उन्होंने बताया कि 26 मार्च को पूर्वाह्न 11.00 बजे ऊर्जा मंत्री ग्राम पंचायत नघेता में जन शिकायतें सुनेंगे तथा दोपहर 1.00 बजे ग्राम पंचायत बानौर में जन शिकायतें सुनेंगे। इसके उपरांत ऊर्जा मंत्री अपराह्न 2.00 बजे जीपीएस घुटनपुर, ग्राम पंचायत पातलियों के लिए अतिरिक्त भवन का लोकार्पण करेंगे और जन शिकायतें सुनेंगे।

4- कल 12 से 14 आयु वर्ग के लिए इन 08 स्थानों पर कॉविड -19 टीकाकरण।

खण्ड चिकित्सा अधिकारी राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड ड़ॉ. अजय देओल ने जानकारी देते हुए बताया कि राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड में 12 से 14 आयु वर्ग के लिए भी 25 मार्च 2022 को 08 स्थानों पर कॉविड -19  टीकाकरण आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 25 मार्च 2022 को  राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड के राजकीय उच्च विद्यालय बरथल मढ़, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कठवार, एच पी एस सूरजपुर, राजकीय उच्च विद्यालय रामपुर बान, एस एस पी एस क्यारदा, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय

माजरा, एस पी एस शामपुर, मोबाइल टीम पांवटा साहिब में कॉविड -19 से बचाव हेतु वैक्सीन लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि 12 से 14 वर्ष की आयु के सभी क्षेत्रवासी तथा बाहर से आए प्रवासी यहाँ टीका लगवा सकते हैं। ड़ॉ. अजय देओल ने कहा कि टीका लगवाने के लिए आधार कार्ड या अन्य कोई भी फोटोयुक्त पहचान पत्र जिसमें आयु दर्शाई गई हो अपने साथ ज़रुर लाएं।

5- पांवटा के स्वयंसेवियों का अनुराग ठाकुर के साथ  साक्षात्कार।

पांवटा साहिब के राजकीय महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में हिमाचल प्रदेश के एनएसएस स्वयंसेवियों के साथ  देश के मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर (युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय) के साथ ऑनलाइन माध्यम से साक्षात्कार किया। बुधवार को आयोजित इस कार्यक्रम में मंत्री अनुराग ठाकुर ने शहीदी दिवस के उपलक्ष में हिमाचल प्रदेश की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवकों को शहीदी दिवस में दिए गए युवाओं के बलिदान के बारे में बताया और स्वयंसेवीयो को भी अपने जीवन के लक्ष्य को पहचानने के बारे में बताया। उसके पश्चात महाविद्यालय में एनएसएस इकाई द्वारा शहीदी दिवस के उपलक्ष्य पर एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें  मुख्य अतिथि के रुप में महाविद्यालय के प्राचार्या डॉ वीना राठौर ने शिरकत की। सर्वप्रथम शहीदी दिवस के अवसर पर दो मिनट का मौन धारण करने के पश्चात प्राचार्या, प्राध्यापको एवम स्वंयसेवकों द्वारा शहीद भगतसिंह, राजगुरु, सुखदेव  को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। प्राचार्या डॉ वीना राठौर ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज के दिन शहीद भगतसिंह, राजगुरु, सुखदेव ने देश हित में अपनी जान न्योछावर कर दी थी। ये तीनों ही युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत रहेंगे।

उन्होंने कहा कि इन तीनो शहीदों ने देश के लिए जान दी और इनसे प्रेरित युवा देश के लिए जीता है। उन्होंने आगे कहा कि स्वयंसेवकों को अपना लक्ष्य स्पष्ट करते हुए सौहार्दपूर्ण तथा सकारात्मक मानसिकता के साथ समाज में निःस्वार्थ भाव से कार्य करते रहना चाहिए और समाज को आगे ले जाने के लिए हमेशा प्रयासरत रहना चाहिए। कार्यक्रम में स्वंयसेवी रिया वर्मा ने मंच संचालन किया। शशिबाला, आशिक ने शहीदी दिवस पर अपने विचार प्रस्तुत किये। प्रदीप ने देशभक्ति गीत गाया तथा अमित तिवारी ने देश भक्ति से ओतप्रोत एक कविता को सुरमय अंदाज़ में सुनाया। प्रो दिपाली शर्मा और प्रो पुष्पा ने भी विद्यार्थियों को देशप्रेमी बनने का आह्वान किया जिससे भारत देश ऊर्जामय एवम गौरवान्वित बना रहेगा। कार्यक्रम अधिकारी प्रो रीना चौहान ने मुख्यातिथि एवम अन्य प्राध्यापकों का आभार व्यक्त किया। तत्पश्चात सभी स्वयंसेवकों ने मिलकर एनएसएस वाटिका की साफ सफाई की, उसमें लगी झाड़ियों को काटा तथा पौधों की कांट छाँट की। इस अवसर पर प्राचार्या डॉ वीना राठौर, कार्यक्रम अधिकारी प्रो. रीना चौहान एवम स्वंयसेवियों के साथ साथ प्रो. दिपाली शर्मा एवम प्रो. पुष्पा ने भी मौजूद रहकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

