Sirmour Crime News: अवैध शराब के खिलाफ पुलिस का चौका ddnewsportal.com
Sirmour Crime News: अवैध शराब के खिलाफ पुलिस का चौका
एक सप्ताह में चौथी बड़ी खेप बरामद, इस बार पकड़ी 31 पेटियां दारू की...
पाँवटा साहिब पुलिस और एसआइयु की अवैध शराब पर सर्जिकल स्ट्राइक जारी है। अब पुलिस ने शराब मामले में एक सप्ताह में ही चौका मारा है। इस बार फिर बड़ी खेप बरामद हुई है। डीएसपी रमाकान्त ठाकुर की अगुवाई में पुलिस ने अवैध शराब माफिया पर शिकंजा कसा हुआ है। पिछले एक सप्ताह में
हरिपुरखोल रोड़ पर, किलौड़ और तारूवाला के पास पुलिस ने तीन बड़ी खेप में अवैध शराब पकड़ी थी। अब फिर एक मामला सामने आया है। इस बार कोलर में स्कार्पियो गाड़ी से 31 पेटी शराब और बीयर बरामद हुई है।
HC राकेश कुमार SIU नाहन जिला सिरमौर कि यह गश्त पर आबकारी व मादक पदार्थ अधिनियम के बतरफ शम्भुवाला, कोलर, धौलाकुआं इत्यादि का था तो मुखबर खास से सूचना मिली कि शराब तसकर रणवीर सिंह उर्फ राणी निवासी गांव/ डा0 कोलर, त0 पांवटा साहिब ने अपनी किराये पर स्कार्पियो गाडी रखी है। जिसमे बाहरी राज्य की शराब अवैध रुप से रखी है तथा गाड़ी को अपने पुशतैनी मकान के साथ बनी गोशाला के साथ
खड़ी की है। जिस पर यह मौका पंहुचा जहा पर उपरोक्त गाड़ी खड़ी पाई गयी व गाड़ी कि तलाशी ली गयी। दौराने तलाशी गाड़ी के अंदर से 21 पेटिया अंग्रेजी शराब (252 बोतले ) व 10 पेटी बीयर (120 बोतले ) for sale in Haryana बरामद की गई। अभियोग की तफ्तीश ASI राजेश कुमार I/O थाना माजरा द्वारा अमल मे लायी जा रही है। डीएसपी रमाकान्त ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है।