6- रोनहाट में गूंजेंगे माता रानी के जयकारे।

मंदिर कमेटी रोनहाट और समस्त लाधी महल क्षेत्र की तरफ से शिलाई क्षेत्र के रोनहाट में चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर मां भगवती के विशाल जागरण का आयोजन किया जा रहा है। इस चैत्र नवरात्रि धार्मिक मेले का आयोजन लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह रोनहाट के परिसर में किया जाएगा। मंदिर कमेटी के सदस्य पंकज शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस आयोजन में

कौशिक जागरण मंडल के कलाकार हरीश कौशिक, रेखा शर्मा, निपुण सारंग, रजनी सरगम और गौरव आदि मशहूर भजन गायकों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति और विभिन्न झांकियों का प्रदर्शन किया जाएगा। यह जागरण दुर्गा अष्टमी 9 अप्रैल की रात को होगा। तथा 10 अप्रैल को रामनवमी पर विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने क्षेत्र के लोगों से इस आयोजन में बढ़ चढ़कर सहयोग देने और भाग लेने का आह्वान किया है। 

7- हिमाचल की सामाजिक कार्यकर्ता विजयश्री राज्य रत्न से सम्मानित।

सामाजिक कार्यों में उत्कृष्ट योगदान देने हेतु हिमाचल प्रदेश की सामाजिक कार्यकर्ता विजय श्री गौतम सम्मानित किया गया है। केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री रामदास अठावले ने उन्हें सम्मान से नवाजा। विजय श्री

को हिमाचल राज्य रत्न से अलंकृत किया गया है। इस मौके पर केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि समाज सेवा के क्षेत्र में बेटियों की भूमिका निसंदेह सराहनीय और प्रेरणादायी है। पहाड़ी राज्य की सराहना करते हुए कहा कि प्रदेश की बेटियां आज देश में आवाज बुलंद कर रही हैं।

8- शिमला के व्यक्ति से सिरमौर में पकड़ी चरस।

जिला सिरमौर के एक व्यक्ति से सिरमौर में पुलिस ने चरस बरामद की है। एसआईयू टीम सिरमौर जब गश्त व पैट्रोलिंग करते हुए संगडाह-हरिपुरधार के इलाके में घूम रही थी तो टीम को एक गुप्त सूचना मिली जिस पर टीम ने कुपवि-हरिपुरधार मार्ग में गांव दिउड़ी के नज़दीक सड़क पर एक राह चलते

व्यक्ति को रोका व उसकी तलाशी ली। इस व्यक्ति के हाथ में एक कैरी बैग था जिसे चेक करने पर उस में से 941 ग्राम चरस/सुल्फा बरामद हुई। उक्त व्यक्ति गांव चभांह पो0 ओ0 कुलग तह0 कुपवी जिला शिमला का रहने वाला है जिसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 के तहत संगडाह थाने की हरिपुरधार चौकी में मुकदमा दर्ज किया गया है व मुकदमे की तफ्तीश जारी है। एसपी सिरमौर ओमापति जम्वाल ने मामले की पुष्टि की है। 

9- पांवटा- महिला पंचायत सचिव को विजिलेंस ने पकड़ा रिश्वत लेते।

जिला सिरमौर के पांवटा साहिब के कोटड़ी ब्यास में महिला पंचायत सचिव को विजिलेंस की टीम ने रिश्वत लेते हुए पकड़ा है। विजिलेंस ने यह कार्रवाई एक ठेकेदार की शिकायत पर की है। पंचायत सचिव से 16000 रुपये बरामद किये गये जो विजिलेंस ने शिकायतकर्ता को सचिव को देने के लिए दिये थे। टीम ने मामले में आगामी कारवाई शुरू कर दी है। मिली जानकारी के मुताबिक एक ठेकेदार के द्वारा विजलेंस को शिकायत की गई थी कि उनके द्वारा किये गये काम के 53000 के बिल पास करने की एवज में पंचायत सचिव के द्वारा उनसे रिश्वत मांगी गई थी। जिसके बाद विजलेंस के इंस्पेक्टर मोती सिंह व उनकी टीम एसआई परमजीत, एसआई हरिदास, एचएचसी खालिद महोम्मद, जुगल किशोर, नवीन, प्रमाण सिंह, महिला आरक्षी साक्षी मौके पर पहुंचे व कारवाई करते हुए उपरोक्त सचिव रीता गुप्ता को 16000 रूपये के साथ रंगे हाथों पकड़ा। मामले की पुष्टि करते हुए इंस्पेक्टर विजलेंस मोती सिंह ने बताया कि ठेकेदार की शिकायत पर पंचायत सचिव को 16000 रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। जिसे कल कोर्ट में पेश किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस दौरान दो लोगों की मौके पर गवाही भी ली गई है।


(हिमाचल)

1- सडकों के रख-रखाव की नियमित निगरानी करें अधिकारी, लापरवाही नही होगी बर्दाश्त: सीएम

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की अध्यक्षता में गुरूवार को शिमला से लोक निर्माण विभाग की बैठक वर्चुअल माध्यम से आयोजित की गई। बैठक में उन्होंने सड़कों की स्थिति पर चिन्ता व्यक्त करते हुए अधिकारियों विशेषकर मुख्य अभियन्ताओं तथा अधीक्षण अभियन्ताओं को नियमित रूप से फील्ड का दौरा कर प्रदेश की सड़कों के रख-रखाव की प्रगति की समीक्षा के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्य अभियन्ता अपने जोन में हो रहे सड़कों के रख-रखाव की प्रगति की निरंतर निगरानी कर उच्च अधिकारियों को समय-समय पर इस सम्बन्ध में सूचित करते रहें। उन्होंने कहा कि सड़कों को पक्का करने के कार्यों की निविदाओं में किसी भी प्रकार के विलम्ब को गम्भीरता से लिया जाएगा तथा इसके दोषी अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि सड़कों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए, जिससे यात्रियों को असुविधा न हो। जय राम ठाकुर ने सड़कों को प्रदेश की जीवन रेखाओं की संज्ञा देते हुए कहा कि पहाड़ी भौगोलिक परिस्थितियों के कारण प्रदेश में आवागमन के सीमित साधन हैं, जिसके दृष्टिगत प्रदेश सरकार सड़क निर्माण तथा इसके रख-रखाव पर विशेष ध्यान दे रही है। उन्होंने विभाग के अधिकारियों को समय-समय पर नवीनीकरण, पैचवर्क और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, नाबार्ड और अन्य सड़कों की टारिंग करके सड़कों की स्थिति में सुधार के लिए गम्भीर प्रयास करने के निर्देश दिए ताकि लोगों को सुविधा मिल सकें। मुख्यमंत्री ने कहा कि लोक निर्माण विभाग ने राज्य और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की सड़कों के लिए निर्धारित लक्ष्यों में से वार्षिक रख-रखाव योजना 2021-22 के अन्तर्गत 75 प्रतिशत लक्ष्य को हासिल कर लिया है, जिस पर 228 करोड़ रुपये खर्च कर 1798 किलोमीटर सड़कों पर कार्य किया गया है। उन्होंने कहा कि राज्य और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़कों के रख-

रखाव और अन्य संबंद्ध गतिविधियों के लिए वार्षिक रख-रखाव योजना 2022-23 के अन्तर्गत 1950.59 किलोमीटर सड़कों का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जय राम ठाकुर ने कहा कि बिटुमिन गतिविधियों के लिए राज्य में 131 संयंत्र हैं, जिनमें से 63 संयंत्रों ने कार्य करना शुरू कर दिया है। उन्होंने अधिकारियों को शेष संयंत्रों को शीघ्र अति शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिए ताकि लोगों को यात्रा के दौरान किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो। प्रधान सचिव लोक निर्माण सुभासीष पंडा ने मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए उन्हें आश्वस्त किया कि निर्धारित समयावधि में लक्ष्य प्राप्त करने के प्रयास किये जायेंगे। बैठक में मुख्यमंत्री के साथ मुख्य सचिव राम सुभग सिंह व अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे जबकि विभाग के मुख्य अभियंता, अधीक्षण अभियंता और कार्यकारी अभियंताओं ने वर्चुअल माध्यम से अपने-अपने स्थान से बैठक में भाग लिया।

2- कन्दरौड़ी हिमाचल के फार्मास्यूटिकल हब के रूप में चिन्हितः मुख्यमंत्री

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा कि कांगड़ा जिला के कन्दरौड़ी औद्योगिक क्षेत्र को हिमाचल प्रदेश के अगले फार्मास्यूटिकल हब के रूप में चिन्हित किया गया है और इस औद्योगिक क्षेत्र में निवेश के लिए अनेक फार्मास्यूटिकल व न्यूट्रास्यूटिकल इकाइयों ने अपनी रूची दिखाई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कन्दरौड़ी औद्योगिक क्षेत्र पंजाब और हिमाचल की सीमा पर स्थित है तथा यहां सड़क, रेल और हवाई सम्पर्क की बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार कांगड़ा क्षेत्र में औद्योगिक गतिविधियों को बढ़ावा देने पर विशेष बल दे रही है। उन्होंने कहा कि कन्दरौड़ी में न्यूट्रास्यूटिकल इकाई स्थापित करने के लिए मेफ्रो ऑरगेनिक लिमिटेड ने आज 100 करोड़ रुपये के निवेश सम्बन्धी समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित किया है, जिसके माध्यम से 200 व्यक्तियों के लिए रोजगार के अवसर सृजित होंगे। उन्होंने कहा कि इससे पूर्व, कन्दरौड़ी औद्योगिक क्षेत्र में

70 करोड़ रुपये के निवेश वाले ग्रीन फील्ड प्रोजेक्ट ऑफ न्यूट्रास्यूटिकलज को स्थापित करने के लिए समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित किया गया है, जिससे 300 व्यक्तियों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। उन्होंने कहा कि इसे मिलाकर क्षेत्र में लगभग 170 करोड़ के निवेश और 500 व्यक्तियों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। मुख्यमंत्री ने निवेशकों को राज्य सरकार द्वारा हर सम्भव सुविधा प्रदान करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य और विशेषकर कांगड़ा क्षेत्र में औद्योगिक विकास पर विशेष बल दे रही है। राज्य उद्योग विभाग को इन्वेस्टमेंट आऊटरीच प्रोग्राम के तहत क्षेत्र में और अधिक निवेश आकर्षित करने के लिए निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि औद्योगिक विकास से न केवल क्षेत्र की आर्थिकी सुदृढ़ होगी, बल्कि इससे स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे। निदेशक उद्योग राकेश कुमार प्रजापति ने राज्य सरकार की ओर से समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए।

3- हिमाचल सरकार का 25वां जनमंच तीन अप्रैल को।

हिमाचल प्रदेश सरकार का अगला जनमंच तीन अप्रैल को होने जा रहा है। जयराम सरकार का यह 25वां जनमंच होगा। सरकार की ओर से विधानसभा अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित सभी मंत्रियों की ड्यूटियां तय कर दी गई हैं। जारी सूची के मुताबिक विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार जिला हमीरपुर के सुजानपुर, विस उपाध्यक्ष हंसराज लाहौल-स्पीति जिले के काजा, जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह शिमला, शहरी विकास मंत्री बिलासपुर, सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री ऊना, तकनीकी शिक्षा मंत्री रामलाल मारकंडा जिला कुल्लू के भोरंज, पंचायतीराज मंत्री वीरेंद्र कंवर जिला कांगड़ा के इंदौरा, परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह जिला मंडी के जोगिंद्रनगर, स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल जिला चंबा के डल्हौजी, ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी जिला किन्नौर के कल्पा, वन मंत्री राकेश पठानिया जिला सोलन के अर्की और खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग जिला सिरमौर के नाहन में जनमंच के माध्यम से लोगों की समस्याएं सुनेंगे। इससे पहले हिमाचल में 21 जनवरी, 2022 को जनमंच हुआ था। जिला किन्नौर और लाहौल-स्पीति को छोड़कर अन्य 10 जिलों में लोगों की समस्याएं सुनी गई थीं। 

4- आप की हवा- अब कांग्रेस प्रदेश सचिव सहित इन्होंने ज्वायन की पार्टी।

हिमाचल प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र आम आदमी पार्टी संगठन को मजबूती देने में लगी हुई है। प्रदेश में आप का कुनबा बड़ा होता दिख रहा है। इसी कड़ी में गुरुवार को कांग्रेस के प्रदेश सचिव करुण शर्मा सहित दर्जन भर पदाधिकारीयों व जन प्रतिनिधियों ने आम आदमी पार्टी का दामन थामा। दिन प्रतिदिन आम आदमी पार्टी में लोगों के जाने के सिलसिले से प्रतीत हो रहा है कि पंजाब की हवा हिमाचल की ओर रूख करने लगी है। गत दिनों ही युवा कांग्रेस हिमाचल प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष मनीष ठाकुर अपने समर्थकों के साथ आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर चुके हैं।
करुण शर्मा हिमाचल के पालमपुर विधानसभा क्षेत्र से नामचीन चेहरा हैं।  प्रदेश प्रभारी रत्नेश गुप्ता ने गर्मजोशी से दिल्ली विधानसभा में आम आदमी पार्टी में उन्हें शामिल कराया। करुण शर्मा ग्राम पंचायत सिद्धपुर सरकारी से प्रधान रह चुके हैं जो कि पालमपुर विधानसभा का एक बड़ा हिस्सा है। वे

1995 से 2021 तक लगातार प्रधान के पद पर रहे हैं। प्रभारी रत्नेश गुप्ता के मुताबिक करुण शर्मा के साथ आने से हिमाचल प्रदेश में आम आदमी पार्टी को फायदा मिलेगा। करुण शर्मा पहली बार 2008 में ब्लाक कांग्रेस कमेटी पालमपुर के मनोनीत अध्यक्ष बने थे। 2014 में संगठनात्मक जिला पालमपुर का पहली बार जिलाध्यक्ष का पद संभाला। इसके अतिरिक्त नालागढ़ विधानसभा से मौजूदा जिला परिषद सरबजीत कौर, गगरेट विधानसभा से मौजूदा जिला परिषद रजनी बाला, दून विधानसभा से डाक्टर अंशु शर्मा व दून विधानसभा के गांव मलकुमाजरा से पूर्व ऊप प्रधान गुरदयाल सिंह और डॉक्टर अरुण कुमार ने आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के कैबिनेट मंत्री सत्येंद्र जैन की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। 

5- तीसरी की छात्रा को आठवीं कक्षा में बैठने की अनुमति जानियें क्यों...

हिमाचल प्रदेश की एक बच्ची तीसरी कक्षा में पढ़ती है लेकिन उसे अब सीधे आठवीं कक्षा में प्रवेश लेने की अनुमति मिल गई है। मामला अनोखा जरूर है लेकिन अब बच्ची को आठवीं कक्षा में दाखिले को हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय की अनुमति मिल गई है। दरअसल, हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने एक विशेष मामले में पालमपुर की कक्षा तीन की छात्रा काशवी को आठवीं कक्षा में बैठने की अनुमति दे दी है। मुख्य न्यायाधीश मोहम्मद रफीक और न्यायमूर्ति ज्योत्सना रेवाल दुआ की खंडपीठ ने काशवी के पिता संतोष कुमार की ओर से दायर याचिका पर यह आदेश पारित किया। कोर्ट ने आदेश दिया कि यदि काशवी स्कूल में कक्षा आठ में छात्रा के रूप में अनंतिम (अस्थायी) प्रवेश लेती है तो उसकी समग्र प्रगति की निगरानी संबंधित स्कूल अधिकारियों की ओर से नियमित आधार पर की जाएगी। काशवी की हर क्षेत्र में प्रगति के बारे में रिपोर्ट भी कोर्ट में दाखिल करने का निर्देश दिया गया है। मामले पर आगामी सुनवाई 28 अप्रैल को होगी। याचिका में दिए तथ्यों के मुताबिक काशवी का जन्म 12 मार्च 2014 को हुआ है। वर्तमान में रेनबो पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल पालमपुर में तीसरी कक्षा में पढ़ रही हैं। काशवी एक असाधारण और बौद्धिक रूप से बेहतर बच्ची है। उसे गूगल गर्ल भी कहा जाता है। काशवी को 3 साल की उम्र से ही भारतीय राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों और पड़ोसी देशों की राजधानी, सौर मंडल और राष्ट्रीय ध्वज, महत्वपूर्ण दिनों, भारत के राष्ट्रीय उद्यानों, हिमाचल प्रदेश के जिलों, भारत में सबसे बड़े और सबसे लंबे समय तक का ज्ञान है। काशवी के सामान्य ज्ञान व अन्य विषयों के अनेकों वीडियो यू ट्यूब पर उपलब्ध हैं। कई लोगों की ओर से

देखा और पसंद किया जा रहा है। काशवी के पिता ने 16 अक्तूबर 2021 को जोनल अस्पताल धर्मशाला में उसका आईक्यू टेस्ट कराया। इसमें उसका आईक्यू 154 आंका गया था। उसकी जांच करने वाले डॉक्टर ने कहा कि वह असाधारण, बौद्धिक रूप से बहुत श्रेष्ठ व प्रतिभाशाली बच्ची है। काशवी के आईक्यू परीक्षा परिणाम के साथ उसके पिता ने राज्य के शिक्षा विभाग, हिमाचल प्रदेश के विभिन्न पदाधिकारियों को पत्र भेजकर उसे कक्षा आठ में दाखिला लेने, कक्षा आठ की परीक्षा में बैठने की अनुमति देने का अनुरोध किया। जब प्रतिवादियों की ओर से इस मामले में कुछ नहीं किया गया तो उन्होंने याचिका दायर कर प्रतिवादियों को निर्देश देने की मांग की। कोर्ट ने याचिका के रिकॉर्ड का अवलोकन करने पर पाया कि काशवी एक प्रतिभाशाली और बौद्धिक रूप से श्रेष्ठ बच्ची हो सकती है।

6- डॉ. सिकंदर कुमार निर्विरोध राज्यसभा सांसद चुने, मुख्यमंत्री ने दी बधाई।

डॉ. सिकंदर कुमार को सर्वसम्मति से हिमाचल प्रदेश से राज्यसभा सांसद चुन लिये गये है। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने डाॅ सिकंदर के सांसद चुने जाने पर

उन्हें बधाई दी है। मुख्यमंत्री ने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि डॉ. सिकंदर कुमार इस जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा, समर्पण के साथ निभायेंगे और प्रदेश से जुड़े मामलों को संसद के उच्च सदन में प्राथमिकता के आधार पर उठाएंगे।

7- मौसम अपडेट- बढ़ती गर्मी के बीच हिमाचल में बर्फबारी।

देश के निचले हिस्से के साथ साथ उत्तर भारत में भी इन दिनों गर्मी बढ़ती जा रही है। लेकिन इन सबके बीच हैरान कर देने वाली बात ये है कि बढ़ती गर्मी के बीच भी हिमाचल प्रदेश के पर्यटन स्थलों में वीरवार को हिमपात हुआ। विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल रोहतांग, शिंकुला व बारालाचा दर्रे में दो से चार इंच हिमपात हुआ। दरों सहित समस्त ऊंची चोटियों पर भी बर्फ के फाहे गिरे।

मौसम के करवट बदलते ही बुधवार से ऊंंचाई वाले क्षेत्रों में हल्का हिमपात हो रहा है। लंबे अरसे बाद मौसम बदला है जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है। हिमपात होने से दर्रों में बीआरओ (सीमा सड़क संगठन) की सड़क बहाली प्रभावित हुई है। पिछले साल भी मार्च के अंत में मौसम ने बीआरओ की दिक्कत बढ़ाई थी। पिछले साल बीआरओ ने 28 मार्च को लेह बहाल कर लिया था, लेकिन 30 मार्च से फिर शुरु हुए हिमपात के क्रम ने अप्रैल भर मार्ग बहाली प्रभावित की थी। दर्रों में इस बार भी मौसम के तेवर पिछले साल जैसे दिखने लगे हैं।

सूचना एवं जन संपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-